मोड़क की प्रतिभाएं करेंगी राज्य स्तर पर कोटा संभाग का प्रतिनिधित्व राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में मोड़क क्षेत्र की प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे कोटा संभाग को गौरवान्वित किया है। लोक कला की विभिन्न विधाओं में मोड़क के युवा कलाकारों ने अपनी साधना, मेहनत और सांस्कृतिक समर्पण का प्रभावशाली परिचय दिया। एकल लोक गायन में मोहित मेहता, खड़ताल वादन में शीतल मेहता, भपंग वादन में मानसिंह मेहता तथा एकल लोक नृत्य में रितिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल मोड़क बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। संभाग स्तर पर चयनित ये प्रतिभाएं अब राज्य स्तर पर कोटा संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी लोक कला और सांस्कृतिक विरासत का जादू बिखेरेंगी। यह सफलता युवा कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत है और लोक कलाओं के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला रहे, जिन्होंने विजेता प्रतिभाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।
मोड़क की प्रतिभाएं करेंगी राज्य स्तर पर कोटा संभाग का प्रतिनिधित्व राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में मोड़क क्षेत्र की प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे कोटा संभाग को गौरवान्वित किया है। लोक कला की विभिन्न विधाओं में मोड़क के युवा कलाकारों ने अपनी साधना, मेहनत और सांस्कृतिक समर्पण का प्रभावशाली परिचय दिया। एकल लोक गायन में मोहित मेहता, खड़ताल वादन में शीतल मेहता, भपंग वादन में मानसिंह मेहता तथा एकल लोक नृत्य में रितिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल मोड़क बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। संभाग स्तर पर चयनित ये प्रतिभाएं अब राज्य स्तर पर कोटा संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी लोक कला और सांस्कृतिक विरासत का जादू बिखेरेंगी। यह सफलता युवा कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत है और लोक कलाओं के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला रहे, जिन्होंने विजेता प्रतिभाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।
- Topper वाला दिमाग ऐसे काम करता है 🧠🔥 Exam में भूल जाते हो? Problem पढ़ाई नहीं, तरीका है! #forget #love #inktober #life #forgive #live #quotes #dont #art #to #never #you #your #change #remember #instagram #photography #happy #work #me #follow #forgiveness #instagood #day #changeyourmindset #drawing #keep #motivation #just #reveals1
- अच्छी व्यापारियों को हुई इनकम अच्छी हुए आवक किसने किसानों को भी हुआ अच्छा मुनाफा1
- Post by सियाराम पप्पू मीणा1
- कभी आपने महसूस किया है कि बिना कुछ बोले ही किसी कमरे में घुसते ही मन बेचैन हो जाता है? विशेषज्ञों के अनुसार यह कोई भ्रम नहीं, बल्कि शरीर की प्राकृतिक प्रतिक्रिया है। सामने वाले की नकारात्मक या सकारात्मक ऊर्जा सीधे हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है। यही वजह है कि कुछ लोगों से मिलकर हम थक जाते हैं, जबकि कुछ के पास रहकर खुद को हल्का और प्रेरित महसूस करते हैं। #EnergyVibes #MindScience #MentalHealth #PositivePeople #EnergyDrain #LifeFacts #SelfGrowth #GoodVibesOnly1
- विरासत बैठक सीरीज के अंतर्गत गवर्नमेंट कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देश की ख्याति प्राप्त भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ. राम वैद्यनाथन ने अपनी सशक्त, भावपूर्ण और शास्त्रीय प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। आज ग्रेटर प्रेस क्लब के चेयरपर्सन वरिष्ठ पत्रकार सुनील माथुर जी का जन्मदिन है। उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से ताता लगा हुआ है। सैकड़ो वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकार राजनेता समाजसेवी डॉक्टर इंजीनियर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन के तोहफे में राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ और पब्लिक एप का विशेष बुलेटिन भेंट किया है।1
- Post by Lovekush meena ji1
- #protest कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कोटा शहर की तरफ से मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने के विरोध में बिहार के सीएम नीतिश कुमार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया...1