Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ankit Raikwar
More news from Damoh and nearby areas
- https://youtu.be/9slbnEpTuxs?si=mgCiy73z7CaCFuPM पूरा वीडियो यूट्यूब चैनल पर... 1 से 3 लाख रुपए तक की यह फसल प्रति एकड़ में निकलती है।1
- अनुभूति कार्यक्रम मे छात्रों ने जंगल की सैर और वन की सुरक्षा का कर्तव्य निभाएंगे कुम्हारी - वन विभाग के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन सलैया वन चौकी मे हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने जंगल में 5 किलोमीटर तक पेड़ पौधे जंगली जानवर पेड़ों की प्रजाति आदि से जुड़ी हुई जानकारी वन विभाग की टीम के द्वारा उन्हें बताई गई वन हमारे लिए जीवन देने वाले मानव सभ्यता में वन की अहम भूमिका है | वन से ही पर्यावरण वर्षा निर्भर होती है वनों की सुरक्षा का दायित्व हमारा मुख्य उद्देश्य होता है अधिक से अधिक हम पौधे लगाए और उनकी देखभाल करे ताकि पर्यावरण का संतुलन सही रहे अनुभूति कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर बी एल रोहित रिटायर्ड शिक्षक जिन्हें 2013 में राष्ट्रपति, राज्यपाल, पुरस्कार दोनों से सम्मानित जिन्होंने छात्र-छात्राओं को वन सभ्यता से जुड़ी जानकारी और वातावरण को दूषित करने में प्लास्टिक की अहम भूमिका होती है जो 400 वर्षों तक जीवित रहती है जो हमारी मिट्टी को भी दूषित करती है उसका उपयोग हम बिल्कुल भी ना करें1
- ⚠️ जबलपुर में स्वास्थ्य से खिलवाड़! विजयनगर में नकली पानी पाउच फैक्ट्री पकड़ी गई . विजयनगर, जबलपुर में प्रशासन ने एक ऐसी फैक्ट्री पर कार्रवाई की है जो बिना लाइसेंस और बिना फिल्टर सीधे बोरिंग का पानी पाउच में भरकर लोगों को बेच रही थी। . 🏭 कार्रवाई किस पर हुई? ➡️ विजयनगर स्थित पंकज ट्रेडिंग कंपनी . 🔎 छापे में क्या-क्या सामने आया? ❌ तय मानक 120 माइक्रोन की जगह ➡️ सिर्फ 65 माइक्रोन के पाउच ❌ बिना RO/फिल्टर प्रक्रिया ➡️ सीधा बोरिंग का पानी पैक ❌ स्वास्थ्य नियमों का खुला उल्लंघन . 🚨 प्रशासन की कार्रवाई 📦 करीब 500 पानी पाउच जब्त 💰 ₹1 लाख का त्वरित जुर्माना 🔒 पाउच पैकिंग मशीन सील . 👮♂️ अधिकारियों ने स्पष्ट किया— जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर जबलपुर में किसी भी कीमत पर ढील नहीं दी जाएगी। . 📍 विजयनगर, जबलपुर 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News . 👉 सच के साथ खड़ी खबरों के लिए Follow करें: @SachTakPatrikaNews Follow करें: @deepak_vishwakarma_891
- 📍जबलपुर। जबलपुर के विजयनगर क्षेत्र में नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से संचालित पानी पाउच निर्माण इकाई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जनस्वास्थ्य से जुड़े गंभीर उल्लंघन का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पंकज ट्रेडिंग कंपनी नामक फर्म द्वारा बिना किसी वैध मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस के पानी पाउच बनाए जाने की पुष्टि हुई। . ↪️ बिना लाइसेंस चल रहा था प्लांट . जांच में सामने आया कि संबंधित इकाई के पास पानी पाउच निर्माण का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। इसके बावजूद लंबे समय से पानी पाउच का उत्पादन कर उसे बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा है। . ↪️ तय मानकों की अनदेखी . नायब तहसीलदार रमेश कुमार कोष्टी ने बताया कि नियमों के अनुसार पानी पाउच की मोटाई कम से कम 120 माइक्रोन होनी चाहिए, जबकि पंकज ट्रेडिंग कंपनी में केवल 65 माइक्रोन मोटाई वाले पाउच बनाए जा रहे थे। इससे पाउच की गुणवत्ता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। . ↪️ बिना फिल्टर सीधे बोरिंग का पानी . सबसे गंभीर बात यह सामने आई कि पाउच में भरा जा रहा पानी किसी भी प्रकार की फिल्टर या शुद्धिकरण प्रक्रिया से नहीं गुजर रहा था। पानी सीधे बोरिंग से लिया जा रहा था, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। इस तरह का पानी बीमारियों का कारण बन सकता है। . ↪️ 500 पाउच जब्त, ₹1 लाख का जुर्माना . कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम ने मौके से लगभग 500 पानी पाउच जब्त किए, ₹1 लाख का स्पॉट फाइन लगाया और पानी पाउच पैकिंग मशीन को तत्काल सील कर दिया। इसके साथ ही फैक्ट्री का संचालन पूरी तरह बंद करा दिया गया। . ↪️ आगे भी जारी रहेगी सख्ती . प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जबलपुर में जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस, बिना मानक और असुरक्षित तरीके से खाद्य एवं पेय पदार्थ तैयार करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। . स्थान: विजयनगर, जबलपुर रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा स्रोत: Sach Tak Patrika News1
- Post by RAJENDRA SINGH1
- एक छोटी सी पहल समाजसेवियों का मनोबल बढ़ा देती है मुक्ति धाम समिति1
- सिविल अस्पताल हटा में बहिन को उपचार के लिए लाए भाई ने डॉक्टर के साथ की अभद्रता1
- अनुभूति कार्यक्रम मे छात्रों ने जंगल की सैर और वन की सुरक्षा का कर्तव्य निभाएंगे कुम्हारी - वन विभाग के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन सलैया वन चौकी मे हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने जंगल में 5 किलोमीटर तक पेड़ पौधे जंगली जानवर पेड़ों की प्रजाति आदि से जुड़ी हुई जानकारी वन विभाग की टीम के द्वारा उन्हें बताई गई वन हमारे लिए जीवन देने वाले मानव सभ्यता में वन की अहम भूमिका है | वन से ही पर्यावरण वर्षा निर्भर होती है वनों की सुरक्षा का दायित्व हमारा मुख्य उद्देश्य होता है अधिक से अधिक हम पौधे लगाए और उनकी देखभाल करे ताकि पर्यावरण का संतुलन सही रहे अनुभूति कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर बी एल रोहित रिटायर्ड शिक्षक जिन्हें 2013 में राष्ट्रपति, राज्यपाल, पुरस्कार दोनों से सम्मानित जिन्होंने छात्र-छात्राओं को वन सभ्यता से जुड़ी जानकारी और वातावरण को दूषित करने में प्लास्टिक की अहम भूमिका होती है जो 400 वर्षों तक जीवित रहती है जो हमारी मिट्टी को भी दूषित करती है उसका उपयोग हम बिल्कुल भी ना करें अनुभूति कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय छात्र जिन्होंने अपने स्थान पाया उन्हें पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र दिया गया कार्यक्रम में रेंजर अखिलेश चौरसिया डिप्टी रेंजर मुकेश पाराशर, जगदीश समदड़िया, अब्दुल सईद बलवंत सिंह, रसीद कुरैशी, वनपाल दुर्गेशअहिरवारआदि स्टॉफ वही विद्यालय प्रबंधन से प्रभारी प्राचार्य हरिशंकर लोधी भरत सिंह अमित जैन, राकेश झरिया,सपना ताम्रकार,मीना जैन, लोकेन्द्र सीग आदि की उपस्थिति रही अनुभूति कार्यक्रम में 130 छात्र-छात्राओं ने भ्रमण किया और जंगल के प्रति हमारा क्या दायित्व है,क्या कर्तव्य है, संबंधित जानकारी सनी बड़ों से मिलने वाली औषधि जो हमारे लिए जीवनदायनी होती हैं उनका संरक्षण सुरक्षा करना मानव का मुख्य कर्तव्य है |1