167 वां निःशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न, 1235 मरीजों की आंखों की जांच कर 644 मोतियाबिंद योग्य मरीजों को किया चिन्हित छीपाबड़ौद - बारां छीपाबड़ौद में हर माह की भाँति भारत विकास परिषद के तत्वावधान में जिला अंधता निवारण समिति बांरा के निर्देशन में निशुल्क नैत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन आज रविवार को किया गया। स्वर्गीय कांति बाईं की पुण्य स्मृति भामाशाह जगदीश चंद कालोतिया ओर सुरेन्द्र कालोतिया के सहयोग से 167 वा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। भामाशाह द्वारा परिषद् की आराध्य भारत माता एवं पथ-प्रदर्शक स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र नागर,शाखा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार योगी, सचिव विकास सोनी, नेत्र शिविर प्रभारी नरेंद्र बाठला, रक्तदान प्रभारी अखिलेश गर्ग द्वारा भामाशाहों का स्वागत सम्मान किया गया । शिविर में सतगुरू संकल्प नैत्र चिकित्सालय आनंदपुर की विशिष्ट चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजो की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई एवं 644 मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाये गये मरीजों को चिन्हित कर सतगुरू संकल्प नैत्र चिकित्सालय आनंदपुर भेजा गया साथ ही सभी मरीजों को भोजन के पैकिट वितरित किए गये शिविर में मांगरोल,केलवाड़ा,शाहबाद,अकलेरा,अटरू,छबड़ा,मनोहरथाना,सांगोद,किशनगंज,झालावाड़,बारां, कोटा के मरीज नि:शुल्क जांच और ऑपरेशन करवा रहे है। इस शिविर में परिषद् के सदस्य लक्ष्मीकांत गौतम,रूपचंद शर्मा,पवन अहीर, विपिन दुदानी, नरेश मालव, भूपेंद्र सिरोहिया, धनराज सुमन, ओम जायसवाल,दीपक जैन,हरिओम अजमेरा,गजेंद्र गोयल, गिरिराज बंसल,आशीष बिंदल, नरेंद्र धाकड़ के साथ समाज सेवी भरतलाल बाठला, त्रिलोक खींची का भी सहयोग रहा ।
167 वां निःशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न, 1235 मरीजों की आंखों की जांच कर 644 मोतियाबिंद योग्य मरीजों को किया चिन्हित छीपाबड़ौद - बारां छीपाबड़ौद में हर माह की भाँति भारत विकास परिषद के तत्वावधान में जिला अंधता निवारण समिति बांरा के निर्देशन में निशुल्क नैत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन आज रविवार को किया गया। स्वर्गीय कांति बाईं की पुण्य स्मृति भामाशाह जगदीश चंद कालोतिया ओर सुरेन्द्र कालोतिया के सहयोग से 167 वा नेत्र शिविर का आयोजन
किया गया। भामाशाह द्वारा परिषद् की आराध्य भारत माता एवं पथ-प्रदर्शक स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र नागर,शाखा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार योगी, सचिव विकास सोनी, नेत्र शिविर प्रभारी नरेंद्र बाठला, रक्तदान प्रभारी अखिलेश गर्ग द्वारा भामाशाहों का स्वागत सम्मान किया गया । शिविर में सतगुरू संकल्प नैत्र चिकित्सालय आनंदपुर की विशिष्ट चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजो की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई एवं 644 मोतियाबिंद ऑपरेशन के
योग्य पाये गये मरीजों को चिन्हित कर सतगुरू संकल्प नैत्र चिकित्सालय आनंदपुर भेजा गया साथ ही सभी मरीजों को भोजन के पैकिट वितरित किए गये शिविर में मांगरोल,केलवाड़ा,शाहबाद,अकलेरा,अटरू,छबड़ा,मनोहरथाना,सांगोद,किशनगंज,झालावाड़,बारां, कोटा के मरीज नि:शुल्क जांच और ऑपरेशन करवा रहे है। इस शिविर में परिषद् के सदस्य लक्ष्मीकांत गौतम,रूपचंद शर्मा,पवन अहीर, विपिन दुदानी, नरेश मालव, भूपेंद्र सिरोहिया, धनराज सुमन, ओम जायसवाल,दीपक जैन,हरिओम अजमेरा,गजेंद्र गोयल, गिरिराज बंसल,आशीष बिंदल, नरेंद्र धाकड़ के साथ समाज सेवी भरतलाल बाठला, त्रिलोक खींची का भी सहयोग रहा ।
- Keşke bu kadar güzel olmasanız🥹♥️ #DilBar❤️🔥 #YağmurYüksel #BarışBaktaş❤️🔥 ❤️🔥 ❤️🔥❤️🔥❤️🔥 barisbaktas yagmryuksell1
- Günaydın Mutlu Hafta Sonları♥️ #DilBar❤️🔥 #YağmurYüksel #BarışBaktaş❤️🔥 ❤️🔥 ❤️🔥❤️🔥❤️🔥 barisbaktas yagmryuksell1
- बारां,कोतवाली तलावडा रोड़ पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार*1
- बारां, राजस्थान:आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सेवाएं दी जा रही हैं।1
- किशनगंज के कान की मंदिर1