Shuru
Apke Nagar Ki App…
नीरज सिलाई मशीन आखिर बात क्वालिटी की आपका विश्वास हमारी सफलता
News khurai ki shan
नीरज सिलाई मशीन आखिर बात क्वालिटी की आपका विश्वास हमारी सफलता
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- स्वर्गीय पंडित राकेश सीरोठिया स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट1
- नगर पालिका द्वारा किया गया विजय कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत3
- मंदिर वाली विवादित जमीन पर बनेगा पब्लिक ट्रस्ट। खबर, खिमलासा से बड़ी खबर। एसडीएम ने विवाद सुलझाया। मंदिर वाली विवादित जमीन पर बनेगा पब्लिक ट्रस्ट,। जिला सागर खुरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खिमलासा वार्ड नंबर 17,में सरकारी जमीन पर मंदिर निर्माण को लेकर दो पक्ष, कुशवाहा समाज और सर्व समाज आमने सामने बड़ते विवाद को देख प्रशासन हुआ सख्त। एसडीएम श्री मनोज चौरसिया खुरई ने दोनों पक्षों को समझा कर विवाद हल किया। एसडीएम का कहना है। कि मंदिर वाली विवादित जमीन पर बनेगा पवित्र ट्रस्ट सार्वजनिक रहेगी भूमि।, नही होगा किसी एक पक्ष का एकाधिकार। तीन घंटे रहा था चक्का जाम दोनों पक्षों ने किया था चक्का जाम पांच थानों की पुलिस ने संभाला था मोर्चा।4
- सागर में गल्ला व्यापारी के मुनीम से 14 लाख की लूट करने वाले फरार आरोपी आखिरकार नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार कर लिए गए। 70 से ज्यादा CCTV फुटेज, फोन लोकेशन और तीन राज्यों की ट्रैकिंग के बाद सागर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले में पूछताछ जारी है, जल्द और खुलासे संभव।1
- Post by User32131
- *||अपना घर आश्रम, विदिशा||* कल अपना घर आश्रम, विदिशा जाना हुआ। राजस्थान के भरतपुर से संचालित इस आश्रम की देशभर में 76 से अधिक शाखाएं हैं, जहाँ बेसहारा, बीमार और असहाय प्रभुजनों की निःशुल्क सेवा समर्पित भाव से की जाती है। विदिशा में आश्रम हेतु स्व. श्री राजेश जी डांगरा परिवार द्वारा विशाल भवन निःशुल्क प्रदान किया गया है। व्यवस्थाएं और सेवाभाव देखकर हृदय भावविभोर हो गया।...4
- यारों कै लिए,,,,1
- *ब्रेकिंग न्यूज़* *पत्रकार संदीप सिंह घोष* *मो. 7489514951* *ग्राम पंचायत बम्हौरीखुर्द में युवक की हैदराबाद में मिली संदिग्ध लाश, क्षेत्र में शोक की लहर* बम्हौरीखुर्द | ग्राम पंचायत बम्हौरीखुर्द के 'हैदराबाद' इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दोपहर ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव को संदिग्ध अवस्था में पड़ा देखा। देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। *क्या है पूरा मामला?* प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की शिनाख्त भारत (पिता: हरसींगा प्रजापति) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, भारत बीते कल (सोमवार) रात्रि करीब 8 बजे अपने घर से खेत की रखवाली करने के लिए निकला था। लेकिन जब वह दोपहर तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। इसी बीच हैदराबाद इलाके में शव मिलने की खबर ने परिवार के पैरों तले जमीन खिसका दी। *मौके पर मचा हड़कंप* जैसे ही ग्रामीणों ने शव देखा, तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों में गहरा आक्रोश और दुख देखा जा रहा है। 25 वर्षीय युवक की अचानक हुई इस मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। *ग्रामीणों का कहना है:* "भारत एक मिलनसार युवक था, वह कल रात घर से खेत जाने का कहकर निकला था। दोपहर उसकी लाश मिलना बेहद चौंकाने वाला और दुखद है।" जांच में जुटी पुलिस फिलहाल मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। *पुलिस का कहना है कि* पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि यह प्राकृतिक मौत है, या कोई दुर्घटना या फिर कोई गहरी साजिश। *ताजा अपडेट:* पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है। ग्रामीण और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।1