Shuru
Apke Nagar Ki App…
चकर नगर क्षेत्र दलीप नगर मढैयन
Shuru User, satendra kevat
चकर नगर क्षेत्र दलीप नगर मढैयन
More news from Etawah and nearby areas
- इटावा में डबल डेकर बसों की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश इटावा, 17 दिसम्बर 2025 – इटावा जिले में परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रही डबल डेकर बसों की मनमानी का खामियाजा रोजाना यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। टूरिस्ट परमिट का हवाला देकर दर्जनों बसें दिल्ली के लिए सवारियों से खचाखच भरी जाती हैं और रास्ते में यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि: - 🚌 बसें तादात से ज्यादा सवारियां भरकर चलती हैं और बीच रास्ते में ही उन्हें जबरन उतारकर दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट किया जाता है। - 🎒 लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों को भी बीच रास्ते में उतारकर दूसरी बसों में बैठने को मजबूर किया जाता है। - 🤬 विरोध करने पर यात्रियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई तक की जाती है। - ❄️ कड़ाके की ठंड में रात 3 बजे के बाद गाड़ियों को रोककर यात्रियों को शिफ्ट करने का सिलसिला आम हो गया है। 17 दिसम्बर की सुबह लगभग 4:30 बजे काजी हाईवे, मनिया मऊ पेट्रोल पंप पर आम्रपाली डबल डेकर बस (UP 75 AT 3626) से दिल्ली से बकेवर लौट रहे एडवोकेट/पत्रकार मनोज कुमार दीक्षित और उनके परिवार के साथ भी यही घटना घटी। यात्रियों को जबरन उतारकर जी.आर.एस. नामक बस में बैठाया गया। बस स्टाफ ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और जूते मारकर उतार देने की धमकी दी। यात्रियों ने बताया कि बस स्टाफ खुलेआम कहता है कि “जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन अधिकारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते”। जनअपील जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से आम जनता की अपील है कि इन मानकों के विपरीत चल रही गाड़ियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा या गंभीर बवाल हो सकता है, जो प्रशासन के लिए सरदर्द साबित होगा। मनोज दीक्षित अधिवक्ता/पत्रकार की घटना को लेकर अधिवक्ता और पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- इटावा में डबल डेकर बसों की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश इटावा, 17 दिसम्बर 2025 – इटावा जिले में परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रही डबल डेकर बसों की मनमानी का खामियाजा रोजाना यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। टूरिस्ट परमिट का हवाला देकर दर्जनों बसें दिल्ली के लिए सवारियों से खचाखच भरी जाती हैं और रास्ते में यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि: - 🚌 बसें तादात से ज्यादा सवारियां भरकर चलती हैं और बीच रास्ते में ही उन्हें जबरन उतारकर दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट किया जाता है। - 🎒 लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों को भी बीच रास्ते में उतारकर दूसरी बसों में बैठने को मजबूर किया जाता है। - 🤬 विरोध करने पर यात्रियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई तक की जाती है। - ❄️ कड़ाके की ठंड में रात 3 बजे के बाद गाड़ियों को रोककर यात्रियों को शिफ्ट करने का सिलसिला आम हो गया है। 17 दिसम्बर की सुबह लगभग 4:30 बजे काजी हाईवे, मनिया मऊ पेट्रोल पंप पर आम्रपाली डबल डेकर बस (UP 75 AT 3626) से दिल्ली से बकेवर लौट रहे एडवोकेट/पत्रकार मनोज कुमार दीक्षित और उनके परिवार के साथ भी यही घटना घटी। यात्रियों को जबरन उतारकर जी.आर.एस. नामक बस में बैठाया गया। बस स्टाफ ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की और जूते मारकर उतार देने की धमकी दी। यात्रियों ने बताया कि बस स्टाफ खुलेआम कहता है कि “जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन अधिकारी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते”। जनअपील जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से आम जनता की अपील है कि इन मानकों के विपरीत चल रही गाड़ियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। अन्यथा किसी भी दिन बड़ा हादसा या गंभीर बवाल हो सकता है, जो प्रशासन के लिए सरदर्द साबित होगा। मनोज दीक्षित अधिवक्ता/पत्रकार की घटना को लेकर अधिवक्ता और पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया। रमेश यादव पत्रकार नव भारत टाइम्स इटावा1
- बिधूना: अछल्दा क्षेत्र के हसनपुर गांव में नदी के किनारे कच्चे तेल की संभावना पर जांच तेज, दिल्ली से पहुंची टीम Bidhuna, Auraiya | Dec 19, 2025 अछल्दा क्षेत्र के हसनपुर गांव में नदी किनारे कच्चे तेल की संभावना मिलने पर जांच तेजी से चल रही है बताया गया कि दिल्ली से आई टीम द्वारा जांच की जा रही है।1
- हरिओम तिवारी 6396342987 9045981851 हर खबर पर हमारी नजर खबर देखिए और ज्यादा ज्यादा शेयर करिए1
- *थाना फफूंद क्षेत्रान्तर्गत एक युवक के साथ हुई मारपीट के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल द्वारा दी गयी बाईट ।*1
- प्रेस नोट कोतवाली जालौन जनपद जालौन दिनांक 19.12.2025 थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन क्षेत्र मे गुम हुये 03 अदद मोबाइल फोन कीमत करीब 45000/- (पैतालीस हजार रुपये) बरामद। आपरेशन मुस्कान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी जालौन जनपद जालौन के मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जालौन जनपद जालौन के नेतृत्व मे दिनांक 19.12.2025 को कोतवाली जालौन जनपद जालौन पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर आनन्द कुमार सचान द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से आनलाइन ट्रैस करके 03 अदद गुमशुदा मोबाइल फोन कीमत करीब 45000/-(पैतालीस हजार रुपये) को बरामद कर उक्त मोबाइल के मोबाइल धारको को सुपुर्द किया गया। खोये हुये नोबाइल पाकर आवेदको को चेहरो पर मुस्कान लौट आयी। आवेदको ने कोतवाली जालौन पुलिस का सहृदय से धन्यवाद दिया। नाम पता मोबाइल धारक व बरामदगी का विवरण 1. परमवीर भदौरिया नि० मुस्कान हास्पिटल के बगल मे कस्बा व थाना जालौन (Redmi 13 5G) 2. महेन्द्र कुमार पुत्र शिवराम नि० ग्राम बिरिया खुर्द थाना व जिला जालौन (Redmi 12 X) 3. धीरज साहू पुत्र महेश नि० मुहल्ला रापटगंज कस्बा व थाना जालौन जनपद जालौन (Oppo K 12 X 5G) बरामद करने वाली टीम ........ 1. प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार सिंह थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन। 2. अतिरिक्त निरीक्षक श्री जगदम्बा प्रसाद दुबे थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन । 3.व0उ0नि0 श्री संजय कुमार यति थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन । 4. कम्प्यूटर आपरेटर आनन्द कुमार सचान थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन1
- ग्राम कांकरकुई (कन्नौज) मे कश्यप समाज का इकलौता लडके कि निर्मम हत्या कर दी गयी, पुलिस प्रशासन से निवेदन है, कि परिजनों को न्याय दिलाये अगर नहीं कार्यवाही हुई तो आसपास जिले के लोग पहुंचकर धरना देंगे, चक्का जाम होगा1
- बिधूना: अछल्दा क्षेत्र में फर्जी गोली कांड का खुलासा, खुद को गोली लगवाकर निर्दोषों को फंसाने वाले दो लोग गिरफ्तार: SP Bidhuna, Auraiya | Dec 19, 2025 थाना अछल्दा/एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से स्वयं को अपने साथी से गोली मरवाकर विपक्षी के विरूद्ध झूठा अभियोग पंजीकृत कराने वाले अभियुक्तगणों को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद औरैया द्वारा दी गई जानकारी।1