प्रशासन ने जमाया कप पर कब्जा, पत्रकार एकादश को 73 रनों से हराया फोटो श्री बंशीधर नगर:--नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को 6 विकेट से पराजित किया। इस रोमांचक मुकाबले में प्रशासन की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुज को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। 12 ओवर के इस मैच का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव,बिरला ओपेन माइंड निदेशक मनीष सिंह, युवराज सिंह, झामुमो नेत्री किरण देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर प्रशासन एकादश के कप्तान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रशासन एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अनुज ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 112 रन बनाए, जबकि प्रभात ने 42 रनों का योगदान दिया। पत्रकार एकादश की ओर से गेंदबाजी में शुभम ने 5 विकेट तथा श्यामबच्चन ने 1 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम 12 ओवर में 118 रन पर सिमट गई। पत्रकार एकादश की ओर से बबलू ने 56 रन बनाए, जबकि रंजीत ने 16, नीलू चौबे ने 11 और प्रवीण ने 10 रन का योगदान दिया। मैच के समापन पर विजेता टीम के कप्तान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को शारदा महेश प्रताप देव एवं किरण देवी ने ट्रॉफी प्रदान की। कप्तान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि क्रिकेट से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा टीम भावना से ही समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने बताया कि यह मैच युवाओं को नशे से दूर रखने और आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया । इस अवसर पर नगर उंटारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, केतार रहना थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रशासन ने जमाया कप पर कब्जा, पत्रकार एकादश को 73 रनों से हराया फोटो श्री बंशीधर नगर:--नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को 6 विकेट से पराजित किया। इस रोमांचक मुकाबले में प्रशासन की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुज को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। 12 ओवर के इस मैच का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव,बिरला ओपेन माइंड निदेशक मनीष सिंह, युवराज सिंह, झामुमो नेत्री किरण देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर प्रशासन एकादश के कप्तान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रशासन एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अनुज ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 112 रन बनाए, जबकि प्रभात ने 42 रनों का योगदान दिया। पत्रकार एकादश की ओर से गेंदबाजी में शुभम ने 5 विकेट तथा श्यामबच्चन ने 1 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम 12 ओवर में 118 रन पर सिमट गई। पत्रकार एकादश की ओर से बबलू ने 56 रन बनाए, जबकि रंजीत ने 16, नीलू चौबे ने 11 और प्रवीण ने 10 रन का योगदान दिया। मैच के समापन पर विजेता टीम के कप्तान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को शारदा महेश प्रताप देव एवं किरण देवी ने ट्रॉफी प्रदान की। कप्तान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि क्रिकेट से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा टीम भावना से ही समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने बताया कि यह मैच युवाओं को नशे से दूर रखने और आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया । इस अवसर पर नगर उंटारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, केतार रहना थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
- अपने वस में करते हैं देवी देवता शक्ति💪⚡ से, पुजा बंद हो गया है 11.11.2022 🌙रात 7:19 बजे | जो लोग👫👬👭 पुजा करेंगे रंडी बनेगें1
- सोनभद्र सक्तिनगर में आम आदमी पार्टी के बैनर तले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बंगला देश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार और बंगला देश से ब्यापार पर केन्द्र सरकार चुप्पी साधे हुए है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने केन्द्र सरकार पर सिधा प्रहार किया है1
- #हज़रा_रोड आज भाई कमाल खान जी का सराहनीय कार्य देखने को मिला, हज़ार से नरोतापुर रोड जो पिच हो रहा है, तो जगह जगह का गिट्टी कबर जाने के कारण आवागमन में परेशानी हो रहा था, कुछ लोग बाइक से गिर गए थे इसी को लेकर, गाँव गंगापुर के ग्रामीणों ने फोन कर के कमाल भाई को सूचना दिए । सूचना मिलते ही कमाल भाई रोड के ठेकेदार को बुलाकर साथ लेकर पहुंचे जहां ग्रामीणों को अवगत कराया गया। की 20 तारीख से काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल जो खराब है उसे ठीक करने का आदेश हुआ बहुत बहुत शुक्रिया 🙏 भाई Kamal Khan जी का जिला परिषद प्रत्याशी चैनपुर उत्तरी भाग 01 #mission_20261
- 181
- Post by Aakash Kumar1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- सोनभद्र जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी बद्रीनाथ सिंह आज निर्वाचन मतदाता नामावलियों का किया पुरनिरीक्षण आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज रावटसगंज के बुथ पर जाकर मतदाता नामावलियों का जांच करते हुए बिएलो को निर्देशित किया कि मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट छुटने नहीं चाहिए बिएलो सुची पढ़कर नाम सुनाएं और फॉर्म 6 भरकर भेजें किसी का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए1
- 51