"पोषण भी पढ़ाई भी"द्वितीय चरण कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रारंभिक बाल्यावस्था व शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला गया बाराबंकी। तहसील हैदरगढ़ अंतर्गत त्रिवेदीगंज बाल विकास परियोजना एवं हैदरगढ़ बाल विकास परियोजना में ( पोषण भी पढाई भी ) द्वितीय द्विवसीय प्रशिक्षण के वित्तीय बैच का प्रथम दिवस में कुल 100 आंगनवाड़ी प्रशिक्षार्थी का बैच प्रारम्भ हुआ बालबिकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आराधना यादव व मुख्य सेविका- श्रीमती लक्ष्मी देवी, अनुपम बनिभ सीमा सिंह, सीमा सचान श्रीमती सूजन वर्मा, रचना चौधरी , शिवदेवी बाल विकास परियोजना हैदरगढ़ में रॉकेट लर्निंग से श्री राहुल द्वारा प्रारम्भिक वाल्यवस्था एवे शिक्षा नीति 2020 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। बाल विकास परियोजना त्रिवेदीगंज से 52 प्रतिभागी एवं बाल विकास परियोजना हैदरगढ़ से 48 प्रतिभागी सहित कुल 100 प्रतिभागी नहीं पोषण भी पढ़ाई भी अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें शुद्ध एवं पूरक गुणवत्ता परक जलपान की व्यवस्था भी रही।
"पोषण भी पढ़ाई भी"द्वितीय चरण कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रारंभिक बाल्यावस्था व शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला गया बाराबंकी। तहसील हैदरगढ़ अंतर्गत त्रिवेदीगंज बाल विकास परियोजना एवं हैदरगढ़ बाल विकास परियोजना में (
पोषण भी पढाई भी ) द्वितीय द्विवसीय प्रशिक्षण के वित्तीय बैच का प्रथम दिवस में कुल 100 आंगनवाड़ी प्रशिक्षार्थी का बैच प्रारम्भ हुआ बालबिकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आराधना यादव व मुख्य सेविका- श्रीमती लक्ष्मी देवी, अनुपम
बनिभ सीमा सिंह, सीमा सचान श्रीमती सूजन वर्मा, रचना चौधरी , शिवदेवी बाल विकास परियोजना हैदरगढ़ में रॉकेट लर्निंग से श्री राहुल द्वारा प्रारम्भिक वाल्यवस्था एवे शिक्षा नीति 2020 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। बाल विकास परियोजना त्रिवेदीगंज से
52 प्रतिभागी एवं बाल विकास परियोजना हैदरगढ़ से 48 प्रतिभागी सहित कुल 100 प्रतिभागी नहीं पोषण भी पढ़ाई भी अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें शुद्ध एवं पूरक गुणवत्ता परक जलपान की व्यवस्था भी रही।
- विश्व हिंदू महासंघ बाराबंकी में बंटे नियुक्ति पत्र, नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी1
- आरसीसी रोड नवनिर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, जिम्मेदार मौन, घटिया सामग्री पुरानी ईंटों से हो रहा नवनिर्माण कार्य, हरदोई की ब्लाक अहिरोरी की ग्राम पंचायत करीमनगर सैदा मजरा रामनगर में आरसीसी रोड नवनिर्माण में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। गांव के दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुषों ने ठेकेदार प्रधान और संबंधित अधिकारियों पर घटिया सामग्री के उपयोग तथा मानकों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरसीसी रोड नवनिर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है बताया बरसात के मौसम में जगह-जगह से टूट जाएगी और स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी। आरसीसी रोड के किनारे बनाई गई नाली में सारी पुरानी ईट का उपयोग किया जा रहा है रोड निर्माण में कहीं पर गिट्टी की कुटाई तो कहीं पर कुटाई के नाम पर अध्धे बिछाकर रश्म अदाएगी की जा रही है जिसकी जुड़ाई मानक बिहीन सामग्री बालू,डस्ट नाम मात्र की सीमेंट से किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है यहां के जिम्मेदार प्रधान, ठेकेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कामरान ने कहा में इसको अभी चेक करवाता हूं यदि ठेकेदार या कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम विकास अधिकारी उज्ज्वल ने बताया है कि इसकी पहले भी एपीओ सर ने जांच की है और फिर हम लोग मौके पर जाकर जांच करेंगे अनिमितताएं पाई गई तो उसका सुधार किया जाएगा। फिलहाल वहां के जिम्मेदार प्रधान इस मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।1
- मोदी सरकार ने केवल राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का अपमान भर नहीं किया है बल्कि भारत के गाँवों में सामाजिक आर्थिक बदलाव लाने वाले काम के अधिकार को कुचलने का काम किया है। सत्ताधारी तानाशाह सरकार के इस ज़ुल्म के खिलाफ़, हम संसद से सड़क तक संघर्ष करेंगे।1
- एडवोकेट असमा शैख की महिला संगठनों से अपील, " एक मुख्यमंत्री द्वारा एक महिला का हिजाब सरेआम खींचना महिला का अपमान नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का अपमान है , इसके लिए हिन्दू - मुस्लिम सभी धर्मों के लोगो के संगठनों को एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए क्यूंकि यह धर्म से जुड़ा मुद्दा नहीं बल्कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है "...1
- लखनऊ कुट्योर वीक-LCW 2025 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर 2025 | होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ लखनऊ ने एक बार फिर फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई, जब लखनऊ कुट्योर वीक (LCW) 2025 का भव्य और सफल आयोजन 14 दिसंबर 2025 को होटल मिलेनियम रीजेंसी, लखनऊ में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित फैशन शो को Fragrance Di Oasis द्वारा Presented By किया गया, जबकि आयोजन की कमान Fashion Pulse Production एवं UP Model Production के हाथों में रही। कार्यक्रम के आयोजक युगांक सिंह और आमिर खान रहे। इवेंट का संपूर्ण प्रबंधन 21st Century Productions द्वारा किया गया, जिसे Mr. Abhishek Rajput के कुशल नेतृत्व में अत्यंत पेशेवर और भव्य रूप दिया गया। इस आयोजन में Monkey Troopers ने Associate Partner के रूप में सहयोग किया। लखनऊ कुट्योर वीक 2025 में देशभर से आए 20 से अधिक प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स ने अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शंस प्रस्तुत किए, जिनमें ट्रेडिशनल, इंडो-वेस्टर्न और कंटेम्पररी फैशन का आकर्षक संगम देखने को मिला। इस भव्य मंच पर 500 से अधिक मॉडल्स ने शानदार रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। देश के विभिन्न राज्यों से डिजाइनर्स और मॉडल्स की भागीदारी ने इस इवेंट को ऑल इंडिया लेवल का स्वरूप प्रदान किया। बेहतरीन कोरियोग्राफी, प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन और भव्य रैंप डिज़ाइन ने दर्शकों और फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लखनऊ कुट्योर वीक का मुख्य उद्देश्य नए और उभरते टैलेंट को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना और लखनऊ को फैशन मैप पर और अधिक मजबूती से स्थापित करना रहा, जिसमें यह आयोजन पूरी तरह सफल साबित हुआ। कुल मिलाकर, LCW 2025 फैशन, क्रिएटिविटी और प्रोफेशनलिज़्म का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसने लखनऊ को एक बार फिर फैशन की उभरती राजधानी के रूप में स्थापित कर दिया।1
- https://www.youtube.com/@FaujiSpiritbySaheen चैनल को सब्सक्राइब करें1
- *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन के लोगो के द्वारा जमीन पर गिरे बिजली के तार की शिकायत विभाग ने लिया संज्ञान संगठन ने जेई साहब का जताया आभार* *ट्यूटर और सोशल मीडिया पर किए थे संगठन के लोगो ने गिरे तार की शिकायत जिसका हुआ समाधान* *संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल तिवारी (इंडियन आर्मी)के मार्गदर्शन में हो रहे है लगातार जनहित के कार्य* *प्रतापगढ़*: - लगातार जनहित के मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों को जानकारी देकर,समस्या की शिकायत करके काम करा रही है क्षेत्र में *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन* द्वारा एक और सराहनीय कार्य कराया गया जो किसी के लिए नुकसानदाईं और जानलेवा था परहत ग्राम सभा के पास राजा बाजार रोड के किनारे खंभों का तार जो जमीन पर गिरा था जिसपर किसी की आज तक नजर नहीं गई यह तार मनुष्यों के साथ साथ जानवरों के लिए भी घातक था मै उधर से गुजर रहा था तो इस पर मेरी नजर पड़ी लगभग चार दिन पहले मेरे और मेरे संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता राजीव पांडे, राकेश सिंह और अन्य लोगों द्वारा कुछ लोगों द्वारा *ट्यूटर* सोशल *मीडिया* पर भी शेयर किया गया जिस पर विभाग ने खासकर जेई साहब देवसरा ने संज्ञान में लिया और तत्काल गिरे हुए तार को चारों तरफ से उठवाकर खंभों से जोड़कर टाइट कराया इतनी बड़ी समस्या का समाधान कराया जो बधाई के पात्र है संगठन जेई साहब और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट करती है इस कार्य के लिए आशा एवं पूर्ण विश्वास है आगे भी जानकारी देने पर सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसका समाधान आप सब के द्वारा कराया जाएगा धन्यवाद.....!!4
- यह MGNREGA का केवल नाम बदलने का मामला नहीं है, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी रोज़गार योजना की योजनाबद्ध हत्या है। - मल्लिकार्जुन खड़गे जी1