गुमा राइस मिल और मुढ़िपार सोसाइटी में चोरी करने वाला आरोपी निकाला घूम घूम कर दूध बेचने वाला यादव बिल्हा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल बुधवार की रात 10:13 पर बिल्हा पुलिस द्वारा जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक- 523/2025, धारा - 331(2),326(क) भा.न्या.सं. अपराध क्रमांक- 634/2025, धारा - 305(1),331(4) भा.न्या.सं. के आरोपी को पकड़ने मे आपरेशन प्रहार के तहत् मिली सफलता। "साइबर बिलासपुर व बिल्हा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही" ’’ गोदाम से चोरी व सोसायटी मे आग लगाने वाला चढे पुलिस के हत्थे। ’’ बिल्हा क्षेत्र मे दूध बेचने के साथ रेकी कर करता था चोरी। ’’ राइस मिल कमरे के आलमारी से नगदी 155,000 रूपये व मोबाईल की चोरी। ’’ चोरी हुये मोबाईल व नगदी रकम 106000 रूपये की बरामदगी। ’’ आरोपी को लिया गया हिरासत मे। ’’ आरोपीे को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर। ’’ नाम आरोपी - रितेश यादव पिता रामायण यादव उम्र 20 वर्ष निवासी झल्फा थाना हिर्री जिला बिलासपुर। ’’’’’’’’’ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अनिश अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 बिल्हा द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द ग्राम गुमा राईस मिल के आॅफिस अंदर अलमारी से नगदी 155000 रूपये व सैमसंग मोबाईल चोरी करने के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर घटना के हालात से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (व.पु.अधि.) को अवगत कराकर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा श्री डी.आर. टण्डन से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनाक 16.12.2025 को सायबर टीम बिलासपुर व थाना बिल्हा टीम द्वारा चोरी हुये मोबाईल मे संचालित सिम नम्बर के आधार पर संदेही का पतासाजी कर संदेही रितेश यादव पिता रामायण यादव उम्र 20 वर्ष निवासी झल्फा को थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर गुमा राईस मिल से नगदी व मोबाईल चोरी करना व 01 माह पूर्व चोरी के नियत से मुढीपार राशन सोसायटी मे घुसकर पैसे नही मिलने पर चावल के बरदाना व चावल को जलाना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी हुये नगदी रकम 10600 रूपये मोबाईल 01 नग जप्त किया गया है शेष रकम को खर्च करना बताया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक अवनीश पासवान उप निरीक्षक एस.पी. लहरे, प्र.आर. 844 रूपेश तिग्गा, प्र.आर. 96 देवमुन पुहूप आरक्षक अर्जुन जांगडे, राजेश यादव , संतोष मरकाम की अहम भूमिका रही।
गुमा राइस मिल और मुढ़िपार सोसाइटी में चोरी करने वाला आरोपी निकाला घूम घूम कर दूध बेचने वाला यादव बिल्हा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल बुधवार की रात 10:13 पर बिल्हा पुलिस द्वारा जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक- 523/2025, धारा - 331(2),326(क) भा.न्या.सं. अपराध क्रमांक- 634/2025, धारा - 305(1),331(4) भा.न्या.सं. के आरोपी को पकड़ने मे आपरेशन प्रहार के तहत् मिली सफलता। "साइबर बिलासपुर व बिल्हा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही" ’’ गोदाम से चोरी व सोसायटी मे आग लगाने वाला चढे पुलिस के हत्थे। ’’ बिल्हा क्षेत्र मे दूध बेचने के साथ रेकी कर करता था चोरी। ’’ राइस मिल कमरे के आलमारी से नगदी 155,000 रूपये व मोबाईल की चोरी। ’’ चोरी हुये मोबाईल व नगदी रकम 106000 रूपये की बरामदगी। ’’ आरोपी को लिया गया हिरासत मे। ’’ आरोपीे को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर। ’’ नाम आरोपी - रितेश यादव पिता रामायण यादव उम्र 20 वर्ष निवासी झल्फा थाना हिर्री जिला बिलासपुर। ’’’’’’’’’ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अनिश अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 बिल्हा द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द ग्राम गुमा राईस मिल के आॅफिस अंदर अलमारी से नगदी 155000 रूपये व सैमसंग मोबाईल चोरी करने के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर घटना के हालात से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (व.पु.अधि.) को अवगत कराकर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा श्री डी.आर. टण्डन से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनाक 16.12.2025 को सायबर टीम बिलासपुर व थाना बिल्हा टीम द्वारा चोरी हुये मोबाईल मे संचालित सिम नम्बर के आधार पर संदेही का पतासाजी कर संदेही रितेश यादव पिता रामायण यादव उम्र 20 वर्ष निवासी झल्फा को थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर गुमा राईस मिल से नगदी व मोबाईल चोरी करना व 01 माह पूर्व चोरी के नियत से मुढीपार राशन सोसायटी मे घुसकर पैसे नही मिलने पर चावल के बरदाना व चावल को जलाना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी हुये नगदी रकम 10600 रूपये मोबाईल 01 नग जप्त किया गया है शेष रकम को खर्च करना बताया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक अवनीश पासवान उप निरीक्षक एस.पी. लहरे, प्र.आर. 844 रूपेश तिग्गा, प्र.आर. 96 देवमुन पुहूप आरक्षक अर्जुन जांगडे, राजेश यादव , संतोष मरकाम की अहम भूमिका रही।
- गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष पर सतनाम संगठन द्वारा बोदरी चकरभाठा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा बुधवार की रात 11:00 बजे सतनाम संगठन चकरभाठा के सदस्य देवेंद्र उगरे जी से मिली जानकारी के अनुसार सतनाम धर्म के प्रवर्तक, सामाजिक समरसता और मानव समानता के महान संदेशवाहक परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर सतनाम संगठन चकरभाठा द्वारा बुधवार की साम 5 बजे से रात 10.30 बजे तक भव्य एवं गरिमामय शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर अचानकरपुर चौक से रेलवे इस्टेशन रोड पर उत्तम इन तक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। शोभा यात्रा में समाज के संरक्षक, अध्यक्ष, पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा एवं बच्चे शामिल हुए। पारंपरिक वेशभूषा में सजे युवक-युवतियों के दल द्वारा प्रस्तुत पंथी नृत्य ने नगरवासियों का मन मोह लिया। ढोल-मांदर की थाप पर नृत्य करते कलाकारों ने बाबा गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं को जीवंत कर दिया। यात्रा के दौरान “मैखे-मैखे एक समान” के गगनभेदी नारों से पूरा नगर गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया। शोभा यात्रा में शामिल बाबा गुरु घासीदास की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखने के लिए मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जगह-जगह विभिन्न समाज के लोगों राजनीतिक पार्टियों और व्यापारियों द्वारा सोल्पाहार का वितरण भी किया गया शोभायात्रा में आसपास गांव के भी समाज के लोग इकट्ठा हुए डीजे धूमल की धुन पर शोभा यात्रा में समाज के लोग झूमते नजर आए साथ ही शौर्य प्रदर्शन भी किया गया1
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मुंह में कबूतर दबाकर सड़क पार कर रही होती है। तभी कार सवार व्यक्ति के अचानक हॉर्न बजाने से बिल्ली घबरा जाती है और उसका शिकार छूट जाता है। कबूतर उड़ जाता है, जबकि बिल्ली का गुस्से भरा रिएक्शन लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyAnimals #CatVideo #UnexpectedMoment #InternetLaughs #AnimalReels #TrendingNow1
- Post by Santosh Sao1
- बेकाऊ जमिन1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- परसाही बाना भव्य मंदिर निर्माण जमीन फाड़ कर निकले हुए हैं सिद्धेश्वर शिवलिंग जिसका निर्माण कार्य बहुत ही भव्य तरीके से खास पेंटर बुलाया गया है कारीगरी में नंबर वन जाने-माने कलाकार जिनके हाथों में और जादू है जो मुर्दों में भी जान डाल दे जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़1
- Post by Purushottam verma1
- नगर पालिका बोदरी में एंटी करप्शन द्वारा छापा मार करवाई पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा का बयान आया सामने बुधवार की रात 10:00 बजे नगर पालिका बोदरी वार्ड 14 के पार्षद एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा नगर पालिका बोदरी कार्यालय में छापा मार कार्यवाही की गई जिसमें इंजीनियर के सहायक सुरेश सीहोर को गिरफ्तार किया गया है1