हजारीबाग में दिनदहाड़े लूटपाट, महिला हुई गंभीर रूप से घायल #हजारीबाग, 26 नवंबर 2024 - हजारीबाग के इंद्रपुरी चौक पर आज दिन के करीब 3:15 बजे एक हृदय विदारक घटना घटी, जब मेरु निवासी महिला कुमारी अंजु, (महिला पर्यवेक्षिका) जो डिस्ट्रिक्ट मोड़ चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपए निकाल कर अपने घर लौट रही थीं, का बैग दो अज्ञात युवकों द्वारा छीन लिया कुमारी अंजु टोटो से इंद्रपुरी चौक पर पहुंची थीं, जब शास्त्री जी की प्रतिमा के समीप ब्लैक कलर की पल्सर गाड़ी पर सवार दो युवक अचानक उनके पास आए और उनका बैग छीन कर भाग गए। इस दौरान, कुमारी अंजु ने बैग को बचाने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों की ताकत के आगे वह सफल नहीं हो सकीं। बैग छीनने के दौरान वह टोटो से गिर गईं और बुरी तरह घायल हो गईं। महिला के बैग में 50 हजार रुपए नकद के साथ-साथ उनका मोबाइल फोन और अन्य आवश्यक कागजात थे। बैग खो जाने से महिला को आर्थिक और मानसिक आघात पहुंचा है। उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इलाके की घेराबंदी की और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल ने बताया, "हमने इंद्रपुरी चौक के आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और लुटेरों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। घटना को लेकर महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।" इस घटना ने हजारीबाग में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल पैदा हुआ आज हुई इस लूटपाट ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा। पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है और शहर में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। हजारीबाग के #इंद्रपुरीचौक पर घटी इस घटना ने न केवल एक महिला को आर्थिक और शारीरिक क्षति पहुंचाई है, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्यवाही से लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को सजा मिलेगी और शहर में सुरक्षा का माहौल फिर से बहाल होगा। Hazaribagh news Hazaribagh_Police Jharkhand Police SP Hazaribagh Sp Hazaribagh Pradip Prasad Hazaribagh Ki Awaz Manish Jaiswal Manish Jaiswal Manish Jaiswal Fans Club DC Hazaribag Hazaribag Today News
हजारीबाग में दिनदहाड़े लूटपाट, महिला हुई गंभीर रूप से घायल #हजारीबाग, 26 नवंबर 2024 - हजारीबाग के इंद्रपुरी चौक पर आज दिन के करीब 3:15 बजे एक हृदय विदारक घटना घटी, जब मेरु निवासी महिला कुमारी अंजु, (महिला पर्यवेक्षिका) जो डिस्ट्रिक्ट मोड़ चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपए निकाल कर अपने घर लौट रही थीं, का बैग दो अज्ञात युवकों द्वारा छीन लिया कुमारी अंजु टोटो से इंद्रपुरी चौक पर पहुंची थीं, जब शास्त्री जी की प्रतिमा के समीप ब्लैक कलर की पल्सर गाड़ी पर सवार दो युवक अचानक उनके पास आए और उनका बैग छीन कर भाग गए। इस दौरान, कुमारी अंजु ने बैग को बचाने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों की
ताकत के आगे वह सफल नहीं हो सकीं। बैग छीनने के दौरान वह टोटो से गिर गईं और बुरी तरह घायल हो गईं। महिला के बैग में 50 हजार रुपए नकद के साथ-साथ उनका मोबाइल फोन और अन्य आवश्यक कागजात थे। बैग खो जाने से महिला को आर्थिक और मानसिक आघात पहुंचा है। उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इलाके की घेराबंदी की और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल ने बताया, "हमने इंद्रपुरी
चौक के आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और लुटेरों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। घटना को लेकर महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।" इस घटना ने हजारीबाग में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल पैदा हुआ आज हुई इस लूटपाट ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले
किया जाएगा। पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है और शहर में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। हजारीबाग के #इंद्रपुरीचौक पर घटी इस घटना ने न केवल एक महिला को आर्थिक और शारीरिक क्षति पहुंचाई है, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्यवाही से लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को सजा मिलेगी और शहर में सुरक्षा का माहौल फिर से बहाल होगा। Hazaribagh news Hazaribagh_Police Jharkhand Police SP Hazaribagh Sp Hazaribagh Pradip Prasad Hazaribagh Ki Awaz Manish Jaiswal Manish Jaiswal Manish Jaiswal Fans Club DC Hazaribag Hazaribag Today News
- ARAbhishek RanaHazaribag, Hazaribagh😢3 hrs ago
- मूत लिया !!1
- Post by Amit kumar1
- नवनिर्वाचित विधायक रोशनलाल चौधरी ने केरेडारी में निकाला आभार यात्रा!! झारखण्ड न्यूज चैनल हजारीबाग खबर वही जो दिखाएं सच्चाई 📺 खबर का दिखेगा असर केरेडारी : –बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में आभार यात्रा निकाल कर क्षेत्र वासियों का आभार जता रहे हैं ! वहीं इसी क्रम में आज केरेडारी प्रखंड क्षेत्र का दौरा हुआ जो केरेडारी के राम जानकी मंदिर से शुरू होकर केरेडारी चौक से कराली,केमो,घुटू,जोको,कुठान,सलगा,सायल,पेटो,जोरदाग,चट्टी बरियातू,बालेदेवरी,पाण्डु,तरहेसा,बसरिया,बेंगवरी,हेवई,पहरा,बेलतू, बारियातू तक देर शाम को समाप्त हुआ! जिसमें लोगों ने आपार जनसमर्थन के साथ स्नेह और भव्य तरीके से स्वागत करते हुए आभार जुलूस यात्रा को आकर्षक बनाया! सभी जगह पर सैकड़ो लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक रोशनलाल चौधरी का अपने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया! लोगों को आभार व्यक्त करते हुए विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि पूरे बड़कागांव विधानसभा में केरेडारी प्रखंड क्षेत्र की जनता ने हमें सर्वोपरि सबसे ज्यादा मत का अंतर से विजई बनाने का काम किया है उसे हम कभी भूल नहीं सकता हूं! यहां के लोगों ने जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे इतना भारी मत से विजय बनाने का काम किया है उसे मैं किसी रूप से चूकता नहीं कर सकता हूं परन्तु इस ऋण को मैं अपने विकास कार्यों से चूकता करने का प्रयास करूंगा! वही केरेडारी के कृषि फार्म मैदान में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक रोशनलाल चौधरी ने फीता काटकर,खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर किया! इस आभार यात्रा में मुख्य रूप से केरेडारी मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव,आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा,जिला उपाध्यक्ष भोला महतो,प्रखंड सचिव मोहन महतो,उपेंद्र सिंह,जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार दीन्हा,प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमचंद महतो,केंद्रीय सदस्य लीलाधन साव,नरेश महतो,राजेंद्र महतो,कंचन यादव,मनोहर साव,बिनोद सिंह,अमित साहू,गिरेंद्र प्रसाद,दिनेश कुमार,महेंद्र महतो,प्रमोद कुशवाहा,बैजनाथ तिवारी,महिला प्रखंड अध्यक्ष राधा देवी,जागेश्वर कुमार,अजय कुमार,उपेंद्र गुप्ता,सुनील कुमार समेत अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे!1
- Sukoon reels #hazaribagh #travel ronit_mishra_021
- https://www.instagram.com/i__am__not__sanskari__boy__98/profilecard/?igsh=MTg5ajJhdTg4Z3Zraw==1
- #viralreels #hazaribagh #hazaribagh❤️ #babugaon_chowk⚔️ #chemistryteachers #reels open class 12'th crash course in Babugaon chowk hazaribagh near shiv mandir by Rajendra sir chemistry wale🧑🔬🧪👨🔬⚗️1
- Post by Amit Kumar keshri1
- *इतने वर्षों में विष्णुगढ़ में हुए जबरदस्त विकास की दास्तान* विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय से गालहोबार जोड़ने वाली सड़क पर चलते चलते आपके शरीर अकड़ जाएगी। बता दें कि विष्णुगढ़ से गालहोबार जाने के क्रम में यूं कहें तो सड़क पूर्ण रूप से बदहाली की दास्तान बयान करती है, हालांकि बनासो से बुड़गढ़ा तक सड़क निर्माण कार्य चालू है लेकिन उसकी भी रफ्तार अत्यंत धीमी होने की वजह से लंबे समय से लोग बीमारी पैदा करने वाले धूल फांकने को मजबूर हैं। तत्पश्चात विधायक मोड़ के बाद बलकमक्क से गालहोबार जाने वाली सड़क के बारे में क्या ही कहना, आपके वाहन के साथ साथ आपके शरीर भी जर्जर हो जाएंगे ऐसी स्थिति है। फिर भी लोग प्रतिदिन प्रखंड मुख्यालय जाने की विवशता के कारण इस बदहाली से रोज गुजरते हैं। आखिर इसके लिए जिम्मेवार कौन? आखिर यह बदहाली कब दूर होगी? विष्णुगढ़ पूर्वी क्षेत्र को मुख्यालय से दूर होने की वजह से दरकिनार क्यों कर दिया गया है? क्यों महज 15 किमी जाने में एक घंटे का समय व्यतीत हो जाता है? सवाल कई....जवाब का पता नहीं।1