उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न कालपी (जालौन) आगामी त्योहारों को शांति और शौहार्द पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य को लेकर कोतवाली कालपी के अतिथि ग्रह में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा कोतवाल प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसका संचालन क्राइम इंस्पेक्टर मु.अशरफ ने किया। आपको बताते चलें कि 27 अगस्त बुधवार से 10 दिवसीय गणेश उत्सव तथा 2 सितम्बर को बुढवामंगल और 5 सितंबर को बाराबफात का त्योहार है जिसको शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्वक मनाने के उद्देश्य से नगर के सभ्रांत जो धर्म गुरुओं और पत्रकार बन्धुओं ने उपस्थित होकर अपने अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने कहा कालपी हिन्दू मुस्लिम की मिश्रित आबादी का शहर है यहां दोनों धर्मों के लोग भाईचारे के साथ एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर मिलकर त्योहार मनाते हैं। उपजिलाधिकारी ने क्रमश:सभी त्योहारों की जानकारी की जिसमें बताया गया कि नगर में प्रमुख रूप से तीन सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित होती हैं वहीं बुढ़वा मंगल को पूरे नगर में बटाऊ लाल मंदिर कालिया स्थान वनखंडी देवी पंचमुखी हनुमान मन्दिर तरीवुल्दा सहित कई स्थानों पर झांकिया सजती हैं भजन कीर्तन होता है भंडारा प्रसाद वितरित होता है और रात दस बजे तक लोगों का आना जाना रहता है । इसी तरह बाराबफात के जुलूस में भी भारी भीड़ रहती है।उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने पालिका और विधुत विभाग के लोगों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए वहीं गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल यमुना के किलाघाट पर पुलिस व्यवस्था सुद्रण रखने के आदेश दिए। और माहौल को बनाए रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों से सहयोगी भूमिका निभाने की बात कही । प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा किसी भी तरह से कानून व्यवस्था से खिलवाड बर्दास्त नहीं किया जाएगा शोसल मीडिया पर किसी तरह के आपत्ति जनक पोस्ट न करें। हर जगह हमारे पुलिस के जवान रहेंगे किसा तरह की दिक्कत हो तो मुझे फोन करें । क्राइम इंस्पेक्टर मु.अशरफ ने कहा कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी आप सभी के सहयोग की उपेक्षा रखते हैं आप लोग आये सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उक्त अवसर पर जेई नगर पालिका प्रवीन सिंह जेई विधुत जितेंद्र एस एस आई उदय प्रताप कांस्टेबल विपलेन्द्र कांस्टेबल.शैलेन्द्र के अतिरिक्त शिवबालक सिंह यादव, राकेश पुरवार ( टिल्लू),सुरेश चंद्र वर्मा , अस्पाक अहमद , खानका शरीफ , राम श्याम पांडे,रामकुमार तिवारी एडवोकेट, मोहमद मुकीम, पवन दीप निषाद, पप्पू सभासद, जावेद अख्तर,वैभव विश्नोई, राम आसरे कोष्ठा, पप्पू माली, बाकी राइन, कपिल शुक्ला सभासद, अमरीश अग्रवाल सभासद, अब्दुल मुकीम ,किशन महाराज,दीपू यादव अंकित सिंह सहित तमाम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न कालपी (जालौन) आगामी त्योहारों को शांति और शौहार्द पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य को लेकर कोतवाली कालपी के अतिथि ग्रह में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा कोतवाल प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसका संचालन क्राइम इंस्पेक्टर मु.अशरफ ने किया। आपको बताते चलें कि 27 अगस्त बुधवार से 10 दिवसीय गणेश उत्सव तथा 2 सितम्बर को बुढवामंगल और 5 सितंबर को बाराबफात का त्योहार है जिसको शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्वक मनाने के उद्देश्य से नगर के सभ्रांत जो धर्म गुरुओं और पत्रकार बन्धुओं ने उपस्थित होकर अपने अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने कहा कालपी हिन्दू मुस्लिम की मिश्रित आबादी का शहर है यहां दोनों धर्मों के लोग भाईचारे के साथ एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर मिलकर त्योहार मनाते हैं। उपजिलाधिकारी ने क्रमश:सभी त्योहारों की जानकारी की जिसमें बताया गया कि नगर में प्रमुख रूप से तीन सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित होती हैं वहीं बुढ़वा मंगल को पूरे नगर में बटाऊ लाल मंदिर कालिया स्थान वनखंडी देवी पंचमुखी हनुमान मन्दिर तरीवुल्दा सहित कई स्थानों पर झांकिया सजती हैं भजन कीर्तन होता है भंडारा प्रसाद वितरित होता है और रात दस बजे तक लोगों का आना जाना रहता है । इसी तरह बाराबफात के जुलूस में भी भारी भीड़ रहती है।उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने पालिका और विधुत विभाग के लोगों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए वहीं गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल यमुना के किलाघाट पर पुलिस व्यवस्था सुद्रण रखने के आदेश दिए। और माहौल को बनाए रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों से सहयोगी भूमिका निभाने की बात कही । प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा किसी भी तरह से कानून व्यवस्था से खिलवाड बर्दास्त नहीं किया जाएगा शोसल मीडिया पर किसी तरह के आपत्ति जनक पोस्ट न करें। हर जगह हमारे पुलिस के जवान रहेंगे किसा तरह की दिक्कत हो तो मुझे फोन करें । क्राइम इंस्पेक्टर मु.अशरफ ने कहा कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी आप सभी के सहयोग की उपेक्षा रखते हैं आप लोग आये सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उक्त अवसर पर जेई नगर पालिका प्रवीन सिंह जेई विधुत जितेंद्र एस एस आई उदय प्रताप कांस्टेबल विपलेन्द्र कांस्टेबल.शैलेन्द्र के अतिरिक्त शिवबालक सिंह यादव, राकेश पुरवार ( टिल्लू),सुरेश चंद्र वर्मा , अस्पाक अहमद , खानका शरीफ , राम श्याम पांडे,रामकुमार तिवारी एडवोकेट, मोहमद मुकीम, पवन दीप निषाद, पप्पू सभासद, जावेद अख्तर,वैभव विश्नोई, राम आसरे कोष्ठा, पप्पू माली, बाकी राइन, कपिल शुक्ला सभासद, अमरीश अग्रवाल सभासद, अब्दुल मुकीम ,किशन महाराज,दीपू यादव अंकित सिंह सहित तमाम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
- कुदरत का करिश्मा कहीं ना किसी का श्राप। अजीबो गरीब बीमारी लड़की का शरीर हुआ पत्थर का। देखिए वीडियो और बताइए इस बीमारी को क्या कहा जाता है??1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर नगर पालिका रोड घाटमपुर, 9235546395, 87074333291
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का जोरदार प्रदर्शन हमीरपुर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में सोमवार को हिंदूवादी संगठनों ने जिला मुख्यालय के बस स्टैंड क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च निकालते हुए नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया पुतला फुकते समय प्रदर्शनकारियों ने जूते बरसाए और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस मुर्दाबाद के नारे लगाए1
- कफ सिरप मामले पर आज CM योगी आदित्यनाथ ने कहा – 1– कोडीन कफ सिरप से उप्र में कोई मौत नहीं हुई है 2– STF ने जिस सबसे बड़े सप्लायर को पकड़ा, उसको लाइसेंस सपा सरकार में मिला 3– ये पूरा मामला सिर्फ अवैध डायवर्जन का है। 4– UP में अब तक 79 FIR दर्ज हुई। 78 लोग गिरफ्तार, 134 फर्मों पर छापेमारी हुई। 5– बुलडोजर एक्शन की भी तैयारी है।1
- सेल्फी लेने के चक्कर में गई पांच लोगों की जान।। देखिए कैसे हाथी ने कैमरे के सामने पांच लोगों को रौंद रौं कर मार डाला।1
- एक ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर एक हिंदू बहन ने बुज़ुर्ग मुसलमान अंकल का हाथ थाम कर मदद की… यही असली भारत है।❤️ ना टोपी देखी, ना तिलक बस तकलीफ़ देखी और दौड़कर इंसान ने इंसान का साथ दिया… नफ़रतों के इस दौर में ऐसे लम्हे याद दिलाते हैं कि “आज भी इंसानियत ज़िंदा है।1
- औरैया: फफूंद क्षेत्र के दिबियापुर मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत से मचा हड़कंप Auraiya, Auraiya | Dec 22, 2025 फफूंद थाना क्षेत्र के दिबियापुर रोड पर हुआ सड़क हादसा, दो लोगों की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइक और मोपेड की हुई टक्कर।1
- हमीरपुर इंस्टाग्राम मैसेज को लेकर बीच सड़क चले लाठी डंडे आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरा देवी इलाके में शनिवार को दो पक्षों के बीच इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजना को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला बीच सड़क पर लाठी डंडों से जमकर मारपीट में तब्दील हो गया इस हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए डॉक्टरों की टीम घायलों का उपचार कर रही है पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जांच की जा रही है1