दौसा सैंथल ओवरलोड पत्थरों से भरें हुए ट्रेक्टर ट्राली ने बालिका को मारी टक्कर बालिका हुई गम्भीर घायल घायल को ग्रामीणों के द्वारा पहुंचाया जिला अस्पताल। सदर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कालीपहाड़ी के गांव दांतली में पत्थरों से भरा हुआ ट्रेक्टर ट्राली ने 5 वर्ष की बालिका को मारी टक्कर बालिका हुई गम्भीर रूप से हुई घायल को ग्रामीणों द्वारा पहुंचाया गया जिला अस्पताल। ग्रामीणों ने बताया की अर्पिता योगी पुत्री प्रकाश योगी उम्र 5 वर्ष राजकीय प्राथमिक विद्यालय दांतली पढ़ती थी छुट्टी होने के बाद वह घर को लौट रही थी। तभी एक ओवरलोड पत्थरों से भरीं हुईं ट्रेक्टर ट्राली तेज़ रफ़्तार से आई और बच्ची के पीछे से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने जयपुर रैफर कर दिया। बच्ची जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड रही है है। इस दुर्घटना का सारा दृश्य दांतली में लगी हुई दुकानों के सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गया। ग्रामीणों ने बताया की तीतरवाडा,रामबास बडोली आदि गांवों में अवैध खनन हो रहा है। जिससे आए दिन सड़क दुघर्टनाएं होती रहती है। प्रशासन को अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली वाहन चालकों पर कार्रवाई करनी चाहिए
दौसा सैंथल ओवरलोड पत्थरों से भरें हुए ट्रेक्टर ट्राली ने बालिका को मारी टक्कर बालिका हुई गम्भीर घायल घायल को ग्रामीणों के द्वारा पहुंचाया जिला अस्पताल। सदर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कालीपहाड़ी के गांव दांतली में पत्थरों से भरा हुआ ट्रेक्टर ट्राली ने 5 वर्ष की बालिका को मारी टक्कर बालिका हुई गम्भीर रूप से हुई घायल को ग्रामीणों द्वारा पहुंचाया गया जिला अस्पताल। ग्रामीणों ने बताया की अर्पिता योगी पुत्री प्रकाश
योगी उम्र 5 वर्ष राजकीय प्राथमिक विद्यालय दांतली पढ़ती थी छुट्टी होने के बाद वह घर को लौट रही थी। तभी एक ओवरलोड पत्थरों से भरीं हुईं ट्रेक्टर ट्राली तेज़ रफ़्तार से आई और बच्ची के पीछे से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने जयपुर रैफर कर दिया। बच्ची जयपुर के सवाई मानसिंह
अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड रही है है। इस दुर्घटना का सारा दृश्य दांतली में लगी हुई दुकानों के सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गया। ग्रामीणों ने बताया की तीतरवाडा,रामबास बडोली आदि गांवों में अवैध खनन हो रहा है। जिससे आए दिन सड़क दुघर्टनाएं होती रहती है। प्रशासन को अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली वाहन चालकों पर कार्रवाई करनी चाहिए
- Mukesh SainiSainthal, Dausa🙏on 20 September
- Jaipur Rajasthan ka#अचरोल में पुलिस का बल प्रयोग#फर्जी पट्टा प्रकरण की जांच मांग रहे धरनार्थियों को उठाया,धमकाने के आरोप1
- laptop repairing course in jaipur Rajasthan contact📞 9982055449 @Hkitjaipur #mobile repairing course1
- ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के सिडनी में बोंडी बीच (समुद्र तट) पर गोलीबारी की घटना में 11 लोगों और एक हमलावर की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हैं. सिडनी में मौजूद बीबीसी संवाददाता टिफ़नी टर्नबुल ने बताया है कि न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया है कि मरने वालों की लोगों की संख्या 11 है. लोगों को निशाना बनाने वाले एक बंदूकधारी की भी मौत हो गई है. 29 अन्य लोगों को अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया है जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज बोंडी बीच पर दो लोगों की ओर से एक सार्वजनिक जगह पर हुई गोलीबारी के बाद वहां पुलिस ऑपरेशन जारी है." न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर एम लेनयन के अनुसार घटना ऑस्ट्रेलियन ईस्टर्न डेलाइट टाइम के मुताबिक़ शाम को क़रीब 6 बजकर 47 मिनट पर बोंडी बीच में आर्चर पार्क के पास हुई.1
- 🚨 अजमेर रोड यातायात सूचना 🚨 अजमेर रोड पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं। समस्त कमर्शियल ड्राइवर भाइयों (टैक्सी, ऑटो, कैब, बाइक आदि) से विनम्र निवेदन है कि— ➡️ अपनी-अपनी निर्धारित लेन (लाइन) में ही वाहन चलाएं ➡️ गलत लेन, कट मारना या नियम उल्लंघन से बचें ❗ अन्यथा ऑनलाइन चालान कटने की पूरी संभावना है। 👉 सावधानी रखें, नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइव करें। ड्राइवर भाइयों की सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता। 🚖🚦 फॉलो करो जस्ट जयपुर लाइव को1
- Post by Osho rajneesh1
- RSS का मैसेज-योगी पर सवाल उठाया तो बागी मानेंगे:हिंदुओं में एकता रखें, अनबन की खबरें कंट्रोल करें, RSS-BJP मीटिंग से संदेश मोदी के बाद योगी ? ... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर...https://www.facebook.com/share/v/1DUkPowqNp/1
- सीएम भजनलाल का जन्मदिन पर सम्मान समारोह रक्तदान शिविर शाहपुरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस मौके पर भाजपा नेता उपेन यादव के नेतृत्व में शाहपुरा के डाक बंगला परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में ब्लड बैंक की टीम ने यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदाताओं को आयोजको की ओर से सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने रक्तदान को पुण्य का कार्य बताते हुए लोगो में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने की बात कही1
- राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और संघ प्रचारक मोहन सिंह गुर्जर के जन्मदिवस एवं प्रदेश सरकार के दो सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यहाँ भूतनाथ गौशाला में गोवंश को हरा चारा, गुड़ एवं दलिया खिलाकर मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और प्रदेश की निरंतर उन्नति की मंगलकामना की गई। युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र कसाना के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उनके जन-केंद्रित नेतृत्व ने प्रदेश के विकास को नई गति दी है। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश नाई, राहुल यादव, पूर्व मंडल महामंत्री फहलाद गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष नंदलाल गुर्जर, चंचल शर्मा, इस्माइल खान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकस्वर से मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई दी और प्रदेश सरकार की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम में गौसेवा को समर्पण का प्रतीक बताते हुए कहा गया कि यही सेवाभाव राज्य के समग्र विकास की नींव है। इस तरह के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को एक सार्थक उत्सव में बदल देते हैं।1