Shuru
Apke Nagar Ki App…
ब्रेकिंग हापुर जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के कुचेसर चौपला पर शुरू हुआ महात्मा गंगा दास की याद में दो दिवसीय दंगल हापुड के थानां बाबुगढ़ के कुचेशर चौपला पर आज दो दिवसीय दंगल की शुरुवात हुई यह दंगल महात्मा गंगा दास जी की याद में लगभग पचास वर्षों से होता चला आ रहा हैं जिसमे इंटनेशनल खिलाड़ी भी पहुचते नेशनल व प्रदेश लेवल के खिलाड़ी भी पहुचते हैं अबकी बार हरियाणा केसरी प्रियंका चहल भी पहुची जो हरियाणा से आई हैं ऐसे बहुत खिलाड़ी आ रहे हैं दंगल आयोजक पवन चौधरी ने बताया कि हम हर साल की भांति इस साल भी दंगल करा रहे जो नेशनल लेवल का होगा जिसमे लाखो रुपये के इनाम रखे गए है जो महिलाओं व पुरषो व महिलाओ को फस्ट सेकेंड थर्ड में दिए जाएंगे दंगल का उदघाटन महेंद्र शर्मा ने किया
Sundar Sharma Tv100 Hapur
ब्रेकिंग हापुर जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के कुचेसर चौपला पर शुरू हुआ महात्मा गंगा दास की याद में दो दिवसीय दंगल हापुड के थानां बाबुगढ़ के कुचेशर चौपला पर आज दो दिवसीय दंगल की शुरुवात हुई यह दंगल महात्मा गंगा दास जी की याद में लगभग पचास वर्षों से होता चला आ रहा हैं जिसमे इंटनेशनल खिलाड़ी भी पहुचते नेशनल व प्रदेश लेवल के खिलाड़ी भी पहुचते हैं अबकी बार हरियाणा केसरी प्रियंका चहल भी पहुची जो हरियाणा से आई हैं ऐसे बहुत खिलाड़ी आ रहे हैं दंगल आयोजक पवन चौधरी ने बताया कि हम हर साल की भांति इस साल भी दंगल करा रहे जो नेशनल लेवल का होगा जिसमे लाखो रुपये के इनाम रखे गए है जो महिलाओं व पुरषो व महिलाओ को फस्ट सेकेंड थर्ड में दिए जाएंगे दंगल का उदघाटन महेंद्र शर्मा ने किया
More news from Hapur and nearby areas
- बौल्या काका2
- जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कुचेसर रोड चौपला स्थित श्रीराम फार्म हाउस में शुक्रवार को विशाल शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। शौर्य शक्ति फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र की 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि शौर्य शक्ति फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और अब तक 5000 से अधिक प्रतिभाओं को शिक्षा सम्मेलन मंच के माध्यम से सम्मानित किया जा चुका है। इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय “गढ़ गंगा विश्वविद्यालय” रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद और विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव रहे। मोहम्मद फहद ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में 22 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए गए थे ताकि शिक्षा को नई दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षा के क्षेत्र में फिर से नई पहलें की जाएंगी।प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शौर्य शक्ति फाउंडेशन हापुड़ जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर इस संगठन को और मज़बूती देने की बात कही।आशुतोष शर्मा ने यह भी बताया कि गढ़ गंगा विश्वविद्यालय की स्थापना के समर्थन में आगामी 23 जनवरी को “गढ़ गंगा विश्वविद्यालय संकल्प यात्रा” आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्र के विद्यार्थी और शिक्षाविद भी शामिल होंगे।शिक्षा सम्मेलन में 500 छात्र-छात्राओं, 200 महिलाओं और 200 सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े तकरीबन 1000 से अधिक लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम की कप्तान सोनिया नागर सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। आयोजन समिति में नरेंद्र सिंह, अंकित भड़ाना, विक्रम गुर्जर, आकांक्षा शर्मा, बिंदर कश्यप, अंकित कौशिक, सरवन शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।2
- कैलाश नगर : क्लब और डिस्को छोड़कर युवाओं की एक अनोखी पहल सनातन की ओर बढ़े कदम1
- चंद्र मौर्य टॉकीज के पास बोर में बंधी मिली महिला की ला.श का खुलासा... 4 दिन बाद बच्चों के साथ पति पहुंचा थाने... कोसा नाला की आरती निर्मलकर के रूप में हुई पहचान... आरती की यह तीसरी शादी थी... चरित्र शंका के कारण पति ने ही की हत्या...1
- Post by Bharatiya Jan KRANTI SENA1
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- दिल्ली में प्लॉट का मालिक बन दूँगा 500 में 500 में 🙏🏻 [9821210609]☎️ [8800838019]☎️ [7065292454]☎️ [08037697999]☎️ [8010212189]☎️ Location- https://maps.app.goo.gl/qysU4PW1h41Z37j1A?g_st=ipc YouTube channel : https://youtube.com/@tomarsevasamiti6443?si=QmwuOuVs7qxc4YHv #hightreturnlnvestment #plotinvestment #FutureValue #smartlnvestment #BuyLowSellHigh #assetbuilding #passiveincome #investmenttips #kacchicolony #undevelopedland #vacantplots #ResidentialPlots #landforsale #plotbazaar #apnaghar #delhirealestate #NextBigThing #InfraDevelopment #FutureCity #viralreelschallenge #viralvideochallenge | Sonu Tomar1
- जय गंगे मैय्या :श्री गंगे मैय्या 🙏2
- खबर गोवा के अग्निकांड से जुड़ी है गोवा अग्निकांड में दिल्ली सरकार की बड़ी पहल गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में दिल्ली के करावल नगर में रहने वाले उत्तराखंड मूल के जोशी परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक महिला की शादी की पहली सालगिरह तीन दिन बाद थी, जिसके बाद सोमवार को उनके शव दिल्ली लाए गए थे और निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था दिल्ली की भावना, कमला, सरोज और अनीता पिछले करीब एक साल से गोवा में घूमने की योजना बना रहीं थीं। हर बार कुछ न कुछ अड़चन की वजह से प्लान कैंसिल हो जाता था। बड़ी मुश्किल से पांच दिसंबर का प्लान बना। चारों बहनों को अकेले ही जाना था, लेकिन भावना ने अपने पति विनोद से साथ चलने को कहा। पत्नी की जिद करने पर विनोद जाने के लिए तैयार हो गए। क्लब में जब आग लगी तो विनोद पत्नी व तीनों सालियों के साथ अंदर ही मौजूद था। जैसे ही धमाके के बाद वहां भगदड़ मची आनन-फानन में विनोद ने अपनी पत्नी को मेन गेट से बाहर धकेल दिया। इस बीच वह कमला, सरोज और अनीता को लेने अंदर चला गया और वहीं फंस गया हादसे में इन चारों की मौत हो गई। इस भयानक दुख की घड़ी में उत्तर पुर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी करावलनगर विधानसभा से विधायक कपिल मिश्रा पीड़ित परिवारी से मिले, और दोनों नेताओं ने कहा हम इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ हैं,दुख शब्दों में बयान नहीं हो सकता है।दिल्ली सरकार हर संभव परिवार की सहायता में खड़ी है और क्या कुछ कहा सांसद मनोज तिवारी ने आइए सुनते हैं,1