Shuru
Apke Nagar Ki App…
Mukesh kewat pichhor m. P
Mukesh Kevat
Mukesh kewat pichhor m. P
More news from Jhansi and nearby areas
- बबीना बी जे पी नेता के घर चोरी में बीती रात चोरों ने पंप हाउस निवासी एमईएस ठेकेदार एवम् भारतीय जनता पार्टी के नेता रितेंद्र टंडन पुत्र स्वर्गीय रामनाथ टंडन के हाईबे स्थित ऋषभ विहार कॉलोनी में प्लाट पर बने कमरे को निशाना बनाया है जहां से चोर ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, सिलेंडर, मिक्सी, सीलिंग फैन, एलईडी टीवी ब कवर्ड में रखे सोलह सौ रुपए नगदी ब अन्य सामान ले गए हैं सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, एस आई सुनील त्रिपाठी, एस आई पवन प्रजापति ब हेड कोंस्टेवल ब्रजेश सिंह मौके पर पहुंच कर जायजा लिया पीड़ित ने थाने में प्रार्थनापत्र दे दिया है पुलिस जांच में जुटी है बबीना थाना प्रभारी के आते ही चोरों ने देदी चुनोती अब देखना यह होगा की जैसा नाम है बैसा काम लोगों को पसन्द आता है य नहीं4
- दतिया ब्रेकिंग.......1
- मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस की प्रांतीय बैठक ग्वालियर में अटेंडेंस के कारण सिर्फ ग्वालियर जिले में शिक्षकों का नवंबर माह का वेतन रोकने तथा काटने तथा वचन पत्र भरवाने के बाद भी वेतन का भुगतान करने हमारे शिक्षक अप में जो समस्याएं हैं उन्हें बिना हल किए ऐप द्वारा अटेंडेंस लगाने के लिए मजबूर करना लंबे समय से लंबित क्रमण्यति एरियाज प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठ था नवीन संवर्ग के तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नियमित न करना तथा 100% वेतन न प्रदान करना आदि समस्याओं के संदर्भ में मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस की प्रांतीय बैठक 25 दिसंबर 2025 दिन गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से स्थान बड़ा पार्क अरनव ग्रीन सिटी जलालपुर रोड सागर ताल चौराहा के पास पार्टी अध्यक्ष श्री सती शर्मा जी की अध्यक्षता में एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह परमार जी की उपस्थिति में होने जा रही है ग्वालियर जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र रावत एवं संभागीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती तुलसी रावत ने बताया कि इस बैठक में पूरे प्रदेश से लगभग 800 से अधिक पदाधिकारी एवं शिक्षकों की उपस्थिति होने की संभावना है उक्त बैठक में मुख्य रूप से उपरोक्त समस्याओं के संबंध में गंभीर चिंतन कर ठोस हल निकालने का प्रयास किया जावेगा समाज शिक्षकों से आग्रह है जो उपरोक्त कार्यक्रम में आवश्यक रूप से भाग लेकर समस्याओं को हल करने में अपना अमूल्य योगदान दें ग्वालियर संभागीय अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह कुशवाहा शिवपुरी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी गुना जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह परिहार मुरैना जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर दतिया जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर शिवपुर जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल राजपूत भिंड जिला अध्यक्ष अवनीश भदोरिया ग्वालियर जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नीलम शाह आज ने समाज शिक्षकों तथा शिक्षकों से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में आवश्यक रूप से अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनावे धन्यवाद2
- Post by Pramod Kumar amar1
- Post by पुष्पांजलि टुडे न्यूज़ ललितपुर अनुज सिंह ठाकुर2
- राघौगढ़ : पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के सबाल और बयान सुनिए, अब हो सकता है सुधार..... #Raghogarh1
- उत्तर प्रदेश: सकलडीहा थाने के दरोगा का अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और धमकी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है उत्तर प्रदेश के सकलडीहा थाने में तैनात एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम गाली-गलौज करते और एक व्यक्ति को अमानवीय धमकी देते नजर आ रहे हैं। “हजार जूते मारकर जूतों की माला पहनाऊंगा” जैसे शब्द पुलिस की गरिमा और कानून की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। क्या कानून के रखवाले अपनी मर्यादा भूल चुके हैं? क्या गरीब और कमजोर लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार जायज़ है? क्या पुलिस को गाली देना और अपमानित करना ही सिखाया जाता है? संविधान हर नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है। कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है। अब देखना होगा कि क्या इस मामले में उच्च अधिकारी संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे या फिर यह मामला भी दबा दिया जाएगा। जनता जवाब चाहती है। #Hashtags #UttarPradesh #Sakaldiha #PoliceBrutality #UPPolice #PoliceMisconduct #ViralVideo #JusticeForCommonMan #HumanRights #RuleOfLaw #Accountability #LawAndOrder #PublicVoice #BreakTheSilence #UPNews1
- Paneer udhar Na Dene per murena mein firing1
- सांसद खेल महोत्सव 2025 अंतर्गत सांदीपनी विद्यालय इंदरगढ में आयोजित अंडर 19 वर्ष के बालक बालिकाओं के खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन... इंदरगढ/दतिया...... दतिया जिले इंदरगढ़ में सांदीपनि बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज खंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दतिया भिंड सांसद महोदया संध्या राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे,जनपद अध्यक्ष रविता रुस्तम जाटव,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया,राजेश दांतरे,मंडल अध्यक्ष राम लखन गुर्जर,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राम स्वरूप मंडेलिया,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ निलय गोस्वामी, रामबहादुर गुर्जर,आदि अतिथि मंचसिन रहे,सांसद खेल महोत्सव के दौरान आज सुबह से ही छात्र छात्राओ द्वारा एथलेटिक्स, रस्साकसी,रस्सी कूद , कबड्डी, बॉलीबॉल, आदि खेलों में अपनी अपनी सहभागिता ली, सांदीपनि विद्यालय प्राचार्य जितेंद्र समाधियां द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया, सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व होता है,खेल खेलने से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है, आप सभी बच्चे देश का उज्जवल भविष्य हो आप सभी देश व प्रदेश की तरक्की में अपनी अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता करनी चाहिए,भाजपा सरकार आप लोगों के साथ हमेशा खड़ी है,इस अवसर पर भाजपा नेता आलोक सिंह परिहार,राकेश खटीक, प्रतिपाल सिंह यादव, अखिलेश मुद्गल, राम अनुग्रह गुर्जर, पवन पाठक,निज सहायक प्रभात श्रीवास्तव,कृष्णपाल चंदेल, जितेन्द्र सिंह रावत,सहित सेवड़ा अनुभाग के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य गण, और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्कूल के प्राचार्य राकेश समाधिया , कॉलेज के प्राचार्य निलय गोस्वामी, बी ईओ सेंवढा प्रीति जाटव, बी आर सी आशीष कंचन, द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर अतिथियों, छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया ।4