Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shruddin Khan
More news from Shahjahanpur and nearby areas
- शाहजहांपुर टाउन हाल में अव्यवस्था चरम पर । हॉकी क्लब तिराहे से लेकर संकट मोचन मंदिर तक व्यापारियों की दुकानों के सामने सड़क खोदकर छोड़ दी गई है। पिछले 5 दिनों से कार्य करने वाले कर्मचारी लापता हैं। ➡️ दुकानों के सामने गड्ढे ➡️ व्यापार पूरी तरह ठप ➡️ पैदल व वाहन आवागमन बाधित ➡️ व्यापारियों में बढ़ता आक्रोश बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए सड़क खोद देना और फिर काम बंद कर देना किसकी जिम्मेदारी है? व्यापारियों का कहना हैं। यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन को मजबूर होंगे। जिला प्रशासन व नगर निगम तत्काल संज्ञान ले।1
- जिलाधिकारी ने सीएचसी जरियनपुर का किया औचक निरीक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश1
- डीएम का सीएचसी जरियनपुर औचक निरीक्षण पब्लिक की लहर शाहजहांपुर, 20 दिसंबर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरियनपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन कर मरीजों की संख्या, रोगों की प्रकृति व उपचार स्थिति की जानकारी ली। दंत चिकित्सक कक्ष, एक्स-रे कक्ष, दवा वितरण व जांच कक्ष सहित अन्य इकाइयों का निरीक्षण कर संसाधनों, उपकरणों और साफ-सफाई की स्थिति देखी। एक्स-रे तकनीशियन द्वारा बिजली समस्या बताने पर डीएम ने समाधान हेतु सीएमओ को निर्देश दिए तथा छतों सहित साफ-सफाई बेहतर रखने के आदेश दिए। डीएम ने मरीजों से संवाद कर दवा उपलब्धता, उपचार, स्टाफ के व्यवहार और सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को प्राथमिकता पर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। ओपीडी, दवा वितरण और जांच प्रक्रियाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।2
- बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर हिंदूवादी नेता अधिवक्ता राजेश अवस्थी ने जताया विरोध शाहजहांपुर। हिंदूवादी नेता एवं अधिवक्ता राजेश अवस्थी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और वहां हो रही घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संज्ञान लिया जाए। प्रदर्शन के दौरान राजेश अवस्थी ने भारत सरकार से कूटनीतिक दबाव बनाने की मांग की, ताकि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए। पुतला दहन के समय समर्थकों ने नारेबाजी भी की। मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।1
- @नवादा,बिहार लोकतंत्र क्या है ? लोकतंत्र वो है जहां एक बेटे को अपनी मां की लाश ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिलती और नेताओं अधिकारियों के बच्चे और परिवार टैक्स के पैसों से मजे करते हैं@1
- *जिलाधिकारी के अध्यक्षता में नरवल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन* कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील नरवल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 159 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। लगभग एक दर्जन से अधिक प्रकरणों में संबंधित विभागों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो स्थल पर जाकर समस्या का परीक्षण करते हुए समाधान सुनिश्चित करेगी। जिलाधिकारी ने शेष लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस से संबंधित शासनादेश के अंतर्गत निर्धारित सात दिवस की समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। करबिगवां, नरवल निवासी बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह द्वारा पड़ोसी के साथ नाली एवं जल निकासी को लेकर उत्पन्न विवाद के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा एवं एसीपी अभिषेक पांडेय द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का परीक्षण किया गया। मौके पर प्रथम पक्ष राकेश सिंह एवं बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह तथा द्वितीय पक्ष सीता देवी पत्नी सत्येंद्र सिंह के बीच रास्ते पर नाली निर्माण एवं जल निकासी को लेकर विवाद पाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों एवं गांव के संभ्रांत नागरिकों के बीच आपसी सहमति से समाधान निकाला गया। समझौते के अनुसार प्रथम पक्ष राकेश सिंह द्वारा निजी व्यय से पक्की नाली का निर्माण कर उस पर पटिया रखवाई जाएगी, जबकि द्वितीय पक्ष सीता देवी द्वारा संबंधित रास्ते को छोड़ते हुए अपनी दीवार का निर्माण किया जाएगा। यह सहमति गांव के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में लिखित रूप से स्वीकार की गई। सरसौल निवासी जसवंत सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड में त्रुटि निवारण से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिस पर तत्काल सुधार कर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार महाराजपुर निवासी आशुतोष पाण्डेय द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्र का भी मौके पर निस्तारण किया गया और प्रार्थी कार्यवाही से संतुष्ट रहे। कमालपुर, नरवल निवासी बन्द्रशेखर के अमलदरामद से संबंधित प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर खतौनी उपलब्ध करा दी गई। मंगलियापुरवा, ग्राम रामखेड़ा निवासी सुमेर सिंह द्वारा अपने मृत भाई की भूमि की वरासत के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र पर आदेश पारित कर उन्हें अवगत कराया गया। परदेवनपुर निवासी शीला शुक्ला के अमलदरामद संबंधी प्रकरण में भी खतौनी उपलब्ध कराते हुए निस्तारण किया गया। सिकठियापुरवा निवासी रेनू देवी के जाति प्रमाण पत्र से जुड़े प्रकरण, बांबीभितरी निवासी अमित कुमार के नाम संशोधन तथा डोमनपुर निवासी राघवेन्द्र के निवास प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणों का भी मौके पर निस्तारण किया गया। सभी प्रार्थियों ने की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। आज प्राप्त प्रकरणों में सर्वाधिक 84 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित रहे। इसके अतिरिक्त विकास विभाग से 15, पुलिस विभाग से 10, चकबंदी से 8, समाज कल्याण से 5, विद्युत एवं जल आपूर्ति विभाग से 4-4, वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से 3-3 प्रकरण प्राप्त हुए। शेष प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।1
- तहसील कलान में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं 👉79 शिकायतें प्राप्त, 16 का मौके पर निस्तारण शाहजहांपुर, 20 दिसंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील कलान में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी कलान अभिषेक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल, एसपीआरए दीक्षा भंवरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। फरियादियों की शिकायतें सुनीं जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना। कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। देर से पहुंचने पर नाराजगी तहसील दिवस में एसएचओ मिर्जापुर सोनी शुक्ला के विलंब से पहुंचने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। कंबल वितरण इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में मौजूद जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। शिकायतों का विवरण सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से 20, राजस्व-पुलिस से 15, विकास से 7, चकबंदी से 4, पुलिस से 9, विद्युत से 4 एवं अन्य विभागों से 4 शिकायतें प्राप्त हुईं। इस प्रकार कुल 79 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। समयबद्ध निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकारी भूमि से कब्जा हटाने के आदेश मिर्जापुर में सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। संतुष्टि फीडबैक अनिवार्य जिलाधिकारी ने कहा कि निस्तारित शिकायतों के संबंध में शिकायतकर्ताओं से संतुष्टि फीडबैक अवश्य लिया जाए। साथ ही सभी विभाग अपनी-अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।2
- कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार #pk24news #shahjahanpurnews1
- @नवादा,बिहार लोकतंत्र क्या है ? लोकतंत्र वो है जहां एक बेटे को अपनी मां की लाश ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिलती और नेताओं अधिकारियों के बच्चे और परिवार टैक्स के पैसों से मजे करते हैं@1