*कुठला स्कूल के पास गुंडों का आतंक — घरों में घुसकर करते हैं गुंडागर्दी, पुलिस मौन* कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड चौकी अंतर्गत कुठला स्कूल के पास गुंडों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि यह बदमाश अब खुलेआम लोगों के घरों में घुसकर मारपीट और धमकाने जैसी घटनाएं कर रहे हैं। कल रात को भी कुठला स्कूल के पास बदमाशो ने आतंक मचाया, जिसकी FIR दर्ज हुई है। एसपी अभिनय विश्वकर्मा कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, मगर थाना स्तर पर उनके निर्देशों का असर दिखाई नहीं दे रहा। सूत्रों के मुताबिक, कुछ पुलिसकर्मी निजी लाभ के लिए व्यवस्था को पंगु बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि ‘बिट सिस्टम’ पूरी तरह से फेल साबित हो चुका है। अपराध घटित होने से पहले आरोपियों की पहचान और रोकथाम के लिए किए जाने वाले बुनियादी प्रयास भी नहीं हो रहे। यहां तक कि शांति भंग करने जैसे प्रकरणों में भी बदमाशों पर कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस हर बार घटना होने के बाद सिर्फ औपचारिकता निभाती है। इससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल गहराता जा रहा है।
*कुठला स्कूल के पास गुंडों का आतंक — घरों में घुसकर करते हैं गुंडागर्दी, पुलिस मौन* कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड चौकी अंतर्गत कुठला स्कूल के पास गुंडों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि यह बदमाश अब खुलेआम लोगों के घरों में घुसकर मारपीट और धमकाने जैसी घटनाएं कर रहे हैं। कल रात को भी कुठला स्कूल के पास बदमाशो ने आतंक मचाया, जिसकी FIR दर्ज हुई है। एसपी अभिनय विश्वकर्मा कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, मगर थाना स्तर पर उनके निर्देशों का असर दिखाई नहीं दे रहा। सूत्रों के मुताबिक, कुछ पुलिसकर्मी निजी लाभ के लिए व्यवस्था को पंगु बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि ‘बिट सिस्टम’ पूरी तरह से फेल साबित हो चुका है। अपराध घटित होने से पहले आरोपियों की पहचान और रोकथाम के लिए किए जाने वाले बुनियादी प्रयास भी नहीं हो रहे। यहां तक कि शांति भंग करने जैसे प्रकरणों में भी बदमाशों पर कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस हर बार घटना होने के बाद सिर्फ औपचारिकता निभाती है। इससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल गहराता जा रहा है।
- Kamlesh KumarVijayraghavgarh, Katni👏on 15 October
- RiteshkumarsahuBabai, Narmadapuram😤on 9 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 9 October
- Post by Mohan Lodhi2
- 🏆 Ward 1 बनी चैंपियन | Final जीत 🔥 शानदार जीत, ट्रॉफी और जश्न 🎉 पूरा फाइनल मोमेंट 👇 #Ward1 #FinalWin #Birsinghpur #CricketFinal1
- पन्ना स्लग- नवनियुक्त अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस देवेंद्रनगर मिलन कुशवाहा का जगह जगह हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत आतिशबाजी के साथ नगर में निकला जुलूस एंकर- प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के अनुमोदन उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा जिलों के अंतर्गत संलग्न सूची अनुसार नवीन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की गई हैI इसी तारतम्य में देवेंद्रनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर युवा नेता मिलन कुशवाहा की नियुक्ति हुई हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को नवनियुक्त अध्यक्ष का नगर में जुलूस निकाला गया जहां पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा जगह जगह आतिशबाजी,पुष्पमाला,मिठाई खिलाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। यह जुलूस बडबारा मोड से मुख्य मार्गो मैंन तिराहा,बस स्टैंड,सलेहा रोड में स्वागत किया गया। इसके बाद जुलूस का समापन मिलन वाटिका में हुआ जहां वक्ताओं द्वारा स्वागत भाषण दिए गए। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष मिलन कुशवाहा ने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया एवं पार्टी की रीति नीति,सिद्धांतों और संगठनात्मक अनुशासन के अनुसार कार्य करेंगे एवं ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाऊंगा। स्वागत जुलूस में आनंद शुक्ला,आशीष बागरी,महेंद्र बागरी सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें। बाइट-1. मिलन कुशवाहा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस देवेंद्रनगर 2. आनंद शुक्ला कांग्रेस नेता4
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट1
- Post by Mohan Lodhi1
- Post by Bablu Namdev1
- राम नाम से तकलीफ किसे है? गरीब का हक़ बढ़ा, पर राम नाम चुभ गया! ये बहस क्यों? #RamG #HinduSamaj #DeshKiBaat #Sachai #PublicVoice1
- भाजपा की मंत्री प्रतिमा बागरी के रिश्तेदारों एवं परिवार के लोगों का अवैध गांजा तस्करी में नाम आने के बाद भी भाजपा सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न करना भाजपा की नाकामी हैं। बाइट- सिद्धार्थ कुशवाहा उर्फ डब्बू विधायक सतना2
- Post by Mohan Lodhi1