झालावाड़ पुलिस कि बड़ी कार्यवाही16 लाख की 24 बाइक जब्त 5आरोपी गिरफ्तार झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट एंकर- झालावाड़ सदर पुलिस रटलाई पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुवे 16 लाख को लगात से 24 बाइक भी जब्त की साथ ही 5 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की वाहन चोरी की वारदात में शामिल 5 अपराधी में दो हिस्ट्रीशीटर शामिल हे वाहन चोरी में शामिल mp में वांछिद अपराधी दुलिया उर्फ दूल्हे सिंह कंजर व रायसिंह तवर दोनों हिस्ट्री शीटर हे पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया और इन्होंने बाईकों को झालावाड़ मंडावर भवानी मंडी रामगंज मंडी mp के नीमच एवं अन्य जगहों से वाहनों को चुराया इनको पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल की पुलिस इनसे पूछताश कर रही हे ओर इन पर कड़ी धाराएं लगाकर इनको सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रही हे बाइट:- sp ऋचा तोमर
झालावाड़ पुलिस कि बड़ी कार्यवाही16 लाख की 24 बाइक जब्त 5आरोपी गिरफ्तार झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट एंकर- झालावाड़ सदर पुलिस रटलाई पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुवे 16 लाख को लगात से 24 बाइक भी जब्त की साथ ही 5 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की वाहन चोरी की वारदात में शामिल 5 अपराधी में दो हिस्ट्रीशीटर शामिल हे वाहन चोरी में शामिल mp में वांछिद अपराधी दुलिया उर्फ दूल्हे सिंह कंजर व रायसिंह तवर दोनों हिस्ट्री शीटर हे पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया और इन्होंने बाईकों को झालावाड़ मंडावर भवानी मंडी रामगंज मंडी mp के नीमच एवं अन्य जगहों से वाहनों को चुराया इनको पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल की पुलिस इनसे पूछताश कर रही हे ओर इन पर कड़ी धाराएं लगाकर इनको सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रही हे बाइट:- sp ऋचा तोमर
- त्योहारों के मध्य नजर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से निकाला प्रशासन ने फ्लैग मार्च डीडवाना शहर में पुलिस प्रशासन के द्वारा त्योहारों के मध्य नजर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आमजन में विश्वास अपराधियों में भय के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा डीएसपी धरम पूनिया थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो की अगुवाई में पुलिस एवं आरएसी के जवानों के द्वारा निकाला गया। फ्लैग मार्च कचहरी परिसर के बाहर से आरंभ हुआ जो पुस्तकालय होते हुए नागोरी गेट के अंदर से फतेहपुरी गेट कोट मोहल्ला अजमेरी गेट रॉयल मार्केट साल्ट रोड लोहा मंडी सुरेश डॉक्टर हॉस्पिटल होते हुए बस स्टैंड होते हुए फवारा सर्कल होते हुए। शहर के विभिन्न मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च आमजन में विश्वास पुलिस के प्रति रहे।एवं सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। इसी उद्देश्य के साथ में निकाला गया।साथ ही आमजन से फ्लैग मार्च के माध्यम से अपील भी की गई है।कि सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारा सौहार्द के साथ मनाएं।4
- 💫💫 NEW Neela BS4 TN bus mod release.. சேலம் to துறையூர்..1
- सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध हथियार सहित एक आरौपी को किया गिरफ्तार एंकर। सदर थाना हिंडौन सिटी के थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसटी टीम और सदर थाना पुलिस ने अवैध 315 बोर देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस सहित जितेंद्र कुमार पुत्र बत्ती लाल जाटव उम्र 27 साल निवासी पावटियान को किया गिरफ्तार पुलिस द्वारा आरोपी से हथियारों की खरीद फरोख्त के बारे में जानकारी जानकारी जुटा जा रही है तथा पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय लगातार हथियारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं डीएसटी टीम के इंचार्ज देवेंद्र कुमार कांस्टेबल सतेन्द अवस्थी कांस्टेबल आकाश की रही अहम भूमिका बाइट सदर थाना अधिकारी देवेंद्रशर्मा3