ई रिक्शा पलटने से परिवार घायल, 2 जिला अस्पताल रेफर संवाददाता घाटमपुर दैनिक स्वतंत्र निवेश। घाटमपुर के भीतरगांव रोड स्थित कस्बा चौकी के सामने सोमवार देर शाम एक ई रिक्शा पलट गया। घटना में ई रिक्शा में सवार परिवार घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। वहीं घटना के बाद ई रिक्शा चालक ई रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रियासत अली उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नी सलमा 53 के साथ बेटी हसीना बानो को लेने उसकी ससुराल काठारा गए थे। साथ में छोटी बेटी नगीना और जरीना भी थी। जहां से गांव वापस लौटते समय घाटमपुर कस्बा के कुष्मांडा देवी तिराहा से गांव बनाहरी जाने के लिए ई रिक्शा में सवार हुए। जैसे ही ई रिक्शा पुलिस चौकी के सामने पहुंचा, अचानक आनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में पांचो लोग घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रियासत अली और उसकी पत्नी सलमा को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। वहीं अन्य का उपचार कर घर भेजा गया है। घटना के बाद ई रिक्शा चालक ई रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित के द्वारा पुलिस से मामले की शिकायत की गई है।
ई रिक्शा पलटने से परिवार घायल, 2 जिला अस्पताल रेफर संवाददाता घाटमपुर दैनिक स्वतंत्र निवेश। घाटमपुर के भीतरगांव रोड स्थित कस्बा चौकी के सामने सोमवार देर शाम एक ई रिक्शा पलट गया। घटना में ई रिक्शा में सवार परिवार घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। वहीं घटना के बाद ई रिक्शा चालक ई रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रियासत अली उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नी सलमा 53 के साथ बेटी हसीना बानो को लेने उसकी ससुराल काठारा गए थे। साथ में छोटी बेटी नगीना और जरीना भी थी। जहां से गांव वापस लौटते समय घाटमपुर कस्बा के कुष्मांडा देवी तिराहा से गांव बनाहरी जाने के लिए ई रिक्शा में सवार हुए। जैसे ही ई रिक्शा पुलिस चौकी के सामने पहुंचा, अचानक आनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में पांचो लोग घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रियासत अली और उसकी पत्नी सलमा को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। वहीं अन्य का उपचार कर घर भेजा गया है। घटना के बाद ई रिक्शा चालक ई रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित के द्वारा पुलिस से मामले की शिकायत की गई है।
- 🚨 कानपुर की सड़कों पर खुलेआम मौत दौड़ रही है, 🚨 सीमेंट मिक्सर मशीनें बन चुकी हैं चलती-फिरती मौत ❌ ❗ ना फिटनेस जांच, ❗ ना नंबर प्लेट, ❗ ना नो-एंट्री का डर, ❗ ना कोई वैध पास, रात हो या दिन, नो-एंट्री में बेखौफ दौड़ती ये मौत के पहिए… और RTO व ट्रैफिक पुलिस, 🤐 चुप्पी साधे बैठी है, जैसे सब कुछ ठीक चल रहा हो..! 👉 सवाल साफ है — आख़िर किसके इशारे पर चल रहा है ये मौत का खेल, या फिर कोई बड़े हादसे के इंतज़ार में हैं जिम्मेदार अफसर, ⚠️ अगर आज आवाज़ नहीं उठी, तो कल किसी की जान जाएगी… 📢 कानपुर की जनता पूछ रही है, जवाब कौन देगा...? #Kanpur 🚧 #MixerTerror #NoEntryViolation #RTOPolice #TrafficPolice #सड़क_सुरक्षा #जनता_पूछेगी #KanpurNews #UPPolice1
- शुक्लागंज जिला उन्नाव के अंतरगत पोनी रोड इंदिरा नगर वार्ड नंबर 3 की नालियों का बुरा हाल नालियों की गंदगी से फेल रही बीमारी जैसी हो रही है जनता को समस्या नगर पालिका में लोगों की नहीं सुनी जा रही है समस्या ना ही वार्ड के सदन दे रहे हैं धान मनानी मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि आम जनता की समस्याओं का हल निकलें जिसे हमारे वार्ड में सफाई हो सके वार्ड के सफाई कर्मचारियों के हौंसले बुलंद कइयां बेहतर शिकायत करने पर नहीं हो रही सुनवाई1
- Post by Rinku Singh1
- पत्रकारिता सच की आवाज़ है, जो अंधेरों में उजाला करती है, सवाल पूछना इसका धर्म है, सत्ता को आईना दिखाती है।1
- ajaan ki auwaz masjid se nahin aani chahie1
- Post by Sonu Ravat1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 8707433329 हेयर सैलून का सभी सामान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं1
- Post by Rinku Singh1
- Post by Surya Shukla Jana list1