बागेश्वर के प्राचीन चर्चों में क्रिसमस की धूम, ऐतिहासिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर विश्व शांति की विशेष प्रार्थना की. बागेश्वर जनपद के सबसे पुराने चर्च में आज क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। आजादी से पूर्व 1913 में निर्मित गवाड़ पजेड़ा ऐतिहासिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर विश्व शांति की विशेष प्रार्थना की। फटगली क्षेत्र में स्थित चर्च में भी क्रिसमस पर भारी भीड़ उमड़ी और ईसाई समुदाय द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया। प्रभु यीशु के जन्मदिन को बड़े धूमधाम से मनाते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार आयोजन किया गया। नृत्य, संगीत और प्रार्थना सत्रों ने पहाड़ी संस्कृति के साथ ईसाई परंपराओं का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया, जो पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।
बागेश्वर के प्राचीन चर्चों में क्रिसमस की धूम, ऐतिहासिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर विश्व शांति की विशेष प्रार्थना की. बागेश्वर जनपद के सबसे पुराने चर्च में आज क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। आजादी से पूर्व 1913 में निर्मित गवाड़ पजेड़ा ऐतिहासिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर विश्व शांति की विशेष प्रार्थना की। फटगली क्षेत्र में स्थित चर्च में भी क्रिसमस पर भारी भीड़ उमड़ी और ईसाई समुदाय द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया। प्रभु यीशु के जन्मदिन को बड़े धूमधाम से मनाते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार आयोजन किया गया। नृत्य, संगीत और प्रार्थना सत्रों ने पहाड़ी संस्कृति के साथ ईसाई परंपराओं का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया, जो पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।
- रुद्रपुर इन्द्रा चौक पर तीन-तीन विभागों की चेक पोस्ट, फिर भी रात में बेलगाम भूसी से भरे ट्रक यातायात नियमों कों मुँह चिढ़ाते1
- उत्तराखंड के काशीपुर मे कश्मीरी युवक की पिटाई वीडियो वाइरल1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए। #dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- आज दोपहर प्रेम नगर आश्रम के पास स्थित छोटी नहर में एक कार गिर गई । बताया जा रहा की गाड़ी खराब थी और मेंकेनिक सही कर रहा था। सही करने के दौरान ही गाड़ी बेक गैर में स्टार्ट करने की कोशिश की गई लेकिन गाड़ी सीधे छोटी नहर में जा गिरी। लेकिन क्योंकि कार में कोई नहीं बैठा था इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में पुलिस द्वारा क्रेन के माध्यम से कार को नहर से निकलवाया गया।1
- जय गंगे मैय्या1
- पारिवारिक कलेश बना तनाव की वजह शराब के नशे में एक युवक टावर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुँची और सूझबूझ, धैर्य व मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए युवक को सकुशल नीचे उतार रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद युवक की काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। समय रहते की गई पुलिस कार्रवाई से बड़ा हादसा टला1
- कुख्यात विनय त्यागी की मौत के बाद पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा।103 बीएनएस की धारा भी जांच में शामिल। हमलावर दोनों आरोपियों ने कहा था लेन-देन के लिए था विवाद, इसलिए मारी थी विनय त्यागी को गोली। पुलिस को आरोपियों की बात पर नहीं भरोसा। गैंगवॉर की दृष्टि से भी हमले की होगी जांच।एसएसपी का दावा नहीं बख्शा जाएगा घटना में शामिल कोई भी आरोपी। बदमाशों की गोलीबारी से घायल विनय त्यागी ने आज सुबह एम्स में तोड़ दिया था दम। (-कुमार दुष्यंत)1
- न्याय पार्टी अधिवेशन1
- इंटर कास्ट मैरिज पर सरकार दे रही 2.5 लाख रुपये, डॉ अंबेडकर फाउंडेशन की वेबसाइट ambedkarfoundation.nic.in से जानकारी लेकर सीधे प्रोसेस पूरी की जा सकती है.1