Shuru
Apke Nagar Ki App…
छिंदवाड़ा परासिया आज की न्यूज़
Arvind Harun
छिंदवाड़ा परासिया आज की न्यूज़
More news from Chhindwara and nearby areas
- Post by Dvarka tumram1
- https://youtu.be/mWrZq1n-rAk?si=wqnLEPQzBlAVgZLb Narsinghpur "हमारा बरमान,स्वच्छ बरमान" अभियान की कहानी जिला सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश की जुबानी1
- केक काट कर मनाया जिलाध्यक्ष रामसनेही पाठक जी का जन्मदिन1
- भैंसदेही: ग्राम बड़गांव के शांतिधाम मार्ग पर सीसी रोड निर्माण की ग्रामीणों ने की जोरदार मांग भैंसदेही/मनीष राठौर ग्राम पंचायत धूड़ियानई के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्रीमती मोहन यादव के जन कार्यक्रम के अवसर पर शांतिधाम मार्ग पर सीसी रोड निर्माण की मांग बुलंद की है। लगभग एक किलोमीटर लंबा यह मार्ग वर्तमान में कच्चा होने के कारण ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग न केवल दैनिक आवागमन के लिए उपयोगी है, बल्कि अंतिम संस्कार जैसी संवेदनशील क्रियाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्षा ऋतु में भारी कीचड़, जलभराव और फिसलन के कारण शवयात्रा के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों और अन्य ग्रामीणों को भयानक कष्ट झेलना पड़ता है। कई बार तो पैदल चलना भी असंभव हो जाता है, जिससे मानवीय और सामाजिक दृष्टि से असहज परिस्थितियां बन जाती हैं।ग्रामवासियों ने बताया कि सीसी रोड बन जाने पर सुरक्षित, सुगम और सम्मानजनक आवागमन संभव हो सकेगा। इससे न केवल दैनिक जीवन आसान होगा, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में भी राहत मिलेगी।इस मांग को समस्त ग्रामवासियों ने कलेक्टर बैतूल के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखा है। उन्होंने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की अपील की है, स्थान: ग्राम बड़गांव, जनपद पंचायत भैंसदेही, जिला बैतूल, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जन कार्यक्रम के अवसर पर समस्त ग्रामवासी, ग्राम बड़गांवग्रामीणों की यह मांग क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हो सकती है। प्रशासन से जल्द प्रतिक्रिया की अपेक्षा की जा रही है2
- ये कैसा सिस्टम, बैतूल मे स्कूल गईं छात्रा क़ो फीस न देने पर स्कूल बस ने नीचे उतार दिया, इसके बाद छात्रा वही धरने पर बैठ गई,1
- 🔴 जबलपुर के चर्च में हंगामा, धर्मांतरण के आरोप को लेकर दो पक्ष आमने-सामने; पुलिस ने 2 युवकों को लिया हिरासत में 》 📍जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक चर्च में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था, जबकि चर्च से जुड़े लोगों ने इन आरोपों को निराधार बताया। 》 मामला शिव शक्ति नगर के पास स्थित चर्च का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में धक्का-मुक्की और हंगामे में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और चर्च परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 》 हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने प्रार्थना सभा में जुटी भीड़ और बाहर से आए लोगों को लेकर सवाल किए, तो चर्च में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि लोहे की रॉड और हॉकी से मारपीट की गई और पथराव भी हुआ। 》 वहीं, चर्च से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ युवक चर्च में घुस आए और नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि जयकारे लगाए गए और प्रार्थना के दौरान कुर्सियां उछाली गईं, जिससे महिलाएं और बच्चे घबरा गए। 》 स्थिति बिगड़ती देख माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। 》 पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। --- 📌 NOTE यह रिपोर्ट मौके से मिली जानकारी और दोनों पक्षों के आरोपों पर आधारित है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। ___ 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- https://www.youtube.com/@News-Unity-ATV1
- https://youtu.be/_iMHUGk5104?si=OZihLhx4FcEY629H Narsinghpur पत्रकारों ने स्वच्छता अभियान के तहत बरमान के रेत घाट पर की साफ सफाई1
- संस्कारधानी जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव शक्ति नगर स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां हंगामे की स्थिति बन गई और मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। . . . . . . . . . . #Jabalpur #SanskarDhani #Madhotal #MadhyaPradesh #BreakingNews1