जोल्हुपुर में मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हुपुर स्थित प्रतीक्षालय महेवा रोड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। एक अज्ञात व्यक्ति (उम्र लगभग 60 वर्ष) का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास से क्वार्टर की बोतल, पानी की बोतल और पारले-जी बिस्कुट बरामद हुए हैं। पास में ही मृतक के कपड़े भी पड़े मिले। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक पिछले दो-चार दिनों से इसी इलाके में घूम रहा था और बीती रात यहीं सोया हुआ दिखाई दिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। घटना की सूचना मिलते ही ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच करते हुए कई लोगों से पूछताछ की। शव से तेज बदबू आने लगी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत रात के समय हुई होगी। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है, और मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। क्षेत्र में मचा हड़कंप, लोग चर्चाओं में डूबे। स्थान: जोल्हुपुर प्रतीक्षालय, महेवा रोड, कालपी
जोल्हुपुर में मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हुपुर स्थित प्रतीक्षालय महेवा रोड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। एक अज्ञात व्यक्ति (उम्र लगभग 60 वर्ष) का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास से क्वार्टर की बोतल, पानी की बोतल और पारले-जी बिस्कुट बरामद हुए हैं। पास में ही मृतक के कपड़े भी पड़े मिले। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक पिछले दो-चार दिनों से इसी इलाके में घूम रहा था और बीती रात यहीं सोया हुआ दिखाई दिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति
ठीक नहीं लग रही थी। घटना की सूचना मिलते ही ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच करते हुए कई लोगों से पूछताछ की। शव से तेज बदबू आने लगी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत रात के समय हुई होगी। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है, और मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। क्षेत्र में मचा हड़कंप, लोग चर्चाओं में डूबे। स्थान: जोल्हुपुर प्रतीक्षालय, महेवा रोड, कालपी
- जालौन खाद लेने लाइन में खड़े युवक से पुलिसकर्मी की दबंगई आई सामने वर्दीधारी सिपाही ने युवक का कॉलर पकड़कर घसीटा और लाइन से किया बाहर किसानों का आरोप: सिपाही अपने परिचितों को लाइन तोड़कर खाद दिलाने की कोशिश कर रहा था किसान युवक के विरोध करने पर हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।1
- Post by Journalists1
- *प्रतिष्ठा द्वादशी का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी* अयोध्या। 18 दिसम्बर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रतिष्ठा द्वादशी का पंचदिवसीय कार्यक्रम जारी कर दिया है। नियमित मानस पाठ, कथा के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम सायंकाल से रात नौ बजे तक होंगे। 29 दिसम्बर को प्रातः आठ से दो बजे तक मानस पाठ,ढाई से साढ़े पांच बजे तक जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य द्वारा कथा एवं सायंकाल साढ़े पांच से सात बजे तक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा रामलीला की प्रस्तुति ।30 दिसम्बर को भी यही कार्यक्रम इसी समय रहेगा। इकतीस दिसम्बर को आठ से साढ़े बारह बजे तक मानस पाठ। दोपहर एक से तीन बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का उद्घाटन सत्र कार्यक्रम तदोपरान्त कथा। शाम छह से साढ़े सात बजे तक कवि सम्मेलन । इसके बाद अंशिका सिंह वाराणसी द्वारा प्रस्तुति। पहली जनवरी को प्रातः आठ से दो बजे तक मानस पाठ, फिर ढाई से साढ़े पांच बजे तक कथा। इसके पश्चात छह से नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें अनूप जलोटा, तृप्त शाक्य के भजन के साथ ही फिरोजाबाद के मयूरी डांस ग्रुप द्वारा राम कथा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। दो जनवरी को दिन के कार्यक्रम और उनका समय यथावत रहेगा। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरेश वाडेकर व संजोली पांडेय के कार्यक्रम होंगे। साथ ही शालीना चतुर्वेदी ग्रुप दिल्ली की ओर से कथक नृत्य नाटिका राम की शक्ति पूजा होगी।1
- काकोरी कांड के शहीदों को नमन कर दी श्रृद्धांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर सुमेरपुर कस्बे में वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह सही मायने में मातृभूमि के मतवाले थे। आजादी के संघर्ष के लिए धन की आवश्यकता पर काकोरी में ट्रेन में लूटने का दस देशभक्तों ने प्लान बनाया था, और 9 अगस्त 1925 को काकोरी स्टेशन में ट्रेन को लूटने में क्रांतिकारियों को लगभग छः हजार रुपए मिले। बाद में सभी क्रांतिकारी अलग अलग स्थानों से पकड़े गए। 40 क्रांतिकारियों पर मुकदमा चलाकर अंग्रेजों ने कई देशभक्तों को अलग अलग तरह की सजायें दी। इसी क्रम में 19 दिसम्बर 1927 को बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह को फांसी पर लटका दिया गया। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, रामनरायन सोनकर, विकास, प्रेम, सागर, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- *थाना फफूंद क्षेत्रान्तर्गत एक युवक के साथ हुई मारपीट के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल द्वारा दी गयी बाईट ।*1
- । फोंटो : सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को ज्ञापन सौंपते किसान। संवाद जालौन। हरी मटर के व्यापारियों द्वारा हरी मटर की बोली शाम तीन बजे होने के निर्णय को लेकर किसान मंडी परिसर में एकत्रित हुए और विरोध करते हुए सुबह बोली लगवाने की मांग की। बाद में मौके पर पहुंचे सदर विधायक को ज्ञान सौंपा जिसमें सदर विधायक ने सुबह बोली लगवाने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पूर्व हरी मटर के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया था कि हरी मटर की बोली नगर में कोंच मंडी के हिसाब से तय की जाती है। ऐसे में नगर की मंडी में ही हरी मटर की बोली लगाई जाएगी और यह बोली शाम तीन बजे लगाई जाएगी। इसको लेकर किसानों में रोष था। गुरूवार को शाम के समय होने वाली बोली के विरोध में किसान एकत्रित हुए। किसान सौरभ सेंगर, बृजेंद्र सेंगर, कैलाश बाबू, अरविंद, ललित पाल आदि कहा कि शाम के समय मटर की तुड़ाई शुरू हो जाती है। ऐसे में किसान माल लेकर जब मंडी में पहुंचेगा तो उसके पास माल बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। क्योंकि तोड़ी गई मटर को रखा नहीं जा सकता है। मटर रखने पर वह मुरझा जाती है और उसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है। यदि बोली सुबह होती है तो किसान के पास विकल्प होता है कि वह फली को तुड़वाए या नहीं। यदि बोली किसान के मुताबिक न हो तो वह तुड़ार्इ्र अगले दिन भी करा सकता है। शाम के समय बोली होने पर यह विकल्प किसान के पास बचेगा ही नहीं। इस दौरान मंडी परिसर में पहुंचे सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को किसानों ने ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही उन्होंने मटर की झल्ली पर कटौती को कम किए जाने एवं 70 से 75 किग्रा भरती की झल्ली को शुरू कराने की मांग की। जिस सदर विधायक ने बोली को सुबह ही कराने का आश्वासन दिया साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान की भी बात कही।1
- घाटमपुर #शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने#विद्यालयों में अवकाश किया घोषित@ #schoolstudents #gspnewsup1
- जालौन झांसी रेंज के IG आकाश कुलहरि जालौन पहुंचे एसपी कार्यालय में फरियादियों की शिकायतें सुनकर कई मामलों का तत्काल निस्तारण अधीनस्थ अधिकारियों को जनता की समस्याएं गंभीरता से लेने के निर्देश 2 दिवसीय दौरे पर उरई पहुंचे IG ने एसपी कार्यालय के सभी पटल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के कड़े निर्देश2