समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा संचालित तोल कांटे पर पाई गई धोखाधड़ी । झालावाड़ जिले के रायपुर तहसील क्षेत्र की कृषि उपज मंडी रायपुर में संचालित समर्थन मूल्य पर सोयाबीन तेल कांटे पर किसानों के साथ किया जा रहा है भेदभाव। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में निर्देशित समर्थन मूल्य पर कृषि उपज सोयाबीन के तोल केंद्र पर धोखाधड़ी से परेशान किसान वापस ले जा रहे अपनी उपज के ट्रैक्टर। 15% टूट फूट एवं मिट्टी व कमजोर दानों की छूट तोलप्रपत्र में सरकार के द्वारा मान्यता तोल केंद्र के कर्मचारियों को निर्देशित है । फिर भी किसान की उपज को ग्रीटिंग मशीन में फिल्टर करवाया जा रहा है और इसके बाद उसकी उपज को तोला जाता है इस बार बारिश के चलते अतिवृष्टि के कारण फसल में दोनों का विकास भरपूर नहीं हो पाया दाना छोटा एवं कुछ कम चमक निकाला है जो किसान के पास निकला है किसान उसी को पंजीयन पर तुलवाने के लिए लाता है जिसमें किसी किसान का तोल लिया जाता है और किसी को छोड़ दिया जाता है और उससे 100% क्वालिटी वाला दान मांगा जाता है । विचारणीय बात यह है कि जिस किसान की एक बोरी सोयाबीन पैदा हुई है और जिसका दाना हल्का है क्या उसकी उपज का कोई मूल्य नहीं क्या सरकार उसे उपज को तोलने में सक्षम नहीं। किसानों में इस बात को लेकर बहुत रोष है आक्रोश हैआखिर राम तो रूठा है लेकिन राज के द्वारा जो निर्देश दिए गए उसके बाद भी कर्मचारियों के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। आज रायपुर टोल केंद्र पर यह बात देखने को सामने में आई है जिसमें किसानों के ट्रैक्टरों को वापस भेजा गया। किसान जुगल किशोर पाटीदार की फसल से भरे ट्रैक्टर को वापस भेज दिया गया और बहुत सारे किसानों को इसी प्रकार से उनकी उपज तोड़ने से मना कर दिया जाता है। प्रत्यक्षदर्शी में भारतीय किसान संघ तहसील संरक्षक भूपेंद्र , रामेश्वर गुर्जर सहकारिता प्रमुख योगेंद्र पाटीदार प्रचारप्रमुख भेरूलाल पाटीदार हिम्मतगढ़ निवासी किसान प्रेम सिंह एवं अन्य किसान भास्कर संवाददाता रायपुर उपस्थित रहे।
समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा संचालित तोल कांटे पर पाई गई धोखाधड़ी । झालावाड़ जिले के रायपुर तहसील क्षेत्र की कृषि उपज मंडी रायपुर में संचालित समर्थन मूल्य पर सोयाबीन तेल कांटे पर किसानों के साथ किया जा रहा है भेदभाव। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में निर्देशित समर्थन मूल्य पर कृषि उपज सोयाबीन के तोल केंद्र पर धोखाधड़ी से परेशान किसान वापस ले जा रहे अपनी उपज के ट्रैक्टर। 15% टूट फूट एवं मिट्टी व कमजोर दानों की छूट तोलप्रपत्र में सरकार के द्वारा मान्यता तोल केंद्र के कर्मचारियों को निर्देशित है । फिर भी किसान की उपज को ग्रीटिंग मशीन में फिल्टर करवाया जा रहा है और इसके बाद उसकी उपज को तोला जाता है इस बार बारिश के चलते अतिवृष्टि के कारण फसल में दोनों का विकास भरपूर नहीं हो पाया दाना छोटा एवं कुछ कम चमक निकाला है जो किसान के पास निकला है किसान उसी को पंजीयन पर तुलवाने के लिए लाता है जिसमें किसी किसान का तोल लिया जाता है और किसी
को छोड़ दिया जाता है और उससे 100% क्वालिटी वाला दान मांगा जाता है । विचारणीय बात यह है कि जिस किसान की एक बोरी सोयाबीन पैदा हुई है और जिसका दाना हल्का है क्या उसकी उपज का कोई मूल्य नहीं क्या सरकार उसे उपज को तोलने में सक्षम नहीं। किसानों में इस बात को लेकर बहुत रोष है आक्रोश हैआखिर राम तो रूठा है लेकिन राज के द्वारा जो निर्देश दिए गए उसके बाद भी कर्मचारियों के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। आज रायपुर टोल केंद्र पर यह बात देखने को सामने में आई है जिसमें किसानों के ट्रैक्टरों को वापस भेजा गया। किसान जुगल किशोर पाटीदार की फसल से भरे ट्रैक्टर को वापस भेज दिया गया और बहुत सारे किसानों को इसी प्रकार से उनकी उपज तोड़ने से मना कर दिया जाता है। प्रत्यक्षदर्शी में भारतीय किसान संघ तहसील संरक्षक भूपेंद्र , रामेश्वर गुर्जर सहकारिता प्रमुख योगेंद्र पाटीदार प्रचारप्रमुख भेरूलाल पाटीदार हिम्मतगढ़ निवासी किसान प्रेम सिंह एवं अन्य किसान भास्कर संवाददाता रायपुर उपस्थित रहे।
- #protest #agitation हनुमानगढ़: जिले के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण पर बवाल: पुलिस व किसानों में झड़प: एक दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल: किसानों ने ट्रैक्टरों से फैक्ट्री की दीवार तोड़ी: कई वाहनों में तोड़ फोड़ कर लगाई आग: पुलिस ने किया लाठी चार्ज : आंसू गैस के गोले दागे: किसानों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया घायल: अस्पताल में भर्ती: कांग्रेस नेता शबनम गोदारा, माकपा नेता जगजीत जग्गी सहित बड़ी संख्या में किसान फैक्ट्री गेट पर मौजूद...1
- वीडियो राजस्थान का है किसान एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध कर रहे थे. देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया. फिर ये हुआ1
- Post by Dayaram Chandravanshi1
- शासन प्रशासन गौशाला की भूमि पर अतिक्रमण करवा रही है भ्रष्ट तहसीलदार भ्रष्ट्र अधिकारी द्वारा लापरवाही भारती जा रही है एसडीम कलेक्टर विदिशा इनको द्वारा लापरवाही भारती जा रही है ग्राम वीर सरकार में गौशाला प्राधिक्रमण हो रहा है तहसील विदिशा जिला विदिशा1
- देवास । बागली की महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ , लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा। आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1
- जल स्रोतों की साफ-सफाई अभियान के तहत काला तालाब पर श्रमदान काला तालाब परिसर में जल स्रोतों के संरक्षण एवं स्वच्छता के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद आष्टा ने व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुमार राय सिंह मेवाडा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री रूपेश राठौर, रवि शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक श्रमदान करते हुए तालाब के आसपास फैले कचरे को हटाया तथा पानी के अंदर डाले गए ठोस अपशिष्ट को बाहर निकालकर तालाब को स्वच्छ बनाया। इसके साथ ही, घाटों की साफ-सफाई कर तालाब किनारे “घाट स्वच्छ — आस्था सुरक्षित”, “स्वच्छता ही सेवा”, तथा “स्वच्छ सर्वेक्षण 2025” जैसे प्रभावी स्लोगन आकर्षक ढंग से लिखे गए। अभियान के अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं स्वच्छता कर्मियों ने जल स्रोतों की रक्षा करने तथा तालाब को लगातार स्वच्छ बनाए रखने की सामूहिक शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वच्छता पर्यवेक्षक विनोद सांगते, जितेंद्र सिंगन, मुन्ना जी सांगते संस्था के प्रतिनिधि राजकुमार अकेला डोर टू डोर कचरा वाहन संचालक विनय सिंह एवं शनि सांगते आदि उपस्थित रहे2
- #corruption बूंदी जिले के इंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने सोमवार देर शाम बाइक सवार को मारी टक्कर: मौके पर ही मौत: बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल धरने पर... 10 लाख की आर्थिक मदद और फोरेस्टर को सस्पेंड करने पर बनी सहमति...1
- तत्काल का मामला उत्तर विधानसभा वार्ड 17 गली 1 के सामने सालों से पेशाब घर बना रखा है,कचरे का ढेर रहता है,गंदी पन्नियां उड़ उड़ के दुकानों मै आती है,बदबू से निमोनिया का खतरा है,मलेरिया , जहां आक्सीजन से लोग सुबह की ताज़ा हवा लेते है,वही गंदगी से लोग बीमार हो सकते है,शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं,आखिर किस नेताओं के दबाव मै काम नहीं किया जा रहा,एक तरफ rss ऑफिस है, जहां प्रोग्राम होते रहते है नेताओं का मजमा रहता है वही कोई अधिकारी सुध नहीं लेता,जल्द कार्य नहीं किया गया तो हम धरने पर बैठ जाएंगे,,,, फ़ैज़ान खान फैंस क्लब उत्तर विधानसभा भोपाल1
- Post by My Love1