चैनल आज तक24×7 कटनी से संवाददाता मुकेश कुमार यादव की कलम से लोकेशन जिला कटनी शासकीय उच्चतर मूल्य मर्यादित प्रियदर्शनी सहकारिता समिति बिजरावगढ़ केंद्र बरही प्रभारी कपिल करेला केंद्र प्रभारी(m.k) के द्वारा खुलेआम किसानों को लूट रहे हैं सरकारी मानक रिकॉर्ड में 40 किलोग्राम बोरियों में पैकिंग करने का आदेश है जिसमें प्रभारी के द्वारा 41 किलो 500 ग्राम की भर्ती कराई जा रही है जिसमें भी किसानों को 39 किलो ग्राम की ही रसीद दी जाती है जिन किसानों की स्लॉट की डेट खत्म होने को है पर उनके वजह व्यापारियों की हजारों क्विंटल धान मोटी रकम लेकर वेयरहाउस गोदाम में शिफ्ट किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसानों के बोलने पर उनसे अभद्रता से बात कर मारपीट किया जा रहा है जबकि देश का ही अन्नदाता है किसान देश की अर्थव्यवस्था इन्हीं किसानों से चलती है फिर भी किसानों को ही चारों तरफ से घसीटा जा रहा है और भ्रष्टाचारीयों का ही बोलबाला है फिर भी इनके खिलाफकोई भी विभागीय कार्यवाही नहीं हो रही और यह लोग करोड़ों रुपए का हेरा फेरी कर अपने निजी प्रॉपर्टी बना रहे हैं किसान यूनिटी यूनियन की भी कोई सुनने वाला नहीं आपको दिखा रहे हैं आंखों देखा हाल सभी क्षेत्र वासियों और किसानों के साथ किसानों को न्याय मिले यही है प्रशासन से सवाल ना चले भ्रष्टाचारियों का राज
चैनल आज तक24×7 कटनी से संवाददाता मुकेश कुमार यादव की कलम से लोकेशन जिला कटनी शासकीय उच्चतर मूल्य मर्यादित प्रियदर्शनी सहकारिता समिति बिजरावगढ़ केंद्र बरही प्रभारी कपिल करेला केंद्र प्रभारी(m.k) के द्वारा खुलेआम किसानों को लूट रहे हैं सरकारी मानक रिकॉर्ड में 40 किलोग्राम बोरियों में पैकिंग करने का आदेश है जिसमें प्रभारी के द्वारा 41 किलो 500 ग्राम की भर्ती कराई जा रही है जिसमें भी किसानों को 39 किलो ग्राम की ही रसीद दी जाती है जिन किसानों की स्लॉट की डेट खत्म होने को है पर उनके वजह व्यापारियों की हजारों क्विंटल धान मोटी रकम लेकर वेयरहाउस गोदाम में शिफ्ट किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसानों
के बोलने पर उनसे अभद्रता से बात कर मारपीट किया जा रहा है जबकि देश का ही अन्नदाता है किसान देश की अर्थव्यवस्था इन्हीं किसानों से चलती है फिर भी किसानों को ही चारों तरफ से घसीटा जा रहा है और भ्रष्टाचारीयों का ही बोलबाला है फिर भी इनके खिलाफकोई भी विभागीय कार्यवाही नहीं हो रही और यह लोग करोड़ों रुपए का हेरा फेरी कर अपने निजी प्रॉपर्टी बना रहे हैं किसान यूनिटी यूनियन की भी कोई सुनने वाला नहीं आपको दिखा रहे हैं आंखों देखा हाल सभी क्षेत्र वासियों और किसानों के साथ किसानों को न्याय मिले यही है प्रशासन से सवाल ना चले भ्रष्टाचारियों का राज
- *ठगी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी* *ढीमरखेडा पुलिस ग्राम चौपाल अभियान* अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षित समाज निर्माण के उद्देश्य से कटनी जिले की पुलिस द्वारा व्यापक जन जागरूकता के लिए ग्राम चौपाल की शुरुआत की गई। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा, कानून पालन तथा अपराध रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी के चलते आज ग्राम बंधी कला में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे के द्वारा क्रिकेट के मैदान पर ही ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा द्वारा अपने उद्बोधन में आम लोगों को बताया कि साइबर से साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुकता जरूरी है इसके अलावा यातायात जागरूकता और नशा मुक्ति के संबंध में उपस्थित जनों को आवश्यक जानकारियां दी गई थाना प्रभारी द्वारा अपना मोबाइल नंबर देते हुए जनता से अपील की गई कि उनके गांव में होने वाली अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी गोपनीय रूप से वे पर्सनल मोबाइल नंबर पर फोन करके दे सकते हैं उनकी पहचान गोपनीय रहेगी। पुलिस टीम द्वारा मुख्य रूप से निम्न विषयों पर जानकारीयां दी गई — ✔ नशा मुक्ति और ड्रग्स विरोधी संदेश ✔ महिलाओं एवं बालिका सुरक्षा, हेल्पलाइन 112 का प्रचार ✔ साइबर अपराध से बचाव, हेल्पलाइन 1930 की जानकारी ✔ ट्रैफिक नियमों का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रति प्रेरणा ✔ फेक न्यूज़ और अफवाहों से बचने की सलाह अभियान के दौरान पुलिस अधिकारी आमजन से संवाद कर सुझाव प्राप्त करेंगे तथा यह संदेश देंगे कि “अपराध रोकथाम में पुलिस और जनता दोनों की समान भागीदारी आवश्यक है।” जिला पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा जी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 100/112 अथवा निकटतम थाने में दें। उन्होंने कहा कि “पुलिस-जन सहयोग से ही सुरक्षित वातावरण और अपराध मुक्त समाज का निर्माण संभव है।” अभियान अगले कई दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा।1
- सलवार खेरो में आदिवासी करमा गीत गाया गया जो गोंड आदिवासियों का परम्परागत प्राकृतिक धरोहर है1
- मझगवा कटनी में ट्रकों का जमावड़ा। कभी भी हो सकती है दुघर्टना। जिम्मेदार बेखबर। सड़क के दोनों तरफ ट्रक ही ट्रक। कई बार वहां पर दुर्घटनाए घट चुकी है।1
- 🔴 तहसीलदार को कुचलने की कोशिश: शहडोल में रेत माफिया का दुस्साहस, कार को मारी टक्कर, जान से मारने की धमकी . 📍शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अवैध रेत खनन रोकने गई प्रशासनिक टीम पर रेत माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया। ब्यौहारी क्षेत्र में बुधवार रात अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर का पीछा कर रहे तहसीलदार शनि द्विवेदी की सरकारी बोलेरो को माफियाओं ने जानबूझकर टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। इसके बाद सड़क पर रेत फैलाकर उनकी जान को और खतरे में डाल दिया गया। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। . 🔹 कैसे हुआ हमला . घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा तिराहे के पास की है। तहसीलदार शनि द्विवेदी अपनी टीम के साथ जंगल क्षेत्र से आ रहे रेत से लदे ट्रैक्टर को रोकने पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक ने सरकारी वाहन को टक्कर मारी और भागने लगा। . पीछा किए जाने पर ट्रैक्टर-ट्राली में बैठे एक व्यक्ति ने फावड़े से ट्रॉली का डाला खोल दिया, जिसके बाद हाइड्रोलिक से ट्रॉली उठाकर तेज रफ्तार में सड़क पर रेत गिराते हुए वाहन भगाया गया। जिग-जैग ड्राइविंग और सड़क पर बिखरी रेत के कारण तहसीलदार की गाड़ी किसी भी समय पलट सकती थी। . 🔹 वीडियो में दिखी धमकी . घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि सायरन बजाती सरकारी बोलेरो ट्रैक्टर का पीछा कर रही है। इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक का बेटा बाइक से मौके पर पहुंचा और तहसीलदार से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता नजर आया। . 🔹 दो आरोपियों पर केस दर्ज . तहसीलदार शनि द्विवेदी की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर (MP 18 ZG 4011) से जुड़े मामले में कामता बैस (पिता: जमुना बैस) और अमरदीप बैस उर्फ झब्बू (पिता: कामता बैस), दोनों निवासी ग्राम सरवाही खुर्द, थाना ब्यौहारी, के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। . 🔹 पुलिस की कार्रवाई . ब्यौहारी थाना प्रभारी (प्रशिक्षु डीएसपी) ऋषभ चारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। तहसीलदार पर हमले के बाद पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में शामिल छह अन्य ट्रैक्टर भी जब्त किए हैं। . 🔹 प्रशासन सख्त . प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि सरकारी अधिकारियों पर हमला और अवैध रेत खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। . स्थान: ब्यौहारी, शहडोल 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाएं - मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री ने किया स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ दो चरणों में 31 मई तक निरंतर चलेगा अभियान जीआईएस मैप आधारित एप से होगी जल शोधन यंत्र और पेयजल टंकियों की निगरानी स्वच्छ पेयजल प्रदाय के कार्य में ढिलाई बरते जाने पर की जाएगी कठोर कार्रवाई मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीसी द्वारा प्रदेश के स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों को दिए निर्देश उमरिया । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ जल पेयजल उपलब्ध करवाना नगरीय निकायों का दायित्व है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वच्छ जलप्रदाय सुनिश्चित किया जाए। पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच हो, दूषित होने पर वैकल्पिक व्यवास्था करें। किसी भी स्थिति में दूषित पेयजल स्पलाई न हो। यह बड़ी चुनौती है लेकिन गंभीरता से सामना करें जिससे देश में एक आदर्श प्रस्तुत हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार की शाम सागर जिले के प्रवास से लौटने के बाद राज्य विमानतल के सभा कक्ष में उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रांतव्यापी स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ किया। मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उमरिया एनआईसी मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता , नगर पालिका अध्यक्ष पाली शंकुतला प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष चंदिया पुरूर्षाेत्तम कोल, सीएमओ उमरिया किशन सिंह , पाली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।1
- घरेलु बिजली बिल की अवैध वसूली... https://youtu.be/VsXZszUamVM?si=omw4sqZmfufWUPZ_ यूट्यूब चैनल पर पूरा खेल1
- बेहद दुःखद - निःशब्द महाराष्ट्र के सतारा में 8 घंटे पहले की पैदा हुई बेटी, स्ट्रेचर पर पत्नी, तिरंगे में लिपटे आर्मी जवान की अंतिम विदाई l वीर सपूत #प्रमोद_जाधव को शत शत नमन!! #Maharashtra1
- बिंझिया से कटरा मार्ग का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, अतिक्रमण को लेकर चेतावनी1