शाहजहांपुर में पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न, देशी घी के गाजर हलवे का हुआ भव्य प्रसाद वितरण नीमराना (सुनील कुमार) कोटपुतली–बहरोड़ जिले के नीमराना उपखंड क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बे में शुक्रवार को मार्केट नवयुवक संघ के तत्वावधान में एवं बाजार के व्यापारियों के सहयोग से पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देशी घी से बने गाजर के हलवे का भव्य प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर महोत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना, आरती एवं भोग अर्पण के साथ की गई। इसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पूरे आयोजन के दौरान बाजार क्षेत्र भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। महोत्सव के आयोजन में मार्केट नवयुवक संघ के सदस्य निलेश सिंह, शक्ति कैंटीन निदेशक राकेश चौहान, प्रहलाद गुप्ता, रामनिवास अग्रवाल, आर.पी. ज्वेलर्स ललित सोनी, देवेंद्र सांपला, भगवानदास सोनी, पंकज सोनी, प्रदीप चौहान, श्रीराम गुप्ता, शाहजहांपुर के पूर्व सरपंच लालचंद बजाज, संदीप यादव, करतार, चंदगीराम टेलर, भंवर, अरविंद गुप्ता, दीनदयाल सैनी, राकेश सिंह, डालचंद गुप्ता, पीयूष गुप्ता, डिंपल गुप्ता, मुकेश गुप्ता सहित अनेक व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजकों ने बताया कि पौष बड़ा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य धार्मिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना तथा समाज में आपसी भाईचारे और समरसता को मजबूत करना है। इस पावन अवसर पर श्रद्धा, सेवा और सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिला।
शाहजहांपुर में पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न, देशी घी के गाजर हलवे का हुआ भव्य प्रसाद वितरण नीमराना (सुनील कुमार) कोटपुतली–बहरोड़ जिले के नीमराना उपखंड क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बे में शुक्रवार को मार्केट नवयुवक संघ के तत्वावधान में एवं बाजार के व्यापारियों के सहयोग से पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर
पर देशी घी से बने गाजर के हलवे का भव्य प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर महोत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना, आरती एवं भोग अर्पण के साथ की गई। इसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पूरे आयोजन के दौरान बाजार क्षेत्र भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा और
श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। महोत्सव के आयोजन में मार्केट नवयुवक संघ के सदस्य निलेश सिंह, शक्ति कैंटीन निदेशक राकेश चौहान, प्रहलाद गुप्ता, रामनिवास अग्रवाल, आर.पी. ज्वेलर्स ललित सोनी, देवेंद्र सांपला, भगवानदास सोनी, पंकज सोनी, प्रदीप चौहान, श्रीराम गुप्ता, शाहजहांपुर के पूर्व सरपंच लालचंद बजाज, संदीप यादव, करतार, चंदगीराम टेलर, भंवर, अरविंद गुप्ता, दीनदयाल सैनी, राकेश सिंह, डालचंद
गुप्ता, पीयूष गुप्ता, डिंपल गुप्ता, मुकेश गुप्ता सहित अनेक व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजकों ने बताया कि पौष बड़ा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य धार्मिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना तथा समाज में आपसी भाईचारे और समरसता को मजबूत करना है। इस पावन अवसर पर श्रद्धा, सेवा और सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिला।
- आरती सिंह राव ने संभालेंगी रामपुरा हाउस की कमान | Aarti Singh Rao Takes Charge of Rampura House1
- भिवाड़ी पुलिस की सक्रिय चोरों के विरुद्ध सतत कार्रवाई जारी खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी कर ले जाने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक बड़ी बैटरी बरामद1
- बवासीर का इलाज कहा होता है कैसे होता है1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- विराटनगर कस्बे के निजी स्कूल बसई के छात्र हरीश कुमार पुत्र संजय कुमार आर्य ने श्रेष्ठ योजना परिक्षा 2025-2026 राजस्थान टॉप ऑल इंडिया में 9 वीं रैंक हासिल किया ,चयनित विद्यार्थियों को सीबीएसई से संबद्ध निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 11 वीं से 12वीं तक अध्ययन का अवसर मिलता है। श्रेष्ठा प्रवेश परीक्षा 2025 में हरीश कुमार ने शानदार सफलता हासिल की है। छात्र ने ऑल इंडिया में 9 वीं रैंक (कुल प्राप्तांक-320 ) कर अपने चयन को सुनिश्चित किया है। संजय कुमार आर्य ने बताया कि अब वह कक्षा 11 वीं से 12 वीं तक की पढ़ाई एक प्रतिष्ठित निजी आवासीय विद्यालय में कर सकेगा, जिसका संपूर्ण खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा । ग्रामीणों ने हरीश कुमार का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर किया स्वागत, छात्र की उपलब्धि पर गुरूपकृपा कोचिंग सेंटर के निदेशक मनोज कुमार मीणा , राजेश सराधना, संचालक नरेश कुमार मुलोदिया,सीपी शर्मा आदि लोग मौजूद थे1
- “Struggle से Style तक: Fashion Photographer Ashok Saini का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू”1
- भाबरू निवासी-संजना शर्मा का RAS/ 2023 में 356वीं रैंक प्राप्त ,विराटनगर विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया#संघर्षों को पीछे छोड़ गाव की बेटी / बहन #संजना ने रचा इतिहास । संजना शर्मा का महालक्ष्मी मेगा मार्ट bhabroo पर बुलाकर भव्य स्वागत किया गया।1
- तिजारा थाना पुलिस की कार्यवाही वांछित व इनामी मुलजिम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही गो तस्करी व चोरी करने वाली अरशद गैंग का ₹5000 का इनामी बदमाश जमशेद गिरफ्तार1