Shuru
Apke Nagar Ki App…
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी अध्यक्ष जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ रोहित कुमार पटेल परसाही बाना
Akash Kanwar
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी अध्यक्ष जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ रोहित कुमार पटेल परसाही बाना
More news from Sakti and nearby areas
- Post by Gautam karsh1
- *बिना दहेज बिना आडंबर, संत रामपाल जी महाराज जी के मार्गदर्शन में विवाह हुआ संपन्न! 🙏🏻*༺꧁🙏 सतगुरु देव जी की जय हो🙏꧂༻ Follow me @omkar_das_patel ༺꧁🙏🌸🌸🙏꧂༻ .....🙇♀️हे मेरी बंदी छोड़ दाता में मुझे हम 💖म्हारा भगवान🥰💞 ॰ ॰ ॰ ॰ _#AlmightyGodKabir #SaintRampalJi #SpiritualTeacher SaintRampalJi #SpiritualLeaderSaintRampalJi #SantRampalJi #KabirlsGod #TrueWayOfWorship #LordKabir #Greatchyren #TRUEGuru #SupremeGod #asdass #SANews #SANewsChannel #SaintRampalJi #KabirisGod #Kabir_is_God #SupremeGod #SpiritualSaintRampalJi #trending #trend #newreels #india #quotestagram #Instagram #instapic #Likes #decoration #awesome #GOD_1
- नन्ही पेंडुलम टिट चिड़िया अपने अनोखे घोंसले से सबको चौंका रही है। यह घोंसला रेशों, पौधों के पंखों और मकड़ी के जाल से बना होता है, जिसमें एक असली और एक नकली दरवाज़ा होता है। यही चालाकी सांपों और अन्य शिकारियों को कन्फ्यूज़ कर देती है। प्रकृति की यह इंजीनियरिंग और भगवान की कला का अद्भुत संगम है। 🎥: @johann.grobbelaar.5 #Nature #Wildlife #AmazingBird #EngineeringMind #GodsCreation #ViralNews1
- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरुडीह मे भव्य मड़ाई मेला एवं डांस प्रतियोगिता का युवा समितियां द्वारा आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों का स्वागत करमा नित्य से किया गया देखिए वीडियो ।1
- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।1
- ग्राम मटियारी मे निवासरत मांझी आदिवासी समाज के 6.50 लाख की लागत से बनने वाले समुदाईक भवन के भूमि पूजन मे सामिल हुवे बिल्हा विधायक रविवार की रात 9:00 बजे बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के निज सचिव से मिली जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलटुकरी के आश्रित ग्राम मटियारी में अरपा नदी एवं शिवनाथ नदी के पावन संगम तट पर निवासरत मांझी आदिवासी समाज के 6.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक द्वारा गत दिवस किया गया इस अवसर पर बिल्हा विधायक धरम लाल ने उद्बोधन मे कहा की यह सामुदायिक भवन आदिवासी समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामूहिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित होगा, जिससे क्षेत्र के आदिवासी समाज को सशक्त एवं संगठित होने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी जी, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति डॉ. गोविंद यादव जी तथा बिलासपुर जिला भाजपा महामंत्री श्री सोमेश तिवारी जी सहित अन्य गणमान्यजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।1
- दो माह पूर्व बोदरी के तालाब में मृत मिले अज्ञात नवजात शिशु के मर्ग पर से चकरभाठा थाना में अपराध दर्ज रविवार की रात 9:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवरण- मर्ग क्रमांक 72/2025 धारा 194 BNSS के मृतक अज्ञात नवजात शिशु उम्र लगभग 1-2 दिन का मर्ग डायरी जांच के मर्ग सदर के कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अज्ञात मृतक नवजात शिशु को पैदा कर उसके जन्म पश्चात उसकी मृत्यु कारित करने एवं उसके मृत शरीर को जन्म छुपाने के उद्देश्य से मृत अज्ञात नवजात शिशु के शव को बोदरी के सेतबंद तालाब के पानी में डाल दिया था कि मर्ग की सूचना पर मर्ग सदर की जांच में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 91,94 बीएनएस का पाये जाने से रविवार को साम 7.25 बजे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दिनाक 05/11/2025 को 13:00 बजे सूचना मिली थी कि ग्राम बोदरी के सेतबंद तालाब में एक नवजात शिशु का शव तालाब के पानी में तैर रहा है की सूचना पर सूचना तस्दीक हेतु घटना स्थल सेतबंद तालाब बोदरी गए जहां तालाब में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव पानी में तैरते दिखा जिसे गवाहनो के समक्ष बिना नंबरी मंर्ग इंटीमेशन चाक कर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पानी से बाहर निकालवाकर शव का सिम्स अस्पताल बिलासपुर से पीएम कराकर शव अज्ञात होने से बिलासपुर में ही कफन दफन कराकर नवरी मर्ग इंटीमेशन कायम किया गया था दिनांक 05/11/2025 के 13:00 बजे लगभग प्रार्थी सेतबंद तालाब के बाडी तरफ गया था तब तालाब तरफ झांक कर देखा तो एक नवजात शिशु का शव तालाब के पानी में तैरते दिखा पास जाकर देखा तो नवजात शिशु का चेहरा एवं शरीर पानी में औंधे मुंह पड़ा हुआ है सूचक की सूचना पर मर्ग इंटीमेशन बिना नंबरी चाकर कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है1
- सतलोक आश्रम मुंडका निमंत्रण 2026 🙏 | 27, 28, 29 जनवरी - विशाल समागम1
- *ग्राम पंचायत हसदा में आवास व मनरेगा योजनाओं की समीक्षा हेतु चौपाल आयोजित* *ग्रामीणों को रोजगार, आजीविका, जल संरक्षण एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी* *बेमेतरा 18 जनवरी 2026:-* कलेक्टर श्रीमती प्रतिष्ठा ममगई के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती प्रेमलता पद्माकर द्वारा जनपद पंचायत बेरला अंतर्गत ग्राम पंचायत हसदा में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की समीक्षा हेतु चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों को शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही निराकरण किया गया। *विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) की जानकारी* मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता पद्माकर द्वारा चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) – (VB-G-RAM-G) के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीणों को 125 दिनों का गारंटीकृत रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, नए स्वीकृत कार्यों सहित अन्य अधिकार एवं प्रावधान उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। *प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान का सपना होगा साकार* चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु मिलने वाली वित्तीय सहायता, निर्माण की प्रक्रिया तथा समय-सीमा की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने हितग्राहियों को समय पर निर्माण पूर्ण करने एवं गुणवत्ता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। *जल संरक्षण पर विशेष जोर, रिचार्ज पिट बनाने की दी गई जानकारी* चौपाल के दौरान जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बताया कि रिचार्ज पिट निर्माण से वर्षा जल का भू-जल में पुनर्भरण होता है, जिससे भूजल स्तर बढ़ता है और पेयजल संकट कम होता है। ग्रामीणों को रिचार्ज पिट निर्माण की तकनीक, लागत एवं इसके दीर्घकालिक लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। *आजीविका डबरी से बढ़ेगी आय, मनरेगा से मिलेगी सहायता* चौपाल में आजीविका डबरी निर्माण के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि आजीविका डबरी से जल संरक्षण के साथ-साथ मछली पालन, सिंचाई एवं अन्य आजीविका गतिविधियों के अवसर सृजित होंगे, जिससे ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी। मनरेगा के तहत आजीविका डबरी निर्माण के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की गई। इस अवसर पर दीप्ति मंडावी (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेरला), शत्रुघ्न निषाद (डीसी, जिला पंचायत), असित गोलछा (अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा), अरविंद कश्यप (कार्यक्रम अधिकारी, जनपद पंचायत बेरला), तकनीकी सहायकगण, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल की गई।1