सरस्वती पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भव्य लंगर का आयोजन महनार प्रखंड के महिंदवारा पंचायत अंतर्गत लोदीपुर लखराज, वार्ड संख्या–06 स्थित काली स्थान परिसर में शिवाली सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर समिति की ओर से ग्रामीणों के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन धार्मिक आस्था, भाईचारे और सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। #सरस्वतीपूजा #भव्यसरस्वतीपूजा #शिवालीसरस्वतीपूजासमिति #लोदीपुरलखराज #महिंदवारा_पंचायत #महनार_प्रखंड #कालीस्थान #भक्तिमय_माहौल #लंगर_आयोजन #सामाजिक_एकता #भाईचारा #वैशाली_न्यूज़ #बिहार_न्यूज़ #लोकल_न्यूज़
सरस्वती पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भव्य लंगर का आयोजन महनार प्रखंड के महिंदवारा पंचायत अंतर्गत लोदीपुर लखराज, वार्ड संख्या–06 स्थित काली स्थान परिसर में शिवाली सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर समिति की ओर से ग्रामीणों के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन धार्मिक आस्था, भाईचारे और सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। #सरस्वतीपूजा #भव्यसरस्वतीपूजा #शिवालीसरस्वतीपूजासमिति #लोदीपुरलखराज #महिंदवारा_पंचायत #महनार_प्रखंड #कालीस्थान #भक्तिमय_माहौल #लंगर_आयोजन #सामाजिक_एकता #भाईचारा #वैशाली_न्यूज़ #बिहार_न्यूज़ #लोकल_न्यूज़
- सरस्वती पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भव्य लंगर का आयोजन महनार प्रखंड के महिंदवारा पंचायत अंतर्गत लोदीपुर लखराज, वार्ड संख्या–06 स्थित काली स्थान परिसर में शिवाली सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर समिति की ओर से ग्रामीणों के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन धार्मिक आस्था, भाईचारे और सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। #सरस्वतीपूजा #भव्यसरस्वतीपूजा #शिवालीसरस्वतीपूजासमिति #लोदीपुरलखराज #महिंदवारा_पंचायत #महनार_प्रखंड #कालीस्थान #भक्तिमय_माहौल #लंगर_आयोजन #सामाजिक_एकता #भाईचारा #वैशाली_न्यूज़ #बिहार_न्यूज़ #लोकल_न्यूज़2
- 24 जनवरी की दोपहर पटना जिले के बख्तियारपुर फोरलेन पर उस समय खास नज़ारा देखने को मिला, जब केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह को उनके समर्थकों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। युवा समाजसेवी सबनीमा विद्या प्रकाश और भोला पांडे के नेतृत्व में दर्जनों चाहने वालों ने बेलछी जाने के क्रम में मंत्री ललन सिंह को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने केंद्रीय मंत्री के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। मंत्री ललन सिंह ने भी सभी को धन्यवाद देते हुए जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम के दौरान कुछ देर के लिए फोरलेन पर रुककर समर्थकों से आत्मीय मुलाकात हुई, जिसके बाद मंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत बेलछी के लिए रवाना हो गए।1
- खुसरूपुर प्रखंड के बैकठपुर नीमतल स्टेट हाइवे पर स्थित डिजिटल लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडेय एवं पूर्व प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्र के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। उद्घाटन के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल युग में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना एक सराहनीय एवं समय की मांग के अनुरूप पहल है। उन्होंने लाइब्रेरी संचालक रंजीत कुमार सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास बैकठपुर एवं आसपास के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। पूर्व प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से छात्र-छात्राएं आधुनिक संसाधनों के साथ अधिक लगन और एकाग्रता से अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भविष्य में उच्च पदों पर पहुंचकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने इस पहल को शिक्षा क्रांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। डिजिटल लाइब्रेरी के संचालक रंजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लाइब्रेरी की स्थापना का उद्देश्य शिक्षा को सरल, सुलभ और आधुनिक बनाना है। लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था, पर्सनल लॉकर, हाई-स्पीड इंटरनेट, आरओ पेयजल सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एक शिफ्ट में लगभग 50 छात्र-छात्राएं एक साथ अध्ययन कर सकेंगे। इस अवसर पर पत्रकार बीएन चौबे, राजेश कुमार सिन्हा, भोला सिंह, सूर्यमौली सिंह, प्रमोद कुमार ‘भोला’, रंजन कुमार, मनोज कुमार, प्रो. आत्मानंद सिंह, शशि भूषण सिंह, अशोक मास्टर, कक्कू मुखिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।1
- wellcome to baba bateswar nath 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 24 ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ coming soon........# thank #for # surrpoting 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏1
- बाढ़1
- पटना जंक्शन परस्यूलेशन बन फिक्स पिता है1
- फतुहा के मिलेनियम स्कूल ने सफलता के साथ 25वाँ वर्षगांठ, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित1
- पटना जिले के बख्तियारपुर : बसंत पंचमी पर नई सौगात, टेका बीघा में “एड्यूकोर लाइब्रेरी” का भव्य शुभारंभ, छात्राओं को गांव से नहीं जाना होगा शहर, शहर की सुविधा अब गांव में भी।1