Shuru
Apke Nagar Ki App…
गंभीर मन से देखा गया एक वीडियो अचानक हँसी का तूफ़ान बन गया। जो पल दुखभरा लग रहा था, वही अगले ही सेकंड लोगों को हँसी के आँसू दे गया। सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है। यूज़र्स कह रहे हैं“सोचा था serious होगा,पर निकली फुल कॉमेडी!” यही अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट इस वीडियो को खास बना रहा है। #ViralVideo #FunnyReels #Unexpected #ComedyGold #TrendingNow #SocialMedia #ReelsIndia #LaughOutLoud
द संक्षेप
गंभीर मन से देखा गया एक वीडियो अचानक हँसी का तूफ़ान बन गया। जो पल दुखभरा लग रहा था, वही अगले ही सेकंड लोगों को हँसी के आँसू दे गया। सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है। यूज़र्स कह रहे हैं“सोचा था serious होगा,पर निकली फुल कॉमेडी!” यही अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट इस वीडियो को खास बना रहा है। #ViralVideo #FunnyReels #Unexpected #ComedyGold #TrendingNow #SocialMedia #ReelsIndia #LaughOutLoud
More news from बिहार and nearby areas
- गोह( औरंगाबाद) प्रखंड के बक्सर मध्य विद्यालय में शनिवार को प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के छात्रों तथा ग्रामीणों के बीच जमकर नोंक झोंक हुई। मामला बढ़ने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार और बन्देया थानाध्यक्ष को मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। विद्यालय के छात्रों एवं ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक वेंकटेश कुमार उक्त विद्यालय में मनमानी करते हैं। अपने तानाशाही रवैया के चलते इस बार बच्चों को विद्यालय में प्रतिमा स्थापित नहीं करने दिया। विद्यालय के साथ अपने मोबाइल को बंद कर लिया। वहीं बच्चों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर मूर्ति रखकर पूजा किया। शनिवार को सुबह जब सारे शिक्षक व प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे तो भारी हंगामा हुआ, ग्रामीणों ने आरोप लगाया की प्रधानाध्यापक ने दलितों को पूजा करने योग्य नहीं बताते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया और हाथापाई की। इस संबंध में शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।2
- Post by Sanjay srivastava7
- UGC कानून मुर्दाबाद1
- गांव बेरी | वार्ड 13 मुखिया शिला देवी | दनारा कटारी पंछीयत थाना बिक्रम जिला पटना1
- 🚩 शहादत को नमन: जम्मू में खाई में गिरी सेना की गाड़ी, भोजपुर के लाल हरेराम कुंवर समेत 10 जवान शहीद! 🫡🇮🇳 आरा/भोजपुर: जम्मू-कश्मीर से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। डोडा जिले के 'खन्नी टॉप' के पास सेना की एक बुलेटप्रूफ गाड़ी (Casspir) अनियंत्रित होकर लगभग 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में 10 जांबाज सैनिक शहीद हो गए हैं, जिनमें बिहार के भोजपुर जिले (बड़हरा) के लाल हरेराम कुंवर भी शामिल हैं। 🥀 💔 सुबह माँ से बात की, दोपहर में आई मौत की खबर शहीद हरेराम कुंवर (38 वर्ष) बड़हरा प्रखंड के नथमलपुर गांव के रहने वाले थे। गुरुवार की सुबह उन्होंने फोन पर अपनी माँ शांति देवी से बात की थी, उन्हें ठंड से बचने की सलाह दी थी और अपने बच्चों का हाल जाना था। किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी। दोपहर करीब 3 बजे परिवार को उनकी शहादत की खबर मिली। 🥺 🎖️ करियर और परिवार: बहाली: वर्ष 2009 में दानापुर के बिहार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। परिवार: पीछे पत्नी खुशबू देवी और दो मासूम बेटे (पीयूष और प्रियांशु) को छोड़ गए हैं, जो अभी नर्सरी में पढ़ते हैं। भाई: उनके बड़े भाई जयप्रकाश कुंवर गुंडी गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। "देश सेवा ही मेरा धर्म है" — अपनी इस सोच को हरेराम जी ने आखिरी सांस तक निभाया। लंबे समय से वे चुनौतीपूर्ण सीमावर्ती इलाकों में तैनात रहे। 📉 घटना की मुख्य बातें: 📍 स्थान: जम्मू-कश्मीर, डोडा जिला (खन्नी टॉप)। 🚛 हादसा: बर्फबारी और खराब मौसम के चलते गाड़ी खाई में फिसली। 🚁 रेस्क्यू: रेस्क्यू के दौरान ही हरेराम कुंवर जी 'ऑन स्पॉट' शहीद पाए गए। 🕯️ पूरा देश स्तब्ध: जम्मू के उपराज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारियों ने जवानों के बलिदान पर गहरा शोक जताया है। 🙏 भावभीनी श्रद्धांजलि: भोजपुर का यह वीर सपूत अब हमारे बीच नहीं रहा, लेकिन उनका बलिदान इतिहास के पन्नों में अमर रहेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।1
- जहानाबाद के निजामुद्दीन पुर में मोहल्ला जगदीश नगर में मैं रेंट हाउस पर रहती हूं जहां पर मैं रहती हूं वहां पर बगल में ही खुला स्थान है मैदान जहां पर बच्चे खेलते हैं उसके साइड में यह वीडियो जो मैंने भेजा है उसमें खुला हुआ जो स्थान है वहां पर कचरा अंबार लगा हैजिसकी वजह से मच्छर और कचरा तो इतना है कि आप देखिएगा अगल-बगल में जलकुंभी है जिसकी वजह से अभी आए दिन मच्छर डेंगू बहुत सारी बीमारियां न यहां पर कभी भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहींहोता है ना कुछ ऐसा प्रबंध है कि डस्टबिन रखा जाए यहां पर ना यहां पर मोहल्ला के लोग हैं जो आवाज उठाते हैं मैं रेंट हाउस में रहती हूं फिर भी यहां पर कोई बोलने वाला नहीं है मुझे बहुत खराब लगता है मैं आए दिन ऐसी चीजों को देखती हूं तो मुझे बर्दाश्त नहीं होता और मैं बोल देता हूं आपसे अनुरोध है की प्लीज यहां पर डस्टबिन का प्रबंध किया जाए और गली में एक लाइट नहीं है जिसके वजह से बुजुर्गों को बहुत दिक्कत होती है आने-जाने में1
- गोह(औरंगाबाद) गोह पप्रखंड के बाजार बर्मा पैक्स गोदाम से चोरों ने धान की चोरी को अंजाम दिया है। रात के समय चोर लगभग 1000 बोरी धान का बोरा लेकर फरार हो गए। पैक्स अध्यक्ष संजय यादव ने शनिवार की शाम करीब 3:00 बजे स्थानीय थाना में आवेदन में बताया कि चोरी किए गए धान की बाजार कीमत लगभग 994980 रुपये आंकी जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पैक्स प्रबंधन में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सटर काटकर घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डीहुरी नहर स्थित रोहित कुमार के धर्मकांटा से एक मेसी फ़ार्गुसन ट्रैक्टर पर लदे करीब 90 बोरे धान को जब्त कर लिया गया है। मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।1
- Post by विक्रांत पासवान2
- आरा से संजय श्रीवास्तव स्लग। आरा शहर के विद्यासागर शिक्षण संस्थान के प्रांगण में मां शारदे की प्रतिमा को नमन करने के बाद समाजसेवी सोनाली सिंह हुई सम्मानित एंकर। भोजपुर जिले के कई इलाकों में शनिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन हुआ है। वहीं दूसरी तरफ आरा शहर के विद्यासागर शिक्षण संस्थान के प्रांगण में रखी गई मां शारदे की प्रतिमा चर्चा का विषय बनी हुई है। शनिवार को समाज सेवी सोनाली सिंह प्रतिमा के दर्शन के लिए पहुंची। जहां पर उनको संस्थान के निदेशक आरबी सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर सोनाली सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि इस संस्थान में बोर्ड की परीक्षा में टॉप टेन में सभी विद्यार्थी इन्हीं के संस्थान के पहले रहे हैं यह बधाई के पात्र हैं। मौके पर संस्थान के निदेशक आरबी सिंह ने भी कहा कि शिक्षा के प्रति इतना लगाओ सोनाली सिंह जी का होना बहुत ही अच्छा है। उन्होंने कहा कि उनके दादाजी की पुण्यतिथि में मैं अवश्य जाऊंगा वह शिक्षा के प्रति पॉजिटिव सोच रखते थे। मौके पर संस्थान के शिक्षक भी मौजूद थे।1