झांसी में “गौर इंटीरियर” शोरूम का भव्य शुभारंभ, आधुनिक इंटीरियर सेवाओं की हुई शुरुआत झांसी। रियल एस्टेट और इंटीरियर की दुनिया को नई पहचान देने वाले “गौर इंटीरियर” शोरूम का शुभारंभ रविवार को शहर के इलाईट चौराहा स्थित 48 चैंबर के निकट किया गया। शोरूम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधीर सिंह गौर ने किया। दोनों अतिथियों ने आधुनिक इंटीरियर की सराहना करते हुए संचालकों को शुभकामनाएं दीं। गौर इंटीरियर शोरूम में गृह उपयोगी एवं साज-सज्जा से जुड़े अत्याधुनिक उत्पादों की व्यापक रेंज उपलब्ध है। इस अवसर पर शोरूम के संचालक रवींद्र सिंह गौर (राजा साहब), सीनियर जर्नलिस्ट, उनके पुत्र संजय सिंह गौर एवं अखिल सिंह गौर ने बताया कि यहां यूपीवीसी विंडोज एंड डोर्स, मॉड्यूलर किचन, वुडन व स्टेनलेस स्टील वार्डरोब, वैनिटी, वुडन फ्लोरिंग सहित आधुनिक इंटीरियर से जुड़े सभी कार्य किए जाते हैं। गौरतलब है कि सीनियर जर्नलिस्ट रवींद्र सिंह गौर के पुत्र संजय सिंह गौर रियल एस्टेट के व्यवसाय के साथ अब इंटीरियर सेवाओं के माध्यम से झांसी की जनता को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। शुभारंभ अवसर पर भाजपा नेता गोकुल दुबे, अरविन्द वशिष्ठ, दिगंत चतुर्वेदी, प्रियांशु डे, वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी, रामकुमार साहू, रामकिशन अकेला, महेश पटेरिया, झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, राजेश चौरसिया, आलोक घोष, रवि साहू, दुर्गा शंकर दीक्षित, अरविंद भार्गव, मुकेश तिवारी, अमित साहू, आरके सेन, प्रवीण भार्गव सहित अनेक पत्रकार एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और शोरूम संचालकों को शुभकामनाएं दीं।
झांसी में “गौर इंटीरियर” शोरूम का भव्य शुभारंभ, आधुनिक इंटीरियर सेवाओं की हुई शुरुआत झांसी। रियल एस्टेट और इंटीरियर की दुनिया को नई पहचान देने वाले “गौर इंटीरियर” शोरूम का शुभारंभ रविवार को शहर के इलाईट चौराहा स्थित 48 चैंबर के निकट किया गया। शोरूम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधीर सिंह गौर ने किया। दोनों अतिथियों ने आधुनिक इंटीरियर की सराहना करते हुए संचालकों को शुभकामनाएं दीं। गौर इंटीरियर शोरूम में गृह उपयोगी एवं साज-सज्जा से जुड़े अत्याधुनिक उत्पादों की व्यापक रेंज उपलब्ध है। इस अवसर पर शोरूम के संचालक रवींद्र सिंह गौर (राजा साहब), सीनियर जर्नलिस्ट, उनके पुत्र संजय सिंह गौर एवं अखिल सिंह गौर ने बताया कि यहां यूपीवीसी विंडोज एंड डोर्स, मॉड्यूलर किचन, वुडन व स्टेनलेस स्टील वार्डरोब, वैनिटी, वुडन फ्लोरिंग सहित आधुनिक इंटीरियर से जुड़े सभी कार्य किए जाते हैं। गौरतलब है कि सीनियर जर्नलिस्ट रवींद्र सिंह गौर के पुत्र संजय सिंह गौर रियल एस्टेट के व्यवसाय के साथ अब इंटीरियर सेवाओं के माध्यम से झांसी की जनता को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। शुभारंभ अवसर पर भाजपा नेता गोकुल दुबे, अरविन्द वशिष्ठ, दिगंत चतुर्वेदी, प्रियांशु डे, वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी, रामकुमार साहू, रामकिशन अकेला, महेश पटेरिया, झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, राजेश चौरसिया, आलोक घोष, रवि साहू, दुर्गा शंकर दीक्षित, अरविंद भार्गव, मुकेश तिवारी, अमित साहू, आरके सेन, प्रवीण भार्गव सहित अनेक पत्रकार एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और शोरूम संचालकों को शुभकामनाएं दीं।
- कृपाराम मिष्ठान भंडार से खास बातचीत राहुल पाठक के साथ लक्ष्य न्यूज़ पर1
- दतिया। बसंत पंचमी पर रतन मेगा मॉल मैनेजिंग डायरेक्टर अमित अग्रवाल द्वारा अनोखा आयोजन। ASP भारत की खबर✍️1
- सिद्धनाथ आश्रम टहरौली पर मेला में उपद्रव एवं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल1
- 26 जनवरी 2026 का हार्दिक अभिनंदन1
- शिवपुरी जिला अस्पताल में डिलीवरी वार्ड में महिला सुरक्षा कर्मी और अटेंडर से मारपीट का वीडियो वायरल.1
- बैराड़ पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी महेन्द्र उर्फ टकला पुत्र प्रेम गिरी गोस्वामी (26 वर्ष), निवासी ग्राम झिरी, थाना पोहरी को दबोचा, 5 लाख की मादक सामग्री जब्त....1
- लगातार संवेदनशील जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा1
- Post by Avdesh Avdesh1
- भीड़ देखती रही…ग्वालियर के दाल बाजार से युवती का फिल्मी अंदाज़ में अपहरण, दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर युवती को ले गए नका अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1