Shuru
Apke Nagar Ki App…
उत्तरकाशी-आपदा से तबाह हुए गंगोत्री हाईवे के डबरानी-गंगनानी निकट वैली ब्रिज का स्ट्रक्चर कार्य पूरा हो चुका है। पुल पर प्लेट लगाने का काम तेजी से जारी है और दो-तिहाई हिस्से पर प्लेटें लग चुकी हैं।आज दोपहर 12 बजे तक पूरे पुल पर प्लेट लगाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा जिसके बाद दोपहर लिमचीगाड़ से आगे यातायात शुरू हो जाएगा
Ajay shukla
उत्तरकाशी-आपदा से तबाह हुए गंगोत्री हाईवे के डबरानी-गंगनानी निकट वैली ब्रिज का स्ट्रक्चर कार्य पूरा हो चुका है। पुल पर प्लेट लगाने का काम तेजी से जारी है और दो-तिहाई हिस्से पर प्लेटें लग चुकी हैं।आज दोपहर 12 बजे तक पूरे पुल पर प्लेट लगाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा जिसके बाद दोपहर लिमचीगाड़ से आगे यातायात शुरू हो जाएगा
More news from Bahraich and nearby areas
- Post by Sadaf khatoon1
- रैन-बसेरे में बुजुर्ग बीमार महिला की एडीएम ने की मदद शीतलहर के बीच मानवीय पहल करते हुए एडीएम ने रैन-बसेरे में रह रही एक बुजुर्ग बीमार महिला की मदद की। एडीएम ने अपनी ओर से आर्थिक सहायता देकर महिला के इलाज की व्यवस्था कराई। इस दौरान वे अपनी पत्नी के साथ बेसहारा लोगों का हाल जानने निकले और जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान किया। प्रशासन की इस संवेदनशील पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की।1
- उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के तत्वाधान में गोरखपुर में होने जा रहे सीएम कप के लिए मंडलीय खोखो टीम चयन हेतु जिला ओलम्पिक संघ शाहजहांपुर के सचिव नरेंद्र कुमार त्यागी को बरेली मंडल का चयन कॉर्डिनेटर बनाया गया है जिला ओलम्पिक संघ की एक बैठक लेते हुए नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि गोरखपुर में 25 से 27 दिसंबर तक खो खो ओर हैंडबॉल की प्रदेश स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं उपस्थित रहकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे उन्होंने बताया कि खो-खो की गोरखपुर मंडल, आजमगढ़ मंडल, वाराणसी मंडल , प्रयागराज मंडल , चित्रकूट मंडल , लखनऊ मंडल , आगरा मंडल , अलीगढ़ मंडल , झांसी मंडल ,मेरठ मंडल , बरेली मंडल , मुरादाबाद मंडल, सहारनपुर मंडल यूपी पुलिस सशस्त्र बल आदि की सीनियर बॉयज टीम हिस्सा लेंगी बरेली मंडल की टीम का चयन ट्रायल 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे से हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल रेलवे साइडिंग जमुही रोजा में किया जाएगा चयनित टीम 24 दिसंबर की शाम 7:00 बजे तक गोरखपुर पहुंचना सुनिश्चित करेंगी टीम में 14 खिलाड़ी + एक कोच/ मैनेजर कुल 15 सदस्य होंगे। अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि यह खेल ओर खिलाड़ियों के लिए बहुत गौरव की बात है स्वयं मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद खिलाड़ियों को प्राप्त होगा इस अवसर पर डॉ के डी सिंह विपिन अग्निहोत्री सचिनप्रेमी प्रमोद पाण्डेय राहुल तोमर आशू पंडित रविन्द्रसर मयंक मिश्रा अजयपाल पंकज सक्सेना आनंद कुमार प्रदीप मिश्रा गोपाल दीक्षित योगेन्द्र किशन त्यागी सुनील तिवारी आदि उपस्थित रहे2
- nabhi mein Tel lagane se kuchh bimariyan dur hoti hai1
- *कोतवाली शाहाबाद गेट के सामने भोजपुरी गाने पर युवती ने बनाई रील, फिर चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठ कर भी युवती ने बनाई रील।।।* _जागो न्यूज हरदोई उ.प्र._ *हरदोई* । शाहाबाद कोतवाली के सामने एक युवती का चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर रील बनाने का वीडियो सामने आया है। करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में युवती पहले कोतवाली गेट के सामने भोजपुरी गाने पर रील बनाती दिखती है, फिर सड़क पर चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर पोज देती है। इस घटना ने कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरी घटना शाहाबाद कस्बे के व्यस्त बाजार और सड़क पर हुई, जहां लोगों की आवाजाही के बीच युवती ने यह स्टंट किया। वीडियो में दिख रहा है कि चलती स्कॉर्पियो एक मिठाई की दुकान के सामने से गुजरती है और युवती बोनट पर बैठकर बेखौफ होकर पोज देती रहती है। वीडियो के एक अन्य हिस्से में युवती एक बाग में एयरगन दिखाते हुए भी नजर आती है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने इसे पुलिस की मौजूदगी में नियमों का खुला उल्लंघन बताया और शाहाबाद पुलिस तथा यातायात विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि कोतवाली के ठीक सामने ऐसी घटना कैसे हो गई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे क्यों नहीं रोका।फिलहाल, वीडियो में दिख रही युवती की पहचान और उसके निवास स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मामला सामने आने के बाद हरदोई पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक बयान जारी किया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह वीडियो जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अब यह जानने को उत्सुक हैं कि इस वायरल रील के मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कितनी सख्ती बरती जाती है। जानकारी में यह आया है कि यह युवती और कोई नहीं पूर्व सभासद खेड़ा बी बी जई की है..1
- भौरूआ में बनेगा देवहा नदी का पुल और जनता के चेहरे खुशी में खिल उठे , ,, , , ,, बीजेपी के विधायक विवेक वर्मा ने इलाका की जनता को दी बड़ी सौगात, अब भौरूआ मे 316949000 की लागत से देवहा नदी पर बनेगा पुल , क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर बीसलपुर और बरेली की अब दूरी होगी 10 किलोमीटर कम , , , , पीलीभीत के बीसलपुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक विवेक वर्मा की मेहनत आखिर रंग ले आई विधायक विवेक वर्मा ने ग्राम भौरूआ में देवहा नदी का पुल स्वीकृत कराया है जिससे इलाका की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है विधायक विवेक वर्मा ने बताया की देवहा नदी पर भौरूआ के पास 316949000 रुपए की लागत से पुल का निर्माण कार्य होगा जिससे बीसलपुर और बरेली की 10 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी लोक निर्माण विभाग ने कार्य स्वीकृत कर दिया है पहली किस्त की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा इससे स्थानीय आवागमन आसान होगा व्यापारियों और किसानों को भी फायदा मिलेगा3
- बेबस महिला का ये रुदन,आंखों से निकल रहे आंसू उसकी चीख सरकार और अफसरों के कानो के पर्दे क्यों नहीं फाड़ देती.. बिहार में युवक की मौत के बाद गरीब बेसहारा परिवार को एंबुलेंस तक मुहैया नहीं करवा पाई सरकार...शव को ठेले पर ले जाया गया ये है देश की 4 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था1
- Post by Sadaf khatoon1
- शाहजहांपुर में चंगाई सभा का भंडाफोड़, चार हिरासत में; धर्म परिवर्तन के आरोप जनपद शाहजहांपुर में एक बार फिर कथित चंगाई सभा को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। रोजा थाना क्षेत्र की कैलाशनगर कॉलोनी में एक मकान के भीतर चल रही चंगाई सभा का हिंदूवादी संगठनों ने विरोध करते हुए भंडाफोड़ किया। आरोप है कि सभा के माध्यम से हिंदू समुदाय के लोगों का धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म में शामिल कराया जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उनका आरोप है कि मकान के अंदर करीब 200 लोग मौजूद थे और ईसाई धर्म से संबंधित प्रार्थनाएं की जा रही थीं। जब संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभा के उद्देश्य को लेकर सवाल किए, तो वहां मौजूद लोगों से उनकी तीखी बहस हो गई। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई। हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले कई महिलाएं मकान से निकल चुकी थीं। सिंगरहा गांव निवासी अशनील सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सभा में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्द कहे गए और हिंदू धर्म का अपमान किया गया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट का प्रयास भी किया गया। तहरीर में यह भी आरोप है कि सभा में मौजूद लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए रुपयों और विवाह कराने का लालच दिया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस संबंध में रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि चंगाई सभा की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि शाहजहांपुर में इससे पहले भी पुलिस करीब आधा दर्जन चंगाई सभाओं का खुलासा कर चुकी है। पूर्व के मामलों में बड़े स्तर पर फंडिंग और संगठित गतिविधियों के संकेत मिले थे। पुलिस इस प्रकरण में भी सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।1