55 वर्षीय व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिलाः बरेली-बीसलपुर हाईवे पर स्थित प्रीति डिग्री कॉलेज के पास गिरधरपुर जयदेव राम के रोड के पास। बरेली के भुता क्षेत्र स्थित गिरधरपुर जयदेव गांव में सड़क किनारे एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान लीलाधर के रूप में हुई है। यह घटना तब सामने आई जब राहगीर सौरभ राजीव ने शव देखकर पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही 112 की टीम और भुता थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने राहगीरों की सहायता से मृतक की शिनाख्त की। लीलाधर पीलीभीत जिले की बीसलपुर तहसील के बिलसंडा थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के निवासी थे। बताया गया है कि वह अपने घर से बरेली जिले के खांडसरा गांव निवासी अपने रिश्तेदार प्रेमपाल के यहां आए हुए थे। मामले की आगे की जांच जारी है।
55 वर्षीय व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिलाः बरेली-बीसलपुर हाईवे पर स्थित प्रीति डिग्री कॉलेज के पास गिरधरपुर जयदेव राम के रोड के पास। बरेली के भुता क्षेत्र स्थित गिरधरपुर जयदेव गांव में सड़क किनारे एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान लीलाधर के रूप में हुई है। यह घटना तब सामने आई जब राहगीर सौरभ राजीव ने शव देखकर पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही 112 की टीम और भुता थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने राहगीरों की सहायता से मृतक की शिनाख्त की। लीलाधर पीलीभीत जिले की बीसलपुर तहसील के बिलसंडा थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के निवासी थे। बताया गया है कि वह अपने घर से बरेली जिले के खांडसरा गांव निवासी अपने रिश्तेदार प्रेमपाल के यहां आए हुए थे। मामले की आगे की जांच जारी है।
- wow🚍🚍1
- गरीब शक्ति दल ने एंड्रॉयड फोन पर रोक ब (विशेष जांच दल गठन) की मांग उठाई डीएम को सोपा ज्ञापन1
- बरेली भोजीपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम जाफरपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजन स्थल पर 4 बजे से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र के भावपूर्ण प्रसंग के बाद विधि-विधान से हवन-पूजन कराया गया। इसके उपरांत भंडारे का शुभारंभ किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं को पंगत में बैठाकर प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया। भंडारे में सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। कथावाचक लक्ष्मी शास्त्री ने कहा कि भंडारा सेवा और समर्पण का प्रतीक है। इसी बीच श्रद्धालुओ में ओमाशंकर, योगेश, धर्मेंद्र, रामदास,धर्मपाल, दीनानाथ, मोहन स्वरूप,ठाकुरदास, तीर सिंह,सोमपाल, बेद व्रत राणा , यादि लोग मौजूद रहे।1
- *बरेली में अशोक गिलास स्टोर पर पारंपरिक खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया*4
- Post by Furkankhan1
- Bareilly mein1
- 💵100001
- Post by संदीप निडर1
- नैनीताल हाइवे पर आज समय लगभग दो के आसपास एक एक्सीडेंट हुआ जिसमें कई लोग घायल हुए हैं भोजीपुरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया घायलों को इलाज हेतु तत्काल अस्पताल भिजवाया गया है जी बता दें बरेली भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अटा मांडा रेलवे स्टेशन के समीप नैनीताल हाईवे पर बहेड़ी तरफ जा रही बोलोरो का टायर फटने से उसके दूसरी तरफ आ दो कारों से भिड़ी राहगीरों व पुलिस की मदद से आनन फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी राम मूर्ति स्मारक हॉस्पिटल हॉस्पिटल में भेजा है1