Shuru
Apke Nagar Ki App…
छत्तीसगढ़ महतारी
Pramod Yadav
छत्तीसगढ़ महतारी
More news from Bilaspur and nearby areas
- आपरेशन मुस्कान में थाना हिर्री पुलिस द्वारा दीगर राज्य से नाबालिग बालिका को किया गया दस्तयाब और आरोपी को भेजा गया जेल। आज मंगलवार के शाम 7:00 बजे हिर्री पुलिस द्वारा जारी किये गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी :- लखन कुमार निषाद पिता झूनीराम निषाद उम्र 20 साल साकिन अटर्रा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. विवरणः मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हिर्री थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये लगातार पतासाजी किया जा रहा था इसी तारतम्य में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह के निर्देशन पर अपहृता को महुआ कारखाना पोखरभीड़ा थाना सकिया जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश आरोपी लखन कुमार निषाद के कब्जे से बरामद किया गया है। आरोपी लखन कुमार निषाद पिता झूनीराम निषाद उम्र 20 साल साकिन अटर्रा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. को आज मंगलवार को अपराध क्रमाक 279/2025 थारा 137 (2), 87,64(2) (ड) बीएनएस 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर दोपहर 3 बजे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।1
- Post by S k s1
- बंग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में मण्डला में पुतला दहन, बड़ी संख्या में बजरंगी शामिल, मंडला में हुआ विरोध प्रदर्शन। #HindusUnderAttackInBangladesh #BangladeshHinduAtrocities #JusticeForHinduVictims #BajrangDalProtests #StandWithHindusInBangladesh #ProtectHinduRights #StopAtrocitiesAgainstHindus #BangladeshHinduUnity #HinduLivesMatter #JusticeForDipuChandraDas #SaveHindusInBangladesh #HinduGenocideInBangladesh #BangladeshGovernmentFailing #HinduAtrocitiesBangladesh #ProtestAgainstBangladesh #BajrangDalStandsWithHindus #HinduRightsAreHumanRights #BangladeshHindusInDanger #JusticeForBangladeshHindus #HinduUnityAgainstOppression #StopHinduGenocide #BangladeshHinduCrisis #HinduLivesMatterInBangladesh #ProtectHinduLives #BajrangDalProtestsForHindus #HinduAtrocitiesInBangladesh #JusticeForHinduCommunity #BangladeshHinduStruggle #HinduRightsMatter #StandWithBangladeshHindus1
- MustListenSatsang वर्तमान में पूर्ण संत संत रामपाल जी महाराज हैं जो की सभी धर्म शास्त्रों को अध्ययन करके शास्त्रों के अनुसार सत्य भक्ति मार्ग बता रहे हैं जिससे लोगों के रोग दूर हो रहे हैं भयंकर से भयंकर बीमारी खत्म हो रहा है और लोगों को लाभ मिल रहा है इसका प्रमाण Sa true story युटुब चैनल पर देख सकते हैं अधिक जानकारी के लिए प्ले स्टोर से संत रामपाल जी महाराज ऐप डाउनलोड कर सकते हैं1
- स्वास्थ मंत्री के आश्वासन के बाद भी मृतक के परिजनों को नहीं मिल रहा न्याय।1
- डौंडीलोहारा श्रीराम ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई को 76रनों से करारी मात दी डौंडीलोहारा मैं खेली जा रही स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में श्रीराम ट्रॉफी अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज फाइनल का मैच विदर्भ और मुंबई की टीम के बीच खेला गया मुंबई ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया विदर्भ ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया इधर विदर्भ टीम शुरू से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आई और 10 ओवरों में 100 रन परपहुंच चुकी थी विदर्भ की ओर से सजल चंद्राकर 57 रन हुआ संगीत सोनी ने 55 रनों की शानदार पारी खेली वह निर्धारित 25 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर मुंबई को 239 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम शुरू से लड़खड़ाती हुई नजर आई उनके एक दो बल्लेबाजों को छोड़कर किसी ने भी अच्छे से साझेदारी नहीं निभाई मुंबई ओर से एकमात्र बल्लेबाज वैभव चौकसे ने 57 रन का एवं सचिन कटारिया ने 32 रनों का वह संजोग ने 31 रनों का योगदान देकर अपने टीम को जीतने को भरपूर कोशिश की लेकिन अन्य बल्लेबाज तू चल मैं आया वाला रहे वह मुंबई की पूरी टीम 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस तरह विदर्भ की टीम ने श्रीराम ट्रॉफी अपने नाम की और विजेता बना1
- बिल्हा छेत्र के ग्राम खैरा (ड) मे प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा, रोजगार सहायक मनोज सोनी बर्खास्त आज मंगलवार की साम 5.30 बजे पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत खैरा (ड) में योजना के क्रियान्वयन में फर्जीवाड़ा सामने आने पर रोजगार सहायक मनोज सोनी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से पृथक (बर्खास्त) कर दिया गया है। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि जांच में उनके द्वारा गलत जियो-टैग फोटो अपलोड कर 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि का गबन किया जाना प्रमाणित पाया गया। शिकायत प्राप्त होने पर जनपद पंचायत बिल्हा द्वारा जांच टीम गठित कर प्रकरण की जांच की गई। जांच के दौरान संबंधित आवास के जियो-टैग फोटो एवं भौतिक स्थिति में भिन्नता पाई गई। यह स्पष्ट हुआ कि रोजगार सहायक द्वारा वास्तविक हितग्राही के आवास का फोटो न लेकर किसी अन्य हितग्राही के आवास का फोटो अपलोड किया गया, जिसके आधार पर योजना की किश्त का आहरण कराया गया। जांच प्रतिवेदन में यह भी सामने आया कि श्री मनोज सोनी द्वारा उक्त राशि का दुरुपयोग करते हुए संपूर्ण राशि का गबन किया गया है। प्रकरण में गंभीर लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं फर्जीवाड़ा प्रमाणित पाए जाने पर जांच समिति ने उन्हें दोषी ठहराया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर महोदय के अनुमोदन उपरांत रोजगार सहायक मनोज सोनी, ग्राम पंचायत खैरा (ड) को पद से तत्काल प्रभाव से पृथक किया गया है। मामले में नियमानुसार आगे की विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जा रही है।1
- भूआ बिछिया वार्ड नंबर 10 में एक बच्ची को वैक्सीन लगाने के बाद नील पड़ा शरीर पुलिस जांच में जुटी हुई है1
- संत रामपाल जी महाराज जी का चर्चा1