Shuru
Apke Nagar Ki App…
Awaaz -e-Bharat
More news from बिहार and nearby areas
- Raghubir garh block Chainpur Panchayat badhana 5 din se pani nhi aa raha hai ward number 131
- ये टिकटाकर दक्ष चौधरी आज गणतंत्र दिवस के मौके पर खुलेआम सड़कों पर निकलकर गंदी-गंदी गालियां दे रहा है ये बताएगा कि कौन वंदे मातरम् और भारत माता की जय बोलेगा और कौन नहीं..? @ghaziabadpolice थोड़ा तो वर्दी का मान रख लो 🙏1
- *क्षेत्राधिकारी पिपरी जनपद सोनभद्र की सरकारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन में सवार क्षेत्राधिकरी पिपरी व उनके ड्राइवर, गनर के घायल होने एवं एक महिला की मृत्यु के संबंध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अभिषेक वर्मा की बाइट।*1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर ये किसी इस्लामिक रैली में नारे नहीं लग रहे हैं बल्कि 26 जनवरी की रैली में लग रहे हैं वीडियो में भारत माता की जय या वंदेमातरम नहीं, अल्लाह हू अकबर बोला जा रहा है 2026 में ये हाल है तो 2047 में क्या होगा ?1
- *स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान द्वारा स्वजातीय 3 जोड़ों का सामूहिक छेका हुआ संपन्न* ************************* वाराणसी में रविवार को स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान वाराणसी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह के लिए पंजीकृत स्वजातीय 5 जोड़ों में 3जोड़ों का सामूहिक छेका (सगाई) रस्म आयोजित किया गया। चंद्रिका नगर सिगरा स्थित "मंजुला भवन लान" में आयोजित सगाई समारोह कर्मकांडी भूदेव आदित्य पांडेय के नेतृत्व में पूजन कराया। हुकुलगंज निवासिनी मंशा देवी पुत्री स्व राजेश वर्मा का रामलखन पुत्र स्व हरि प्रसाद, बस्ती निवासिनी चंचल सोनी पुत्री स्व खुशीराम का लवकुश सोनी पुत्र रामनिहोर व पड़ाव निवासी आकाश वर्मा पुत्र श्री महेंद्र सेठ का छेका जालंधर निवासिनी कन्या से हुआ। कार्यक्रम में कन्या को बनारसी साड़ी, श्रृंगार पेटिका में श्रृंगार की सामग्री तथा बूंदी के लड्डू की पिटारी के साथ वर को सूट का कपड़ा एवं दुपट्टा दिया गया। संस्थान द्वारा अल्पाहार एवं सुरुचि भोज की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय संस्थापक इंजीनियर योगेंद्र कुमार, राष्ट्रीय संयोजक रवि सर्राफ, अनिल चंचल, ज्योति सोनी, सरिता सर्राफ, ईश्वर दयाल सिंह सेठ, रौनी वर्मा, बेबी सेठ, सुनिती सिंह, कृष्ण नारायण सोनी, राकेश वर्मा, सरोज सेठ, कमलेश चंद्र वर्मा, विष्णु दयाल सेठ, संतोष सेठ, दीपक कुमार सेठ, सोनार धर्मचंद वर्मा, सतीश कुमार सिंह, पंकज सर्राफ, सुनंदा सेठ, सुनीता सोनी, संजय सर्राफ, सत्य प्रकाश सेठ, अनिल कुमार सेठ, योगी मनोज आनंद, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे। छेका समारोह के स्वागताध्यक्ष दयाशंकर सेठ, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशोर सेठ, संचालन कमल कुमार सिंह तथा धन्यवाद प्रकाश महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सरिता सर्राफ ने दिया।4
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- सोनभद्र: मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव गोंड ने किया ध्वजारोहण; परेड की भव्यता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन रॉबर्ट्सगंज/चुर्क (सोनभद्र): जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री श्री संजीव कुमार गोंड ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर अनुशासन और शौर्य का बेजोड़ संगम रैतिक परेड के रूप में देखने को मिला। रैतिक परेड का हुआ भव्य निरीक्षण ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा और परेड कमांडर क्षेत्राधिकारी श्री अमित कुमार के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों के अनुशासन की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सोनभद्र पुलिस कानून-व्यवस्था के साथ-साथ जनसेवा में भी मिसाल पेश कर रही है। उन्होंने नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। संविधान की शपथ और स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और जनसामान्य को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया और संविधान के प्रति अटूट निष्ठा की शपथ दिलाई। समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों में जोश भर दिया। उत्कृष्ट सेवा के लिए 75 पुलिसकर्मियों का बढ़ा मान कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सम्मान समारोह रहा। जनसेवा और सराहनीय कार्यों के लिए जनपद के 75 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से: • अधिकारी: क्षेत्राधिकारी श्री रणधीर मिश्रा, निरीक्षक कमलेश पाल, थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय (पिपरी), अविनाश कुमार सिंह (जुगैल), अखिलेश कुमार मिश्रा (चोपन)। • सब-इंस्पेक्टर: सुक्खू राम, सुरेन्द्र सिंह (हिन्दुआरी चौकी), जितेन्द्र कुमार (थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया), अवधेश सिंह और सदरूज्जमा सिद्दीकी। • इसके अलावा 24 मुख्य आरक्षी, 6 महिला आरक्षी, 33 आरक्षी और 3 होमगार्ड को भी पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही ग्राम प्रहरियों और समाजसेवियों का भी उत्साहवर्धन किया गया। जिले के आला अधिकारी रहे मौजूद इस गौरवमयी समारोह में जनपद न्यायाधीश श्री राम सुलीन सिंह, जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार, प्रतिसार निरीक्षक मो. नदीम सहित जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।4