Shuru
Apke Nagar Ki App…
Chhindwara
SU
Santosh Uikey
Chhindwara
More news from Betul and nearby areas
- चलती बस पलटी गई जिस करना से कही मासूम लोगों की जान चली गई1
- पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई बड़ी की है ।1
- Post by Anand Riwa Agriculture1
- #गौ महा कुम्भ मेला -स्वामी जी को सुनें जरा#1
- भैंसदेही पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार भैंसदेही/मनीष राठौर ANCHOR - भैंसदेही पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चिचोलीढाना निवासी राजेंद्र ढढोरे के खेत के मकान में अवैध रखें 100 नग टूयूब टाईप विस्फोटक पदार्थ पुलिस ने बरामद किए। युवक के पास इन्हें रखने के दस्तावेज नहीं पाएं जाने पर थाना प्रभारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर चिचोलीढाना निवासी 35 वर्षीय युवक राजेन्द्र डढोरे के बगदरा रोड़ पर स्थित खेत में अवैध 100 नग टूयूब टाईप विस्फोटक पदार्थ सहित वायर बंडल बरामद किया गया। पुछताछ में युवक के पास विस्फोटक पदार्थ रखने के दस्तावेज नहीं पाएं जाने पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। बाइट।। राजश सातनकर थाना प्रभारी भैंसदेही1
- छोटे पंडित एक प्रेम कहानी फिल्म की नर्मदापुरम में चल रही शूटिंग अंतरजातीय युवक से प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्म नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें मुख्य रूप से महारानी (सीजन 2 और 3, और अब सीजन 4 भी) शामिल है। इसके अलावा, टॉयलेट एक प्रेम कथा राजनीति, निर्मल पाठक की घर वापसी जैसी फिल्मों की भी शूटिंग यहां हुई है। पचमढ़ी में भी प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग हो चुकी हैं। हाल ही में नर्मदापुरम में फिल्म प्रोडक्शन बढ़ रहा है। नर्मदापुरम में फिल्म छोटे पंडित की शूटिंग की जा रही है। शूटिंग निमसाड़िया सहित नर्मदा किनारे की कई लोकेशन पर हो रही हैं । फिल्म बुंदेली, भोजपुरी, हिंदी में बनाई जा रही हैं। वीओ 01महादेव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म बन रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश गुप्ता एवं फिल्म के डायरेक्टर अरविंद त्रिपाठी एवं फिल्म अभिनेत्री संजीता वेनर्जी ने और चुलबुली पांडे ने छोटे पंडित फिल्म कि कहानी को लेकर विशेष वार्ता की। फिल्म एक महिला डीएसपी की बायोपिक है। वीओ 02 यह कहानी एक युवा युवक-युवती की प्रेम कहानी की है जो जातिगत वर्ण व्यवस्था पर आधारित है। एक गांव में छोटे पंडित नाम का एक युवक रहता है। उसे दलित युवती से प्रेम था। दोनों के प्रेम प्रसंग का गांव वालों को पता लगता है, तो वह समाज में ऐसा चलन शुरू नहीं हो इसके लिए युवती को मारकर नर्मदा में फेंक देते हैं, लेकिन युवती जीवित रहती है, नेमावर मैं युवती एक संत को मिलती है। वह संत उसे सहारा देकर पालते हैं, पढ़ाते हैं। युवती पढ़ लिखकर डिप्टी कलेक्टर बनती है। लेकिन वह डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट ज्वाइन नहीं करती और कुछ दिन बाद वह आईपीएस बन जाती है। संयोग से उसकी पोस्टिंग उसी जिले में होती है जहां उसे मारा गया था। वीओ 03जब वह डीएसपी बनकर वहां पहुंचती है तो वर्षों पुराने उस मामले को ओपन कर जांच शुरू करती है। मुख्य रोल में अभिनेत्री संजीता वेनर्जी, जैकी भावसार हैं।अभिनेत्री संचीता बैनर्जी चुलबुली पांडे कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। वे इस फिल्म में मुख्य रोल में डीएसपी के रोल में दिखाई देंगी। उनके साथ जैकी भावसार लीड रोल में हैं। इस फिल्म के फिल्मांकन में 60 प्रतिशत स्थानीय प्रतिभाओं को फिल्म में स्थान दिया गया है।1
- छिंदवाड़ा की खबरें देखें फटाफट एवं विस्तार से1
- चलती बस पलटी गई जिस करना से कही मासूम लोगों की जान चली गई1
- भयंकर रोड हादसा मंडला जबलपुर मार्ग 🛣️😱#viral #fbreelsfypシ゚viralfbreelsfypシ゚viral #treding #followforfollowback #mandlajabalpurhighway1