इंदरगढ़/दतिया -- शासकीय महाविद्यालय इंदरगढ़ में युवा उत्सव के द्वितीय दिवस में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें प्रथम प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग जिसका विषय "विकसित भारत" जिसमें प्रथम स्थान मुस्कान जाटव, द्वितीय स्थान अजय जाटव ने प्राप्त किया। द्वितीय प्रतियोगिता कार्टूनिंग थी जिसका विषय "युवा एवं सोशल मीडिया" जिसमें प्रथम स्थान गोलू कुशवाहा एवं द्वितीय स्थान मुस्कान जाटव ने प्राप्त किया और तृतीय प्रतियोगिता प्रतियोगिता क्ले मॉडलिंग जिसका विषय "प्राचीन भारत के दार्शनिक स्थल" जिसमें प्रथम स्थान लाली तिवारी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में सांदीपनि विद्यालय के शिक्षक अभिषेक गुप्ता, डॉ अंकिता तिवारी तथा नेहा शर्मा रहीं। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो. टेकचंद भारद्वाज ने किया, कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निलय गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह उत्सव अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने और विश्व में अपनी पहचान बनाने का एक माध्यम है। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संयोजक डॉ सरिता सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ मुकेश मौर्य, हरबिलास जाटव, सौरभ सैनी, दुष्यन्त कर्ण शुभम तिवारी,रोहित कुशवाह, उत्तम सिंह बघेल, नीरज कर्ण आदि उपस्थित रहे।
इंदरगढ़/दतिया -- शासकीय महाविद्यालय इंदरगढ़ में युवा उत्सव के द्वितीय दिवस में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें प्रथम प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग जिसका विषय "विकसित भारत" जिसमें प्रथम स्थान मुस्कान जाटव, द्वितीय स्थान अजय जाटव ने प्राप्त किया। द्वितीय प्रतियोगिता कार्टूनिंग थी जिसका विषय "युवा एवं सोशल मीडिया" जिसमें प्रथम स्थान गोलू कुशवाहा एवं द्वितीय स्थान मुस्कान जाटव ने प्राप्त किया और तृतीय प्रतियोगिता प्रतियोगिता क्ले मॉडलिंग जिसका विषय "प्राचीन भारत के दार्शनिक स्थल" जिसमें प्रथम स्थान लाली तिवारी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में सांदीपनि विद्यालय के शिक्षक अभिषेक गुप्ता, डॉ अंकिता तिवारी तथा नेहा शर्मा रहीं। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो. टेकचंद भारद्वाज ने किया, कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निलय गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह उत्सव अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने और विश्व में अपनी पहचान बनाने का एक माध्यम है। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संयोजक डॉ सरिता सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ मुकेश मौर्य, हरबिलास जाटव, सौरभ सैनी, दुष्यन्त कर्ण शुभम तिवारी,रोहित कुशवाह, उत्तम सिंह बघेल, नीरज कर्ण आदि उपस्थित रहे।
- ब्रेकिंग न्यूज दतिया जिला से प्राचीन शिव मंदिर परिसर पर अतिक्रमण ग्राम पंचायत जोनियाँ में जीहां दतिया जिले के ग्राम पंचायत जोनिया में एक प्राचीन शिव मंदिर परिसर स्थित है सर्वे नंबर 327 पर जिसको अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु ग्रामीणों ने तहसील इंदरगढ़ से लेकर जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया गया है लेकिन राजनेतिक दबाव में मन्दिर के सर्वे नंबर का सीमांकन कराकर मुक्त नहीं करा पा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी और गांव में विवाद की स्थिती तनाव पूर्ण बनी हुई है जैसे ही लोग मिडिया के आगे अपनी बात बोले रहे थे तो अतिक्रमण करने वाले लोग गली ग्लोच और झगडा करने पर उतारू हो गए और प्रशासन मॉन धारण कर बैठा हुआ है किसी बड़ी घटना के इंतजार में ।2
- दतिया। एसडीएम संतोष तिवारी की कार्यवाही अवैध पेट्रोल डीजल की बिक्री को लेकर सख्त।1
- दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ठेकेदार को लगाई फटकार कहा अपना बोरिया बिस्तर बाधो और यहां से निकलो आपके बस का नहीं है......? सूर्यनगरी उनाव बालाजी का मामला......1
- गांव को देसी प्यार बात करो ना तो पैसा वापस करो#🥰😄😂🤪🤣😭#एक बार मुस्कुरा दो भाई प्लीज1
- hi dosto kese ho 👋 aane bala saal 2026.sabhi.ka.accha.ho. Jay Shri Krishna 🙏1
- Post by Zassu1
- किसी भी भाई को जो की जरूरत जब 100% गारंटी के साथ में मिलेगा सुरक्षा जवान सुपरवाइजर अधिकारी सैलरी 14000 से 32000 रुपए दसवीं के मार्कशीट आधार कार्ड दो फोटो साथ में लेकर आना है आज झांसी जिले का विकासखंड बामोर कैंप रखा गया है दिए गए नंबर पर संपर्क करें 9009168079 96302255341
- ब्रेकिंग न्यूज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बडी रैली डबरा में ।1