Shuru
Apke Nagar Ki App…
यहां बम धमाके से मच गया हड़कंप#आठ लोग आए चपेट में कमिश्नर ने की बड़ी कारवाई
Satish Kumar,9648888580
यहां बम धमाके से मच गया हड़कंप#आठ लोग आए चपेट में कमिश्नर ने की बड़ी कारवाई
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 10 October
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- घाटमपुर #शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने#विद्यालयों में अवकाश किया घोषित@ #schoolstudents #gspnewsup1
- UP: मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारा! उठक-बैठक करवाई गई! शाहजहांपुर में एक डिग्री कॉलेज के पास एक 17 साल के लड़के, मोहम्मद अब्दुल को एक हिंदू दोस्त से मिलने के लिए कॉलेज इलाके में आने के आरोप में एक हिंदूवादी कार्यकर्ता ने थप्पड़ मारा और उससे उठक-बैठक करवाई!1
- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो समाज और सिस्टम—दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। वीडियो में दिख रहा है कि विनय प्रताप सिंह नामक युवक कुछ दबंगों से जान बचाकर भागते हुए एक होटल में घुसता है और होटल संचालक से मदद की गुहार लगाता है। युवक खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहता है—“भाईसाहब, इन गुंडों से बचा लो।” लेकिन हैरानी की बात यह है कि होटल में मौजूद कर्मचारी और संचालक मदद करने के बजाय उल्टा उसे होटल से बाहर निकाल देते हैं। बाहर पहले से मौजूद दबंग युवक को बेरहमी से पीटते रहते हैं। इसी दौरान वहां से गुजर रहे शाहिद खान नामक व्यक्ति हालात देखकर रुकते हैं और दबंगों से मारपीट की वजह पूछते हैं। बात बढ़ती है, दबंग शाहिद से भी उलझ जाते हैं, लेकिन शाहिद हिम्मत दिखाते हुए उनमें से एक का डंडा छीन लेते हैं और अकेले ही उन्हें खदेड़ देते हैं। उनकी बहादुरी से विनय प्रताप सिंह की जान बच पाती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस होटल में 8–10 लोग मौजूद थे, वहां एक भी व्यक्ति मदद के लिए आगे क्यों नहीं आया? क्या डर इतना हावी हो गया है कि इंसानियत मौन हो जाती है? क्या कानून पर भरोसा खत्म हो चुका है? #teekamgarh इस पूरी घटना में शाहिद खान की हिम्मत और इंसानियत की लोग सराहना कर रहे हैं, वहीं होटल संचालक और मूकदर्शकों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। यह वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि हमारे समाज की सच्चाई दिखाता है—जहां एक अकेला इंसान खड़ा होता है और भीड़ चुप रहती है। सवाल सिर्फ ये नहीं कि गुंडे क्यों थे, सवाल ये है कि बाकी लोग इंसान क्यों नहीं बने?1
- AT home services in kanpur, Unnao City 🏙️ @ 100service.in / 073766396851
- 🙏🚩 श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग 🙏🚩1
- जालौन खाद लेने लाइन में खड़े युवक से पुलिसकर्मी की दबंगई आई सामने वर्दीधारी सिपाही ने युवक का कॉलर पकड़कर घसीटा और लाइन से किया बाहर किसानों का आरोप: सिपाही अपने परिचितों को लाइन तोड़कर खाद दिलाने की कोशिश कर रहा था किसान युवक के विरोध करने पर हुई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।1
- पांच किलो से अधिक गांजा के साथ बाहरी राज्यों के तस्कर गिरफ्तार मौदहा हमीरपुर। कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते क्षेत्र के गांजा तस्करों में हडकंप मचा हुआ है जिसका लाभ लेकर बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है। इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस ने दो बाहरी महिलाओ सहित एक पुरुष को तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल कालेज से इंगोहटा जाने वाले मार्ग पर बाहरी महिलाएं मौजूद हैं जो संदिग्ध लग रही हैं जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इंगोहटा रोड पर गौशाला से कुछ आगे तीनो को रोक कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम नीतेश उर्फ़ नीतू थाना सकीट जिला एटा,काजल पत्नी नीतेश जिला एटा और नीलम पत्नी प्रीतम निवासी वल्लभ गढ फरीदाबाद हरियाणा बताया पुलिस ने सभी की तलाशी ली तो उनके पास तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि एक महीने में पुलिस ने तीसरी गांजा की खेप पकडी है जिसमे एक महिला कस्बे निवासी रही है एक महिला एवं पुरुष बाहरी पकडे गए हैं जिससे प्रतीत होता है कि बाहरी तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है1
- ब्रेकिंग... कानपुर के बिठूर में भारी संख्या में लोग पहुंचकर थाने का कर रहे है घेराव बीते दिन बाइक सवार युवक की सड़क के किनारे रखे ईंटों में गिरकर हुई थी मौत, परिजन पुलिस पर लापरवाही का लगा रहे आरोप।1