कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश शहर में भ्रष्टाचार पर अनदेखी तो वहीं जनता को बहलाने का कार्य जारी महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह की सैर के दौरान विधायक साहब ने भैंस का ताज़ा गिलास भर दूध दुआ,इसी दौरान विकास और क्षेत्र में विकास को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आवाज़ उठाने वाली जनता ने जिंदाबाद जिंदाबाद की गूंज के साथ जमकर वाहवाही की। नारों की गूंज से भैंस हुई नाराज़ बल्कि बिदक गई और सोचने लगी कि जनता भी है पलटू,,पल भर इधर तो पल भर उधर दूध देने से विधायक साहब को कर बैठी भैंस इंकार, लेकिन विधायक साहब ने माहौल संभाला और सफलता हासिल करते हुए भैंस का दूध “दुह” ही लिया। दूसरी तरफ शहर में नगर निगम के भ्रष्टाचार को लेकर पार्षदों का महापौर के खिलाफ मोर्चा खुला है, इधर विधायक साहब अपने विधानसभा की जनता को ज़मीनी जुड़ाव दिखाते नजर आए। जनता ने खस्ताहाल सड़कों की ओर ध्यान दिलाया, जिस पर जल्द निर्माण का भरोसा मिला। फिलहाल जनता को विकास से पहले रील पर वाहवाही और आश्वासनों से ही काम चलाना पड़ेगा,शहर में हो रहे भ्रष्टाचार पर नज़र फेरते हुए।
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश शहर में भ्रष्टाचार पर अनदेखी तो वहीं जनता को बहलाने का कार्य जारी महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह की सैर के दौरान विधायक साहब ने भैंस का ताज़ा गिलास भर दूध दुआ,इसी दौरान विकास और क्षेत्र में विकास को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आवाज़ उठाने वाली जनता ने जिंदाबाद जिंदाबाद की गूंज के साथ जमकर वाहवाही की। नारों की गूंज से भैंस हुई नाराज़ बल्कि बिदक गई और सोचने लगी कि जनता भी है पलटू,,पल भर इधर तो पल भर उधर दूध देने से विधायक साहब को कर बैठी भैंस इंकार, लेकिन विधायक साहब ने माहौल संभाला और सफलता हासिल करते हुए भैंस का दूध “दुह” ही लिया। दूसरी तरफ शहर में नगर निगम के भ्रष्टाचार को लेकर पार्षदों का महापौर के खिलाफ मोर्चा खुला है, इधर विधायक साहब अपने विधानसभा की जनता को ज़मीनी जुड़ाव दिखाते नजर आए। जनता ने खस्ताहाल सड़कों की ओर ध्यान दिलाया, जिस पर जल्द निर्माण का भरोसा मिला। फिलहाल जनता को विकास से पहले रील पर वाहवाही और आश्वासनों से ही काम चलाना पड़ेगा,शहर में हो रहे भ्रष्टाचार पर नज़र फेरते हुए।
- Post by RANJEET KUMAR4
- कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश कानपुर के बिकरू कांड कि खुशी दुबे1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड घाटमपुर 9235546395 87074333291
- उन्नाव में 15वीं साईं शोभा यात्रा की तैयारी भव्य झांकियों संग निकलेगी यात्रा, राधा-कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भी उन्नाव - 15वीं साईं शोभा यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में साईं मंदिर के संस्थापक सुरेंद्र वर्मा 'बाबा जी' ने बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा को भव्य रूप दिया जा रहा है। इसमें आकर्षक झांकियां, साईं रथ और विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस वर्ष की यात्रा का एक विशेष आकर्षण 12 और 13 जनवरी को होने वाली राधा-कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है। यह पहली बार होगा कि शोभा यात्रा से पहले मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में महर्षि भृगु पीठाधीश्वर श्री गुरु गोस्वामी सुशील जी महाराज, जो भारतीय सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक हैं, और बांके बिहारी मंदिर वृंदावन से आचार्य ज्ञानेंद्र आनन्द किशोर गोस्वामी जी उर्फ छोटू महाराज शामिल होंगे। शोभा यात्रा 14 जनवरी को सुबह 10 बजे भरत मिलाप से शुरू होगी। यह नगर के प्रमुख मार्गों, जैसे हरदोई पुल, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा और लोक नगर चौराहा से होते हुए साईं पुरम चौरा मोड़, उन्नाव स्थित साईं मंदिर पर संपन्न होगी। यात्रा में प्रभु श्री राम, खाटूश्यामजी, बाबा महाकाल, हनुमान जी और राधा कृष्ण सहित कई देवी-देवताओं की विशेष झांकियां शामिल होंगी, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी। यात्रा के समापन के बाद, दोपहर 12 बजे से मंदिर परिसर में भव्य भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में शामिल होकर साईं बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने की अपील की। प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के सचिव सौरभ वर्मा, संरक्षक अजय कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार दीक्षित, यात्रा उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर यादव, सदस्य आदित्य बाजपेई, अफान सैलू, विधि सलाहकार सतीश कुमार त्रिवेदी, सनी सरदार, मनोज कुमार, मनोज वर्मा, सचिन सहित अन्य पदाधिकारी और साईं भक्त उपस्थित रहे।1
- Post by हरि ओम तिवारी संवाददाता औरैया1
- radhe radhe1
- कानपुर नगर निगम में BJP की सियासी जंग तेज, स्वाभिमान के नाम पर पार्षद का बड़ा विरोध, सिर मुंडवाने पहुंचे गेट तक कानपुर नगर निगम में बीजेपी की महापौर और पार्षदों के बीच टकराव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। रविवार को पार्षद पवन गुप्ता नगर निगम कार्यालय के गेट पर सिर मुंडवाने पहुंचे, जिससे सियासी माहौल गरमा गया। ⚡ हालांकि, संगठन से फोन आने के बाद उन्होंने यह कदम रोक दिया, पवन गुप्ता का कहना है, 🗣️ “सदन में मेरे स्वाभिमान की हत्या हुई है, इसलिए यह फैसला लिया था।” 👉 यह घटनाक्रम बीजेपी के अंदर असंतोष, गुटबाजी और बढ़ते राजनीतिक तनाव की ओर इशारा कर रहा है। #KanpurNews #KanpurNagarNigam #BJP #PoliticalTension #Corporator #MayorVsCorporator #UPPolitics #BreakingNews1
- ई रिक्शा चोरों को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटकर पुलिस को सौंपा संवाददाता भीतरगांव, दैनिक स्वतंत्र निवेश l साढ़ थाना भीतरगांव चौकी क्षेत्र के गांव कंठीपुर निवासी सुशील कुरील ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीती रात घर के सामने ई रिक्शा खड़ा था, तभी लोडर से आए चोरों ने ई-रिक्शा को लेकर लोडर में लादने के लिए जैसे ही लोडर के पास ले जा रहे थे तभी मोहल्ले वालों को आहट मिली तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद मौके में जुटे ग्रामीणों ने घेरकर दो चोरों को पकड़ कर जमकर पिटाई करने के बाद फोन कर चोरों को पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है l1
- विवेकानंद यूथ अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे पर्वतारोही अभिनीत मौर्य....1