Shuru
Apke Nagar Ki App…
रक्षाबंधन पर बदहाल यातायात व्यवस्था. उनियारा. रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व उनियारा बस स्टेण्ड पर बार बार जाम की स्थिति बन रही. वही तैनात एक मात्र पुलिस यातायातकर्मी भी लोगो से उलझते नजर आये. त्यौहार के चलते यातायात अव्यवस्था और भीड़ के चलते भी पुलिस और नगरपालिका के कार्मिको की उदासीनता से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.
Anand Sharma
रक्षाबंधन पर बदहाल यातायात व्यवस्था. उनियारा. रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व उनियारा बस स्टेण्ड पर बार बार जाम की स्थिति बन रही. वही तैनात एक मात्र पुलिस यातायातकर्मी भी लोगो से उलझते नजर आये. त्यौहार के चलते यातायात अव्यवस्था और भीड़ के चलते भी पुलिस और नगरपालिका के कार्मिको की उदासीनता से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.
More news from राजस्थान and nearby areas
- 312 वे दिन भी बकाया वेतन की माग को लेकर जे के मजदूरों का धरना जारी रहा। कोटा, 26दिसम्बर 2025/ कोटा जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान सरकार से दिलवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18 फ़रवरी 2025 से जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह ओर कामरेड उमाशंकर के सयुक्त नैतृत्व मे चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को आज चलते हुए 312 दिन हो चुके है सरकार ने धरने के दबाव मे फैक्ट्री की जमीन को भी मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने की शर्त के आधार पर अधिग्रहण कर लिया है लेकिन जमीन अधिग्रहण करने 5-6 माह निकलने के बाद भी मजदूरों को सरकार की नियत बकाया वेतन भुगतान करने की नहीं हो रही है जिससे 11 महीनो से अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे जे के मजदूरों ओर सीटू के नेताओं ओर महिलाओ मे राज्य की बीजेपी सरकार ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा रहा है। कामरेड अली मोहम्मद ने धरना स्थल से जानकारी देते हुए बताया की धरने का संचालन का. अशोकसिंह ने किया धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड उमाशंकर, कामरेड केदार जोशी, कामरेड कालीचरण सोनी आदि ने सम्बोधित किया। धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड उमाशंकर कामरेड नरेंद्रसिंह ने कहा की कोटा के जनप्रतिनिधि ओर भूमाफियाओ के इशारो पर सरकार ओर प्रशासन काम कर रहा है जे के फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का 28-29 साल से फैक्ट्री की तरफ अपनी मेहनत का वेतन बकाया है समय पर बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने के सदमे के कारण आज 60% मजदूर साथी हमारे बीच नहीं रहे ओर जो बचे हुए उनकी उम्र भी 70-80 के पार है इस उम्र मे मजदूरों का अपने वेतन के लिए संघर्ष करना सरकार को शर्म आनी चाहिए साथ ही इन्ही मजदूरों के वोटो से चुनकर सत्ता का सुख भोग रहे जनप्रतिनिधियों पर भी लानत है हम प्रशासन से मांग करते है की जल्द से जल्द सरकार से हमारा बकाया वेतन भुगतान कराया जाये अभी हम शांति प्रिय तरिके से आंदोलन कर रहे लेकिन अब मजदूरों के सब्र का बांध टूट रहा है। किही ऐसा ना हो की कोटा मे भी श्रीलंका ओर नेपाल जैसे हालात पैदा जाये जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। धरने पर उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा की सोमवार से लगातार धरने के समर्थन मे महिलाओ ओर आमजन की संख्या बढ़ रही आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 710 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर सरकार से बकाया वेतन करवाने तक जे के मजदूरों के साथ संघर्ष मे शामिल होने का निर्णय लिया है। सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा सरकार से बकाया वेतन जे के मजदूरों को भुगतान करवाने को लेकर सीटू के नैतृत्व मे लगातार सैकड़ो की संख्या मे मजदूर सड़को पर रैली निकालकर प्रदर्शन करके प्रशासन से मांग कर रहे की जल्द से जल्द सरकार हमारा बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक है उसका भुगतान किया जाये ओर फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की मशीनरी को चोरी करने वाले आराफ़ात ओर उसके दलालो को गिरफ्तार करके जेल मे डालो। 11 महीनो से लगातार जे के मजदूरों के धरने का मोर्चा महिलाओ ने भी संभाल रखा है जे के मजदूरों का आंदोलन अब जन आंदोलन बनता जा रहा है श्रमिकों संगठनों के साथ साथ कर्मचारियों ओर किसानों महिलाओ के संगठनों का भी जे के मजदूरों को समर्थन मिल रहा है मजदूर नेताओं ने सरकार ओर प्रशासन को चेतावनी दी है ज़ब तक पाई पाई का भुगतान नहीं किया जाता ओर बन्द उद्योग को चालू करके मजदूरों युवाओं को रोजगार नहीं जाता तब तक जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने सीटू के बैनर तले जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना निरंतर जारी रहेगा।4
- ब्रेकिंग न्यूज़ रोड़वेज बस के परिचालक को जान से मारने की धमकी थोड़े दिनों से चलने लगी थी बस सांगोद प्राइवेट बस वालो की खुलेआम गुंडागर्दी सांगोद 26 दिसम्बर को खानपुर से सांवलियाजी होकर बस को जाना था उदयपुर, सांगोद में मोईन खान नामक युवक ने दी धमकी, रोड़वेज परिचालक सुरेंद्र कुमार को बस को ले गया थाने, परिचालक को धमकाते हुए कहा कि अगर बस लाओगे तो कोमा में चले जाओगे, कुछ दिन पूर्व ही शुरु हुई है खानपुर-उदयपुर बस सेवा, निजी बस वाले चाहते है बंद हो जाए रोड़वेज सेवा, सांगोद सीआई अनिल गौतम ने कहा-दबंगई व दादागिरी करने वालों के लिए कानून अपना काम करेगा, नही होने दिया जाएगा रोड़वेज स्टॉफ को परेशान- बस को सांगोद से उदयपुर के लिए किया रवाना1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। आज आज सुप्रसिद्ध समाजसेवी प्रदेश कांग्रेस पाटी के महासचिव अमित धारीवाल जी का जन्मदिन है। सुबह से उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।1
- Aakash christmas bash | thoda fun,thoda Masti -students with santa1
- #TragicAccident कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में दिल दहलाने वाला हादसा: हिरियूर तालुक के गोरलाथू क्रॉस पर स्लीपर बस और लॉरी की टक्कर: हादसे में 10 ज़िंदा जले, 21 घायल...1
- “बढ़ते भावों का सच: ज्वेलर्स ने बताए कारण और आगे का अनुमान1
- फ्रॉड से बचने के लिए सावधान और सर्तक1
- कोटा.मिक्सर प्लांट बना परेशानी का सबब:सड़क पर गिट्टी-बालू से फिसलन, राहगीर हो रहे चोटिल; बड़े हादसे की आशंका1