Shuru
Apke Nagar Ki App…
User4714s
More news from Kaushambi and nearby areas
- किशनपुर अंबारी में जरूरतमंदों को कंबल वितरण, खिले चेहरे कौशांबी के किशनपुर अंबारी गांव में ठंड से राहत के लिए समाजसेवियों द्वारा रविवार दोपहर 2 बजे जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। मुंबई से आए समाजसेवी मोहम्मद अमजद, अतुल योगी, जितेंद्र जायसवाल व गुलजारी ने मिलकर करीब 500 गरीबों को कंबल बांटे। गौरतलब है कि अमजद हर वर्ष ठंड में गरीबों के लिए कंबल वितरण करते हैं, पिछले साल भी करीब 300 कंबल बांटे गए थे। इस मानवीय पहल की चारों ओर सराहना हो रही है। #Kaushambi #KishanpurAmbari #SarailAkeel #BlanketDistribution #KambalVitran #Seva #SamajSeva #Humanity #HelpingHands #SocialWork #PoorPeople #WinterRelief #ThandSeRahat #NeedHelp #UPNews #LocalNews #GramNews #DesiNews1
- #प्रयागराज : गैस सिलेंडर लीकेज से खपरैल घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख... 👉 पूरी खबर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज, वाट्सऐप चैनल को फॉलो करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करें... 👉 वाट्सऐप चैलन-https://whatsapp.com/channel/0029VaAieaUCXC3IsdYkgq1I 👉 फेसबुक पेज-https://www.facebook.com/profile.php?id=100063769788697&mibextid=ZbWKwL 👉 यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/@tbnewslive72051
- inki jubani1
- *स्वच्छता है एक नेक अभियान , आप भी दे अपना योगदान*। कोहरे की चादर ओढ़े , कड़कड़ाती ठंड में *सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज* द्वारा प्रतिमाह चलने वाले स्वच्छता अभियान दिनांक - 14.12.2025 को *कार्यक्रम अधिकारी - सुनील कुशवाहा* के नेतृत्व में अरैल घाट, सेल्फी प्वाईंट पर भव्य स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने आम जनमानस, स्नानार्थियों तीर्थ पुरोहितों एवं नाविकों से जन-जागरूकता अपील करते हुए घाट को साफ़ सुथरा रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, ऋषि दीक्षित, एडवोकेट आत्म प्रकाश यादव, संदीप केसरवानी,विनोद गुरानी, धीरज राजवानी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, शशिकांत पांडेय, पुष्पेंद्र कुमार द्विवेदी, कार्तिकेय तिवारी, इंदु प्रकाश सिंह, प्रियांशु उपाध्याय, शिबू सिंह, उज्जवल यादव, आर्यन यादव, सौरभ यादव, सनी यादव, निर्मल कुशवाहा, तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।1
- उर्स के आखिरी दिन हजरत सैय्यद मुल्ला मोहम्मदीशाह बाबा की उर्स के आखिरी रोज जायरिनों ने मांगी मुल्क में अमन चैन बनी रहे दुआऐं प्रयागराज हजरत सैय्यद मुल्ला मोहम्मदीशाह बाबा का 200 वर्ष से ज्यादा उर्स मनाया जा रहा है आज उर्स का आखिरी दिन है जायरीन अपनी अपनी मुरादों को लेकर दूर दूर से बाबा के उर्स में मनाने पहुंच रहे हैं।बाबाके यहां गद्दी नशीन जी ने बताया कि बाबा का उर्स सालभर में एक बार मनाया जाता है सप्ताहभर चलने वाले उर्स में हजारों की संख्या में जायरिन अपनी अपनी दुआओं को लेकर पहुंचते रहते हैं मेले में बताशा और चाय बंटता है चने की दाल रोटी प्रसाद के रूपों में खिलाया जाता है आने वाले सभी जायरिनों को प्रसाद दिया जाता है। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।4
- प्रयागराज नैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामा भांजे तालाब में नसे की लत से मजबूर होकर युवक ने लगाई फांसी1
- मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 के अंतर्गत जनपद कौशाम्बी के विभिन्न थानों द्वारा चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम मिशन शक्ति का ये पैगाम, हर बेटी बने मजबूत और महान कौशाम्बी...आज दिनांक 13/12/2025 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण, साइबर अपराध, नए कानून (BNS/BNSS), गुड टच–बैड टच तथा हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ ही एंटीरोमियो स्क्वाड द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील होकर शोहदों को चेतावनी व हिदायत दी गई। विभिन्न थानों का भ्रमण जागरूकता कार्यक्रम किया गया *थाना संदीपनघाट* – कोईलहा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण, साइबर सुरक्षा, मिशन शक्ति केंद्र, महिला सहायता केंद्र, महिला हेल्पडेस्क, एंटीरोमियो टीम एवं थाना CUG नंबरों की जानकारी दी गई। *थाना सराय अकिल* – चौकी तिल्हापुर क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर बिगहरा व थाने पर उपस्थित महिलाओं को महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध, नए कानूनों की जानकारी, समस्याओं का श्रवण व काउंसिलिंग कर जागरूक किया गया। *थाना महेवाघाट* – ग्राम टिकरा में भ्रमणशील होकर मिशन शक्ति केंद्र, महिला अपराध, साइबर अपराध, नए कानूनों पर जागरूकता, समस्याओं का निस्तारण व काउंसिलिंग की गई। *महिला थाना* – एंटीरोमियो स्क्वाड द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर शोहदों को हिदायत दी गई, महिलाओं/बालिकाओं को नए आपराधिक कानून (BNS/BNNS), Zero FIR व E-FIR, गुड टच–बैड टच तथा हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई। *थाना कोखराज* – थाने पर उपस्थित महिलाओं को मिशन शक्ति केंद्र, महिला अपराध, साइबर अपराध, नए कानूनों पर विस्तृत जानकारी देकर काउंसिलिंग की गई। *थाना मंझनपुर* – कस्बा मंझनपुर (प्रदर्शनी स्थल) में महिला मिशन शक्ति/एंटीरोमियो व साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं को सशक्तिकरण एवं हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई। *थाना पश्चिम शरीरा* – कस्बा पश्चिम शरीरा में महिला मिशन शक्ति, एंटीरोमियो स्क्वाड, साइबर सुरक्षा अभियान एवं नए कानूनों के तहत महिलाओं/बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण व साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान महिला सहायता केंद्र, महिला हेल्पडेस्क, एंटीरोमियो टीम के कार्य एवं थाना CUG नंबरों की जानकारी प्रदान की गई। (जनजागरूकता हेतु महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर पुलिस आपातकालीन सेवा 112 माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 1090 वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090 स्वास्थ्य सेवा 102 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 महिला हेल्पलाइन 181 जनपद कौशाम्बी पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत निरंतर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, ताकि महिलाएं एवं बालिकाएं सुरक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकें। 👉 “नारी सुरक्षा – नारी सम्मान – नारी स्वावलंबन” 👉साइबर या सड़क – हर खतरे से बचाना है, मिशन शक्ति को घर-घर तक पहुंचाना है।1
- #प्रयागराज : बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, युवक गंभीर रूप से घायल... 👉 पूरी खबर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज, वाट्सऐप चैनल को फॉलो करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करें... 👉 वाट्सऐप चैलन-https://whatsapp.com/channel/0029VaAieaUCXC3IsdYkgq1I 👉 फेसबुक पेज-https://www.facebook.com/profile.php?id=100063769788697&mibextid=ZbWKwL 👉 यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/@tbnewslive72051