Shuru
Apke Nagar Ki App…
विजय हजारे ट्रॉफी जयपुर के सवाई माधोपुर स्टेडियम, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद
पुरुषोत्तम तिवाड़ी
विजय हजारे ट्रॉफी जयपुर के सवाई माधोपुर स्टेडियम, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by शालिम खान1
- दौसा पुलिस थाना कोलवा की ब्लाइंड मर्डर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही आज मंगलवार को कोलवा थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी ने रामशरण गुर्जर ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज वह तकनीकी अनुसंधान व संसाधनों की सहायता से इस हत्या का खुलासा किया इस हत्याकांड में अवैध संबंधों के चलते अरविंद संबंध में बंधक बंद रहे मृतक आशा नंद पूर्व पांडे शर्मा निवासी बिहार को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने सुपारी देकर व शूटर से गोली मरवाकर हत्या करवाई गई थी जो की एक जगनय हत्याकांड व अपराध है इस घटना में पुलिस ने एक कार को गिरफ्तार कर व हत्या की मुख्य साजिश करता व हत्या की सुपारी देने वाली अभियुक्त धर्मेंद्र व शूटर समुंदर सिंह व मतक की पत्नी श्वेता उफ शिल्पी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस ने हत्या के आरोपी शूटर समुद्र के कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है इस मामले में पुलिस ने मृतक आशानंद उर्फ पांडे शर्मा की पत्नी श्वेता उर्फ शिल्पी को गिरफ्तार किया है2
- राजस्थान का मामला दो बच्चों की मां को भगा कर ले जा रहा दौसा का लड़का कोटखावदा में पकड़ा गया#घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल# #RajasthanNews#Rajasthan Janta Seva-84#Janta Seva 84#1
- केंद्रीय विद्यालय खोलने के मामले को लेकर राजगढ़ कस्बे में बाजार रहा बंद। राजगढ़ आवाज मंच की ओर से केन्द्रीय विद्यालय को उपखण्ड क्षेत्र से बाहर खोले जाने के विरोध में कस्बे के बाजार बुधवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का आव्हान किया हैं। आवाज मंच के मुकेश जैमन ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय के मामले को लेकर राजगढ़ के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हैं और सभी व्यापार संघ ने बंद का समर्थन किया है। जैमन ने बताया हौजरी व्यापार संघ, मैकेनिक वर्क्स एसोसिएशन, कपड़ा व्यापार संघ, सब्जी मण्डी यूनियन, फूट यूनियन सहित अन्य व्यापार संघों की ओर से राजगढ़ बंद को समर्थन दिया है। कि किराना व्यापार संघ, रेडिमेड बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों से सम्पर्क किया जा रहा है। साथ ही राजगढ़ कस्बे में लाउडस्पीकर से बाजार बंद रखने का आव्हान किया गया है।4
- Post by ishani Chaudhari1
- राजस्थान में दो बच्चों की मां को भगा कर ले जा रहा दौसा का लड़का कोटखावदा में पकड़ा गया#घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल# #RajasthanNews#Rajasthan Janta Seva-84#Janta Seva 84#1
- रोहित शर्मा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया शतक1
- *बीलवाड़ी बस स्टैंड पर पानी का निकास न होने से सड़कों पर जलभराव से ग्रामीणों में आक्रोश* विराटनगर जयपुर-अलवर सड़क मार्ग के बीलवाडी़ बस स्टैण्ड पर सड़क निर्माण कम्पनी की लापरवाही के कारण बस स्टैण्ड के सामने पानी भरने से ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। गोपाल लाल सैन ने बताया कि अलवर तिराहे से थानागाजी तक बस स्टैण्ड पर लंबे समय सड़क अधूरी छोड़ दी थी, जिससे कई दुर्घटनाएं हुई। अब सडक निर्माण पूरा हो गया हैं, लेकिन पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बस स्टैण्ड पर पानी जमा हो जाता है। जलभराव से यात्री शेल्टर का उपयोग मुस्किल हो गया है। बारिश या प्याऊ से बहता पानी सड़क किनारे जमा होकर कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे विशेष परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कई बार फिसलने से लोग गिर भी चुके हैं, यात्रियों भारी दिक्कत, गंदगी, बदबू, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिससे स्वास्थ्य और जीवनचर्या प्रभावित होती है,लेकिन संबंधित विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन पानी निकासी न होने से हालात और खराब हो गए हैं। यात्रियों को बस का इतजार करते समय सड़क किनारे खड़े होना पड़ता है ,जिस दौरान नारायण सिंह शेखावत, भगवान सिंह ,लालाराम गुर्जर ,तेजपाल तंवर, जयराम वर्मा,रोशन गुर्जर ,रामकिशन, मुकेश ,नंदुशर्मा आदि लोग मौजूद थे1
- Post by मंदिर हनुमान घड़ी पे हल1