Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sani Sarihya
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- लव सेक्स, धोखा! शादी का झांसा देकर आरक्षक ने किया युवती का शारीरिक शोषण... पीड़ित युवती पहुंची SP कार्यालय... न्याय की लगाई गुहार मामला जिला मुख्यालय मंडला का है जहां एक पीड़ित युवती पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और लिखित शिकायत आवेदन पत्र देकर बताया गया कि गजेंद्र सरयाम पिता प्रहलाद,आयु लगभग 28 वर्ष, निवासी ग्राम देवरी, जिला रायसेन, आरक्षक 36 वीं वाहिनी बटालियन, बालाघाट में पदस्थ से वर्ष 2023 में फेसबुक पर चैटिंग के माध्यम से मेरी मुलाकात हुई थी,और कुछ दिन चैटिंग के बाद मुझे गजेंद्र सरयाम ने विवाह करने का प्रस्ताव दिया और कहने लगा की हम दोनों एक दूसरे को जानते है और एक ही समाज के हैं एवं शादी करेंगे ऐसा बोल कर गजेंद्र सरयाम ने मुझे इंदौर व भोपाल बुला लिया और होटल में ठहराया गया और मुझसे बोला गया की हम दोनों जल्द ही शादी करेंगें, और मेरे साथ मेरी इच्छा के विरूद्ध मेरा लगातार शारीरिक शोषण किया जाने लगा,और विरोध करने पर शादी का आश्वासन देता रहा पीड़ित ने बताया की जब मैने शादी के लिए कहा तो गजेंद्र सरयाम के द्वारा मुझे मॉ, बहिन की गंदी- गंदी गालियाँ देकर कहने लगा मुझे तो तेरे शरीर से मतलब था । वो मेरा मकसद पूरा हो गया, पीड़िता ने बताया कि इस तरह से मुझे अत्यधिक मानसिक कुठाराघात किया गया, जिसके चलते पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा को अपनी पीड़ा सुनाई और न्याय की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने भी जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया, इससे पहले भी पीड़िता से शिकायत बेहला फुसलाकर शिकायत वापस कराया गया था जिसका ओडीओ पीड़िता ने मिडिया को शेयर किया है! #news #mandla #girl1
- अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल में दो कपल्स के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां कई जोड़ों को पकड़ा गया और पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में सूचना नहीं दिए जाने पर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि सोनी लाज चचाई में कुछ कपल्स के ठहरे होने की जानकारी मिली । जिसकी कोई भी जानकारी होटल संचालक ने पुलिस को नहीं दी और पूर्व में भी कभी भी मुसाफिरों की सूचना थाने में नहीं दिए जाने पर मौके से दो जोड़े रूम में पाए गए । पूछताछ करने पर दोनों बालिग पाए गए जिनसे दस्तावेज लेते हुए होटल संचालक तिलक राज सोनी से रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । जिसमें मुसाफिरों के ठहरने के संबंध में कोई भी संधारण नहीं किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सोनी लाल संचालक तिलक राज सोनी पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी चचाई को धारा 223 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, उप निरीक्षक राघव बागरी ,किरण मिश्रा, विकास, विवेक शामिल रह1
- धान सोसाईटी1
- 🔥 CM योगी का ये बयान: “दंगे कैसे होते हैं, बरेली के मौलानाओं से पूछ लो…” _ “सदन में गरजे CM योगी का ये बयान सदन में दिया गया है। पूरा वीडियो देखिए। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है” ^ FOLLOW/ SUBSCRIBE 👉 'सच तक पत्रिका न्यूज़ ,1
- बड़वारा में रोड़ के हालात जर्जर1
- 😂 Socha bhi nahi tha… aur achanak ho gaya hamla! Comedy ka full surprise attack 🤣🔥 . . #AchanakHamla #ComedyVideo #FunnyReels #SurpriseAttack #HasnaManaHai #ComedyScene #DesiComedy #ViralReels #TrendingReels #FunnyMoment #ReelsIndia #ComedyShorts #MastiTime #PublicReaction1
- खनिजो के अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करने पर की गई कार्यवाही शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल 26 दिसंबर 2025:- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।1
- अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल में दो कपल्स के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां कई जोड़ों को पकड़ा गया और पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में सूचना नहीं दिए जाने पर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि सोनी लाज चचाई में कुछ कपल्स के ठहरे होने की जानकारी मिली । जिसकी कोई भी जानकारी होटल संचालक ने पुलिस को नहीं दी और पूर्व में भी कभी भी मुसाफिरों की सूचना थाने में नहीं दिए जाने पर मौके से दो जोड़े रूम में पाए गए । पूछताछ करने पर दोनों बालिग पाए गए जिनसे दस्तावेज लेते हुए होटल संचालक तिलक राज सोनी से रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । जिसमें मुसाफिरों के ठहरने के संबंध में कोई भी संधारण नहीं किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सोनी लाल संचालक तिलक राज सोनी पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी चचाई को धारा 223 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, उप निरीक्षक राघव बागरी ,किरण मिश्रा, विकास, विवेक शामिल रह1