जियारत -ए- हरमैन शरीफैन कॉन्फ्रेंस का आयोजन ओलमा -ए-कराम ने नबी की अजमतों का किया बयान कहा, मोहम्मद की मोहब्बत दीन -ए- हक की शर्त -ए- अव्वल है हजारीबाग। हजारीबाग शहर के मंडई कलां में सोमवार को जियारत -ए- हरमैन शरीफैन कॉन्फ्रेंस का आयोजन तंजीम ओलमा -ए- अहले सुन्नत हज़ारीबाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें हजारीबाग शहर के मशहूर ओलमा -ए-कराम ने शिरकत फरमाकर नबी की अजमतों का बयान फरमाया। साथ ही जियारत -ए- हरमैन शरीफैन के सिलसिले में (उमरा) के सफर पर जा रहे ताजुशरिया अरबी उर्दू कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर हाफिज व कारी महमुद रजा नूरी जो आगामी 8 जनवरी को उमरा के सफर पर रवाना होंगे इस खास मौके पर उमरा की फजीलत और मक्का और मदीना के फजीलत के सिलसिले से बयान फरमाया और इस अवसर पर शहर -ए- मदीना की अहमियत पर रोशनी डाली। ओलमा -ए-कराम ने बयान फरमाते हुए कहा कि मोहम्मद (स०) की मोहब्बत दीन -ए- हक की शर्त -ए- अव्वल है इसी में हो अगर खामी तो सब कुछ ना मुकम्मल है। इस बात पर रोशनी डालते हुए सभी ओलमा -ए-कराम ने कहा कि अपनी नबी की मोहब्बत को सीने से लगाए रखिए ताकि आपकी इबादतों को अल्लाह कबूल फरमाए। क्योंकि अल्लाह ने अपने नबी को तमाम नबियों का सरदार बनाया है। अल्लाह ने हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को इमाम उल अंबिया कहा है इसलिए अपने नबी की मोहब्बत को अपने सीने में बसाते हुए सभी इबादतों को अंजाम दें ताकि आपकी इबादतों को अल्लाह मकबूलियत अता फरमाए। इस अवसर पर सभी ने कारी मोहम्मद रजा नूरी के उमरा के सफर को आसान बनाने और सफर -ए- उमरा को मकबूलियत की अल्लाह से दुआएं की। साथ ही साथ मरहूम जाकिर हुसैन फिदाई, मरहुमा जैबुन निशा और मरहूमा रजिया खातून के लिए मगफिरत की दुआएं की गई। जियारत -ए- हरमैन शरीफैन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वालों में खतीब व इमाम अजमेरी मस्जिद सह पीर -ए- तरीक़त सैयद कामरान हसीब, मौलाना दानिश इकबाल, मौलाना मोहम्मद आजम मिस्बाही, हाफिज मोहम्मद इकराम, मौलाना मुख्तार, मौलाना गुलाम वारिस, मुफ्ती महबूब आलम मिस्बाही, कारी आसिफ सादी, कारी तैयब, कारी मोहम्मद हाशिम, हाफिज मोहम्मद मोबीन, मौलाना अबुल कलाम, मौलाना जलालुद्दीन चिश्ती, कारी मोहम्मद सिराज, मौलाना अब्दुल हकीम शामिल थे। इस मौके पर अशरफ अली, हसरत अली, हसमत अली, मंजूर आलम, मंसूर अहमद, वसीम अकरम, फहीम रजा, आसिफ, असजद अली, फरहान, रेहान, मोहम्मद ऐनुल, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद रज्जब, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद शहजाद सहित कई अकीदत मंद लोग मौजूद थे।
जियारत -ए- हरमैन शरीफैन कॉन्फ्रेंस का आयोजन ओलमा -ए-कराम ने नबी की अजमतों का किया बयान कहा, मोहम्मद की मोहब्बत दीन -ए- हक की शर्त -ए- अव्वल है हजारीबाग। हजारीबाग शहर के मंडई कलां में सोमवार को जियारत -ए- हरमैन शरीफैन कॉन्फ्रेंस का आयोजन तंजीम ओलमा -ए- अहले सुन्नत हज़ारीबाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें हजारीबाग शहर के मशहूर ओलमा -ए-कराम ने शिरकत फरमाकर नबी की अजमतों का बयान फरमाया। साथ ही जियारत -ए- हरमैन शरीफैन के सिलसिले में (उमरा) के सफर पर जा रहे ताजुशरिया अरबी उर्दू कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर हाफिज व कारी महमुद रजा नूरी जो आगामी 8 जनवरी को उमरा के सफर पर रवाना होंगे इस खास मौके पर उमरा की फजीलत और मक्का और मदीना के फजीलत के सिलसिले से बयान फरमाया और इस अवसर पर शहर -ए- मदीना की अहमियत पर रोशनी डाली। ओलमा -ए-कराम ने बयान फरमाते हुए कहा कि मोहम्मद (स०) की मोहब्बत दीन -ए- हक की शर्त -ए- अव्वल है इसी में हो अगर खामी तो सब कुछ ना मुकम्मल है। इस बात पर रोशनी डालते हुए सभी ओलमा -ए-कराम ने कहा कि अपनी नबी की मोहब्बत को सीने से लगाए रखिए ताकि आपकी इबादतों को अल्लाह कबूल फरमाए। क्योंकि अल्लाह ने अपने
नबी को तमाम नबियों का सरदार बनाया है। अल्लाह ने हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को इमाम उल अंबिया कहा है इसलिए अपने नबी की मोहब्बत को अपने सीने में बसाते हुए सभी इबादतों को अंजाम दें ताकि आपकी इबादतों को अल्लाह मकबूलियत अता फरमाए। इस अवसर पर सभी ने कारी मोहम्मद रजा नूरी के उमरा के सफर को आसान बनाने और सफर -ए- उमरा को मकबूलियत की अल्लाह से दुआएं की। साथ ही साथ मरहूम जाकिर हुसैन फिदाई, मरहुमा जैबुन निशा और मरहूमा रजिया खातून के लिए मगफिरत की दुआएं की गई। जियारत -ए- हरमैन शरीफैन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वालों में खतीब व इमाम अजमेरी मस्जिद सह पीर -ए- तरीक़त सैयद कामरान हसीब, मौलाना दानिश इकबाल, मौलाना मोहम्मद आजम मिस्बाही, हाफिज मोहम्मद इकराम, मौलाना मुख्तार, मौलाना गुलाम वारिस, मुफ्ती महबूब आलम मिस्बाही, कारी आसिफ सादी, कारी तैयब, कारी मोहम्मद हाशिम, हाफिज मोहम्मद मोबीन, मौलाना अबुल कलाम, मौलाना जलालुद्दीन चिश्ती, कारी मोहम्मद सिराज, मौलाना अब्दुल हकीम शामिल थे। इस मौके पर अशरफ अली, हसरत अली, हसमत अली, मंजूर आलम, मंसूर अहमद, वसीम अकरम, फहीम रजा, आसिफ, असजद अली, फरहान, रेहान, मोहम्मद ऐनुल, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद रज्जब, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद शहजाद सहित कई अकीदत मंद लोग मौजूद थे।
- बॉडी बनाना आसान है लेकिन उसको हमेशा मेंटेन रखना सबसे बड़ी बात है 💪🎯🔥1
- ❤️💝1
- Tag your love 💕💕1
- Post by SURESH ORAON1
- 💔1
- केरेडारी चौक पर सीओ द्वारा ठंड को देखते हुए आग का प्रबंध किए एक्स1
- ये नहीं बदले 😂👏🏻 deepak_the_lucky_boy_01 mayank_raj_00201
- Birthday party #gudiya_vlog #jharkhand🤩😍 #hazaribagh #follow #viralshorts #like #instagram #bestreels2025 💛🩵1