Shuru
Apke Nagar Ki App…
बाराबंकी।सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कस्बा बदोसरांय मे उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की
MK
Manoj Kumar
बाराबंकी।सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कस्बा बदोसरांय मे उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- डीएम ने तहसील सिरौलीगौसपुर व रामसनेहीघाट क्षेत्र में बाढ़ कार्यो का किया निरीक्षण *डीएम ने मोटरबोट पर बैठ कर अनुरक्षण कार्यो का किया निरीक्षण* --------------------- बाराबंकी, 16 अप्रैल। बुधवार को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी, तहसील सिरौलीगौसपुर व रामसनेहीघाट क्षेत्र में बाढ़ कार्यो का निरीक्षण करने पहुँचे। जिलाधिकारी ने बोट में बैठकर सरजू नदी के तटबंध पर चल रहे अनुरक्षण कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा सरयू नदी के दाएं तट पर स्थित अलीनगर - रानीमऊ तटबंध के ग्राम सेमरी, बसंतपुर, कोठरी गोरिया एवं लोदेमऊ, ब्लॉक दरियाबाद तहसील रामसनेहीघाट एवं सिरौलीगौसपुर के पास चलित बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों की परियोजना का निरीक्षण उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट एवं सिरौलीगौसपुर तथा शशिकांत सिंह अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड बाराबंकी व अतुल ओझा सहायक अभियंता, रविकांत मौर्य अवर अभियंता के साथ किया। उक्त स्थल पर वर्तमान में तीन बाढ सुरक्षात्मक कार्यों की परियोजनाएं चलित हैं जिसके अंतर्गत 1100 मीटर में पर्क्यूपाइन स्टड निर्माण कार्य एवं 13 अदद जीयो बैग स्टड कार्य एवं एक अदद स्पर रेस्टोरेशन का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त परियोजनाओं में कार्यस्थल पर चल रहे कार्यों की पूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा बाढ़ के दौरान इन निर्माणाधीन परियोजनाओं से किस प्रकार से बाढ़ से बचाव संभव हो पाएगा एवं कार्यों की गुणवत्ता पूर्वक एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। *डीएम ने मोटरबोट पर बैठ कर अनुरक्षण कार्यो का किया निरीक्षण* जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने बाढ़ खंण्ड एंव सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं के साथ कोठरी गौरिया, तेलवारी तथा सनांवा ग्राम पंचायत के कहारनपुरवा के सामने करवाये जा रहे ड्रेजिंग कार्य का मोटरबोट द्वारा 0 से 3 किमी तक निरीक्षण किया एवं ड्रेजिंग कार्य करवा रहे अभियंताओं से चैनल वाइज ड्रेजिंग कार्य की जानकारी लेते हुए समय से ड्रेजिंग कार्य पूर्ण करवा लेने के निर्देश दिए हैं। ड्रेजिंग 45 मीटर चौड़ाई में ड्रेजर द्वारा 3 किलो मीटर लम्बाई में होगी इस मौके पर एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, एसडीएम न्यायिक पूजा गुप्ता, एसडीएम रामसनेहीघाट अनुराग सिंह, बीडीओ सिरौलीगौसपुर अदिती श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार रावत सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।5
- Sultanpur पिता और भाई की हत्या के आरोपी Ajay Yadav को गोलियों से किसने भून डाला1
- Post by Ajay Kumar1
- Our biggest dream 💕 Chief guest- aliza_parlour manithakur1707 neha.singh3535 Photography by - official_photographer_hemant1
- Post by Dheeraj Gour1
- पुलिस टीम द्वारा महिला के ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त/मृतका के पति को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद अब्दुल मुईद बाराबंकी। दिनांक- 10.04.2025 को वादी गुलाब देई पत्नी स्व0 नन्हा निवासिनी भोरहा कला सहादतगंज थाना मसौली जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दिया गया कि उसकी पुत्री राजकुमारी पत्नी सूर्यलाल निवासी पूरे लाला मजरे सेमरावां थाना कोठी जनपद बाराबंकी की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोठी में मु0अ0सं0 102/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन एवं घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना कोठी की पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त/मृतका के पति सूर्यलाल धीमान पुत्र रामेश्वर निवासी लाला पुरवा मजरे सेमरावां थाना कोठी जनपद बाराबंकी को JBS ब्रिक फील्ड भट्ठा मोड़, ग्राम मीरापुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद चाकू बरामद की गई । पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि मृतका का विवाह लगभग 4 वर्ष पूर्व अभियुक्त सूर्यलाल से हुआ था। मृतका अधिकतर फोन पर बात किया करती थी एवं अभियुक्त के विरोध करने पर झगड़ा करती थी। अभियुक्त को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध हैं, इसी रोष में दिनांक- 10.04.2025 को अभियुक्त द्वारा चाकू से गला रेत कर अपनी पत्नी राजकुमारी की हत्या कर दी गई। *गिरफ्तार अभियुक्त-* सूर्यलाल धीमान पुत्र रामेश्वर निवासी लाला पुरवा मजरे सेमरावां थाना कोठी जनपद बाराबंकी *बरामदगी-* आलाकत्ल 01 अदद चाकू *पुलिस टीम-* *स्वाट टीम-* 1. निरीक्षक श्री ब्रजकिशोर सिंह प्रभारी स्वाट टीम 2. उ0नि0 श्री संजीव प्रकाश सिंह 3. उ0नि0 श्री मिथिलेश चौहान 4. उ0नि0 श्री अजीजुल हसन 5. हे0का0 बलवन्त सिंह, हे0का0 अंगद गौड़ 6. हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, हे0का0 मुकेश यादव, 7. का0 प्रवीण शुक्ल, का0 जरनैल सिंह, का0 अभय कुमार, 8. का0 अंकित तोमर, का0 अभिषेक राजवंशी, का0 नितिन कुमार *सर्विलांस टीम-* 1. उ0नि0 श्री अजय सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल 2. उ0नि0 श्री रामाधार पटेल 3. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा 4. हे0का0 मजहर अहमद, हे0का0 चन्द्रभान, 5. हे0का0 पवन गौतम, का0 शैलेन्द्र कुमार, का0 अंकुर, का0 रवीन्द्र कुमार *थाना कोठी-* 1. प्रभारी निरीक्षक थाना कोठी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह 2. अति0 निरीक्षक श्री रामनरेश यादव 3. व0उ0नि0 श्री शिवसागर तिवारी 4. हे0का0 ध्रुवराज गौतम, हे0का0 बलिकरन2