Shuru
Apke Nagar Ki App…
18 अगस्त को करौली शहर में जाटव समाज द्वारा वाल्मीकि समाज से भेदभाव छुआछूत के विरोध में करौली वाल्मीकि समाज द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है करौली वाल्मीकि समाज द्वारा अपील की जाती है कि समस्त भारत की वाल्मीकि समाज जन आक्रोशरैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं
User6384 Jitendra
18 अगस्त को करौली शहर में जाटव समाज द्वारा वाल्मीकि समाज से भेदभाव छुआछूत के विरोध में करौली वाल्मीकि समाज द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है करौली वाल्मीकि समाज द्वारा अपील की जाती है कि समस्त भारत की वाल्मीकि समाज जन आक्रोशरैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं
More news from Rajasthan and nearby areas
- *हिंडौन के क्रिकेट प्रेमियों ने करी स्टेडियम की मांग* *समाजसेवी विष्णु प्रजापति को बुलाया और यह मांग रखी गई की हिंडौन सिटी के अंदर क्रिकेट स्टेडियम बनना चाहिए* *समाजसेवी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को आश्वासन किया है कि आने वाले समय में हिंडौन क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्टेडियम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी हिंडौन की जनता के विकास के लिए राजस्थान सरकार को अवगत कराया जाएगा हिंडौन के सभी क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल है नेता हो तो विष्णु प्रजापत जैसा ही हो इस दौरान राजेश पिंटू मुकेश बृजमोहन दिनेश राकेश, अखिल अकरम रिहान इकराम तालिब यूनुस गोलू सद्दाम अंसार अनीश सद्दाम हुसैन छोटे लाल सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे*2
- #गंगापुरसिटी के नौगांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को मोटर व्हीकल वर्कशॉप में ऑन जॉब ट्रेनिंग का दिया प्रशिक्षण महेश सर्वेयर!1
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा रोडवेज बस बाईपास से निकल चुकी बड़ी रोड पर सवारी इंतजार कर रही यह रोडवेज प्रशासन भ्रष्टाचार बैठे हैं1
- नदबई गायत्री महायज्ञ प्रांगण में आचार्य श्री राम जी के जीवन पर आधारित लगी प्रदर्शनी।1
- तीन दिवसीय भजन संकीर्तन एवं 101 आसनों पर रामायण जी के पाठ सवाई माधोपुर कनक वाटिका हाउसिंग बोर्ड स्थित गीता भवन मंदिर में तीन दिवसीय भजन संकीर्तन एवं 101 आसनों पर रामायण जी के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान किशोरी दास महाराज जी ने बताया कि यह कार्यक्रम 25 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें 101 आसनो पर रामायण जी के पाठ किए जाएंगे। दूसरे दिन संकीर्तन किया जाएगा एवं तीसरे दिन हरि संकीर्तन के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस दौरान बताया कि दूसरे दिन संकीर्तन के बाद सांयकाल फेरी निकाली गई। जिसमें भजनो पर भक्तगण नाचते गाते पहुंचे।सांयकाल फेरी कनक वाटिका से श्याम वाटिका विभिन्न मार्गों से होते हुए गीताभवन मंदिर में जाकर संपन्न हुई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगणो ने सांयकाल फेरी में भाग लिया।1
- अंबेडकर पुतला दहन पर बवाल, युवक पुलिस हिरासत में भीम आर्मी के मनुस्मृति दहन के बाद पलटवार, अंबेडकर का पुतला जलाया गया ग्वालियर में तनाव की स्थिति, पुलिस ने तुरंत संभाला मोर्चा संविधान निर्माता अंबेडकर के पुतला दहन पर भारी विरोध #AmbedkarPuttlaDahan #भीमआर्मी #ManusmritiDahan #BreakingNews #GwaliorNews #MPNews #PoliceAction #LawAndOrder #ViralVideo #NewsUpdate #IndianPolitics #DalitMovement #Samvidhan #LatestNews1
- Post by शालिम खान1
- *खेड़ा मंडल कार्यालय पर वीर बाल दिवस एवं अटल बिहारी वाजपेई जी की मनाई जयंती* कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह रहे मंडल अध्यक्ष गीता जाट की अध्यक्षता में हुईं बीरबाल दिवस की बैठक इस दौरान देवेन्द्र भारद्वाज, विकास व्यास, शोभा तिवारी, ममता सैनी, मनोज तिवारी,जगदीश मीणा, इन्द्रजीत जूबेर खान, रिंकू मीणा, शाहबुद्दीन, मलखान, अमरसिंह,नटवर सिंह, सुल्तान सिंह,उदय सिंह, संजीव,छोटे लाल जीतेन्द्र, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें4