ग्राम-सम्हरिया, थाना एवं अंचल-कलेर, जिला-अरवल, बिहार में स्थित सरकारी सर्वे गली 3914 खाता संख्या-562, रकबा-08 डिसमिल पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया गया है जिसकी शिकायत इंद्रेश कुमार के द्वारा राजस्व विभाग के हर स्तर के राजस्व अधिकारियों के पास की I परंतु अंचल कार्यालय से जिला स्तर के अधिकारियों के मिलीभगत से उल्टा-पुल्टा मापी कर और गलत रिपोर्ट बनाकर जिसमें सिर्फ 2.5 डिसमिल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को रिपोर्ट में दिखाकर 5.5 डिसमिल सरकारी गली के सौदा भूमि माफिया विजय शंकर राय के साथ कर लिया गया और निजी ख़ासरा 3920 के बदलेंन रजिस्ट्री पेपर में सरकारी गली को ही चौहद्दी में मधेशवर राय दिखाकर सरकारी गली पर ही अपना निजी स्वामित्व कायम कर रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है जिसकी जानकारी लिखित और मौखिक रूप से वर्तमान अंचल अधिकारी, कलेर को दिए जाने पर जवाब दिया गया कि ये काम मेरा नहीं रजिस्ट्रार का है I क्या ये जवाब उचित है अगर कोई सरकारी जमीन को दूसरे विभाग के अधिकारी बेंच दे तो क्या इसका संज्ञान लेना एक आम जनता का काम है या राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी का काम है I
ग्राम-सम्हरिया, थाना एवं अंचल-कलेर, जिला-अरवल, बिहार में स्थित सरकारी सर्वे गली 3914 खाता संख्या-562, रकबा-08 डिसमिल पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया गया है जिसकी शिकायत इंद्रेश कुमार के द्वारा राजस्व विभाग के हर स्तर के राजस्व अधिकारियों के पास की I परंतु अंचल कार्यालय से जिला स्तर के अधिकारियों के मिलीभगत से उल्टा-पुल्टा मापी कर और गलत रिपोर्ट बनाकर जिसमें सिर्फ 2.5 डिसमिल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को रिपोर्ट में दिखाकर 5.5 डिसमिल सरकारी गली के सौदा भूमि माफिया विजय शंकर राय के साथ कर लिया गया और निजी ख़ासरा 3920 के बदलेंन रजिस्ट्री पेपर में सरकारी गली को ही चौहद्दी में मधेशवर राय दिखाकर सरकारी गली पर ही अपना निजी स्वामित्व कायम कर रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है जिसकी जानकारी लिखित और मौखिक रूप से वर्तमान अंचल अधिकारी, कलेर को दिए जाने पर जवाब दिया गया कि ये काम मेरा नहीं रजिस्ट्रार का है I क्या ये जवाब उचित है अगर कोई सरकारी जमीन को दूसरे विभाग के अधिकारी बेंच दे तो क्या इसका संज्ञान लेना एक आम जनता का काम है या राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी का काम है I
- जिला रोहतास, स्थान -पाठक सेमरी रोहतास जिला के पाठक सेमरी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मानिक ब्रह्म बाबा का मनी जयंती समारोह, जयंती समारोह में पहुंचे संत लक्ष्मी प्रपना जियर स्वामी महाराज को देख लोगों में दिखा काफी उत्साह!2
- Post by गौतम चंद्रवंशी जी1
- कॉपी जांच मे खूब होता है जाति और रुपया पैरवी का खेल 🙏🏿🙏🏿🙏🏿8
- Post by SATRANGI JEHANABADI LOCAL PUBLIC NEWS JOURANIST SHURU MEDIYA AGENT BIHAR FOLLOW AND SUBSACRIBE MY NEWS THANK YOU SO MUCH1
- आप देख रहे हैं जनता की आवाज आरा न्यूज़भोजपुर आरा में भूमि विवाद से संबंधित एक मामला सामने आया है एक महिला है जिनका नाम रीना देवी है जिनके पति का नाम मनीष तिवारी ग्राम तीसखोरा थाना नौबतपुर जिला पटना की रहने वाली है यह महिला भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत जमीन नीतू देवी से पैसा देकर 45 डिसमिल खरीदी है यह लगभग 2018 में जमीन ली है लेकिन अभी तक जमीन इनके कब्जे में नहीं आया जमीन के पास जाती है तो नीतू देवी के पिता रामनारायण तिवारी पिता खदेरन तिवारी सुरेश तिवारी पिता रामनारायण तिवारी मौसम तिवारी पिता मुन्ना तिवारी के साथ-साथ 10 जनवरी 2024 को इनके साथ-मारपीट करने वाले आरोपी हैं बबलू तिवारी मुन्ना तिवारी दीपू तिवारी विकास तिवारी गोलू तिवारी मोहित कुमार सुरेश तिवारी एवं अनिल तिवारी जब यह महिला जमीन के पास जाती है तो विवाद चालू हो जाता है जिसको लेकर यह है बड़हरा सीईओ एवं एसडीओ भोजपुर एसपी एवं बड़हरा थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुआ उसके बाद यह मीडिया के सामने अपनी बातें रखी अपने साथ हुए घटना को विस्तार पूर्वक बताई भोजपुर1
- औरंगाबाद बच्चों के साथ खेल खेल के विवाद में भैसुर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर भावा का गला घोंटकर किया मारने का प्रयास औरंगाबाद:- दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर में एक भैसुर द्वारा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर भावा का गला घोंटकर मारने का प्रयास का मामला सामने आया है। घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए दाउदनगर अस्पताल लाया गया जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल महिला की पहचान चांदनी देवी के रूप में की गई है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल महिला ने बताया कि बच्चों के बीच खेल खेल ने विवाद हुआ।उसी को लेकर मामला बढ़ गया। बस फिर क्या था भैसुर, जेठानी, ससुर एवं सास ने गला दबाकर मारने का प्रयास किया। मेरी छह साल की बच्ची ने इस स्थिति को देखा और दौड़कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना पा कर पहुंचे ग्रामीणों ने जान बचाई। महिला ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। बाईट चांदनी देवी घायल महिला1
- Cosmetics, Parlor, Jewellery and Undergarments Business1
- जम्मू कश्मीर | डोडा जिले में सेना की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 10 जवानों की मौत हुई, 11 घायल हुए !!1
- जिला कैमूर के भभुआ शहर में पुलिस हाई अलर्ट: कैमूर प्रशासन ने सरस्वती पूजा को देखते हुए शहर में विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु किया भभुआ शहर में मार्क ड्रिल1