Shuru
Apke Nagar Ki App…
संघ शताब्दी वर्ष का विशाल पथ संचलन मंडला :- मंडला जिले के हृदय स्थल मंडला नगर में आज दिनांक १३ अक्टूबर को हुआ हुआ संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर आज निकाली गई संघ परिवार के द्वारा वृहत पथ संचलन जिसमें छोटे बालकों के साथ सभी ने लिया भाग आज पथ संचलन का शुभारंभ अष्टविनायक मैरिज हॉल से हुआ जो नगर भ्रमण करते हुए समापन अष्टविनायक में हुआ।
AKHILESH SONI
संघ शताब्दी वर्ष का विशाल पथ संचलन मंडला :- मंडला जिले के हृदय स्थल मंडला नगर में आज दिनांक १३ अक्टूबर को हुआ हुआ संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर आज निकाली गई संघ परिवार के द्वारा वृहत पथ संचलन जिसमें छोटे बालकों के साथ सभी ने लिया भाग आज पथ संचलन का शुभारंभ अष्टविनायक मैरिज हॉल से हुआ जो नगर भ्रमण करते हुए समापन अष्टविनायक में हुआ।
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 13 October
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- 🔴 भजन करने नहीं बैठे हैं… सदन में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ - “सज्जन को सुरक्षा, दुर्जन को ठिकाना” — मुख्यमंत्री का विधानसभा में तीखा बयान _ उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया जिसने पूरे सदन का माहौल बदल दिया। मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर सीधा वार करते हुए कहा — _ “जब भी कोई हेकड़ी दिखाता है, तो उसकी हेकड़ी को ठीक करना भी सरकार का काम है।” _ योगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल प्रशासन चलाना नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों को सबक सिखाना भी है। _ ⚡ सदन में गरजे योगी: ‘भजन करने नहीं बैठे हैं!’ _ मुख्यमंत्री ने कहा — _ “सज्जन को सुरक्षा देना और दुर्जन को ठिकाने लगाना — यही सरकार की जिम्मेदारी है। हम भजन करने के लिए नहीं बैठे हैं, भजन करना है तो हमारे धार्मिक स्थल बहुत हैं।” _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सदन में तालियों की गूंज सुनाई दी। वहीं, विपक्ष के कुछ सदस्यों ने इस टिप्पणी को लेकर आपत्ति भी जताई। _ 🔥 ‘हेकड़ी दिखाने वालों को सरकार जवाब देगी’ _ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कोई “हेकड़ी” दिखाता है, सरकार उसके दंभ को तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और जो लोग कानून हाथ में लेते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। _ “परित्राणाय साधूनां, विनाशाय च दुष्कृताम् — यही हमारा धर्म है।” _ 🏛️ राजनीतिक गलियारों में मचा हलचल _ योगी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #CMYogi और #UPAssembly ट्रेंड करने लगे। कई लोगों ने मुख्यमंत्री की दृढ़ता की सराहना की, तो कुछ ने इसे सख़्त शब्दों का इस्तेमाल बताया। _ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयान यूपी में “लॉ एंड ऑर्डर” पर सरकार की सख्त नीति का संदेश है। _ 📣 जनता की प्रतिक्रिया: _ लोगों ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती है, और यही जनता का भरोसा बढ़ाता है। वहीं, कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि क्या इस बयान का मतलब सख्त कार्रवाई या राजनीतिक संदेश है? _ 🧭 भविष्य में क्या संकेत देता है यह बयान? _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान से एक बात साफ है — आने वाले महीनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति कानून-व्यवस्था और सख्त प्रशासन के मुद्दे पर गर्म रहने वाली है। _ सरकार यह संदेश देना चाहती है कि जो भी “दुर्जन” है, वो अब कानून से नहीं बच पाएगा। _ 📰 Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है।” _ 💬 आपकी राय ज़रूरी है! क्या सीएम योगी का यह बयान सही दिशा में उठाया गया कदम है? YES / NO कमेंट में ज़रूर बताइए। _ 📌 यह रिपोर्ट सार्वजनिक सत्र में दिए गए भाषण, वीडियो फुटेज और मीडिया स्रोतों पर आधारित है। इसका उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है।1
- आप बनाते होंगे गन्ने से गुड़, मध्य प्रदेश के CM सीधा गुड़ की खेती करते हैं 🤡1
- नरसिंहपुर - कृषि उपज मंडी में व्यापारियों का कब्जा तीन दिन में मंडी सचिव ने खाली करने के दिये निर्देश1
- साईंखेड़ा मुक्तिधाम भ्रष्टाचार की चपेट में साईंखेड़ा। नगर परिषद द्वारा दो अलग-अलग विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के माध्यम से लगभग 80 लाख रुपये की लागत से नगर के मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार का दावा राष्ट्रीय पर्वों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े-बड़े मंचों से किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। निर्माणाधीन श्मशान घाट की वर्तमान स्थिति देखकर आमजन हैरान है। चुनाव के बाद चुने जनप्रतिनिधियों की परिषद के गठन के कुछ माह बाद मुक्ती धाम का कार्य आरंभ किया गया। पूर्ण गुणवत्ता के कार्यों से बनी मुक्तिधाम की बाउंड्री वॉल धराशायी हो रही है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दिवंगत आत्मा के साथ अंतिम संस्कार हेतु आए परिजनों के लिए बनाए गए टीनशेड में लगे टाइल्स उखड़ते नजर आ रहे हैं, परिजनों के बैठने के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नजर नहीं आती । शव का अंतिम संस्कार करने के लिए न चेकर (लकड़ी को जमाने हेतु लोहे के खंबे) है और न ही मूलभूत व्यवस्थाएं, जिससे शोकाकुल परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद द्वारा कुछ माह पूर्व हजारों रुपये खर्च कर किए गए पौधारोपण भी अब नदारद हैं। न तो पौधे बचे हैं और न ही ट्री गार्ड दिखाई दे रहे हैं। योजना के अनुसार मुक्तिधाम में मार्ग निर्माण के लिए पावर ब्लॉक लगाए जाने थे, लेकिन बिना उचित अर्थवर्क किए ही पतली गिट्टी पर उन्हें रख दिया गया, जो बारिश में कीचड़ में दब गए। अब वे ब्लॉक अलग रखे हुए हैं और उनके दोबारा लगने को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। शासन द्वारा हर कार्य की समय-सीमा तय होती है, लेकिन नगर परिषद साईंखेड़ा के मुक्तिधाम निर्माण की समय-सीमा कब पूरी होगी, यह कहना मुश्किल है। यह हालात नगर परिषद के तथाकथित विकास कार्यों की सच्चाई उजागर कर रहे हैं।2
- दमोह - अटल जी की प्रतिमा का हुआ अनावरण, विधायक उमा देवी खटीक रही मौजूद EXPRESS MP CG NEWS1
- Post by Lucky Lucky1
- जो आपको बांग्लादेश में ग़लत लग रहा है वही आप अपने देश में कर रहे हो, तो क्याबांग्लादेश बनाना चाहते है आप भारत को..?1
- धान 41.300 किलो पर बोरी पल्लेदारी किसान से क्या चल रहा है धान खरीदी केंद्रों में कुछ ठेके के मजदूर जो खरीदी केंद्र में प्रभारी का पक्ष लेते हैं खरीदी केंद्रों में किसान अगर कमीशन नहीं देता तो रिजेक्ट करने की धमकी दी जाती है जब कलेक्टर जबलपुर ने स्पष्ट आदेश दिए हैं की खरीदी केंद्रों में किसानों से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाएगा उसके बावजूद भी खरीद केंद्रों में इसका उल्लंघन हों रहा है @cmmadhyapradesh @1
- नरसिंहपुर - जिला पंचायत CEO ने किया जैविक प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ1