कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी बनकोड़ा में त्री दिवसीय सत्संग समारोह। डूंगरपुर ग्राम बनकोड़ा ब्लॉक आसपुर पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास दिव्य ज्योति जागृती संस्थान डुंगरपुर शाखा द्वारा भजन स कीर्तन का आयोजन 18 19,20 नवंबर तक रात्रि 7:00 से 9:00 तक हो रहा है जिसमें सर्वश्री आशुतोष जी महाराज की शिष्या साध्वी विदुषी चिन्मया भारती एवं विदुषी पूनम भारती ने सत्संग के माध्यम से बताया कि माया माया तो सब भजते हैं पर भगवान को कोई नहीं भजता यदि भगवान को भजेंगे तो माया अपने आप आ जाएगी । हमें सुख और शांति चाहिए पर भगवान नहीं चाहिए ईश्वर के बिना सुख और शांति कभी नहीं आ सकती है। साध्वी जी ने कहा कि हमारे एक स्वांस् की कीमत तीन लोक से भी ज्यादा कीमती है । इंसान अपने आधार से अलग हो गया है इसलिए वह सुरक्षित नहीं है अतः आधार से जुड़ना बहुत जरूरी है व इंसान का आधार है भगवान । दान देना ही हो तो संस्कारों का दान दीजिए संस्कार होंगे तो पूंजी स्वत ही आ जाएगी। भक्ति के बिना सत्संग नहीं मिल सकता है जब हमारे अंतर्मन में भगवान का दर्शन होता है तब सत्संग होता है, सत्संग बाहरी नहीं अंतर मन में होता है । जिसके जीवन में भक्ति रूपी धन नहीं होता वह व्यक्ति दरिद्र है। संसार में सबसे बड़ा सुख है एक संत का मिलना। आयोजन में भजन- शरण में ले लो श्री राम, जय मां जय मां भवानी मां, प्रेम के दौर से बंधे हैं भगवान, कीर्तन की है रात बाबा आज तने आनाे है, थोड़ा सा पुण्य कमा ले, इत्यादि भजनों पर गिटार वादक गुरु भाई पवन जी व तबला वादक गुरु भाई ओमप्रकाश जेठवा ने संगत दी । विभिन्न भजनों पर श्रोतागण तालियायों के साथ झूमते नजर आए अंत में आरती प्रसाद के साथ समारोह को विराम दिया गया।
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी बनकोड़ा में त्री दिवसीय सत्संग समारोह। डूंगरपुर ग्राम बनकोड़ा ब्लॉक आसपुर पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास दिव्य ज्योति जागृती संस्थान डुंगरपुर शाखा द्वारा भजन स कीर्तन का आयोजन 18 19,20 नवंबर तक रात्रि 7:00 से 9:00 तक हो रहा है जिसमें सर्वश्री आशुतोष जी महाराज की
शिष्या साध्वी विदुषी चिन्मया भारती एवं विदुषी पूनम भारती ने सत्संग के माध्यम से बताया कि माया माया तो सब भजते हैं पर भगवान को कोई नहीं भजता यदि भगवान को भजेंगे तो माया अपने आप आ जाएगी । हमें सुख और शांति चाहिए पर भगवान नहीं चाहिए ईश्वर के बिना सुख और शांति कभी नहीं आ सकती है। साध्वी जी ने कहा कि हमारे एक स्वांस् की कीमत तीन लोक से भी ज्यादा कीमती है । इंसान अपने आधार से अलग हो गया
है इसलिए वह सुरक्षित नहीं है अतः आधार से जुड़ना बहुत जरूरी है व इंसान का आधार है भगवान । दान देना ही हो तो संस्कारों का दान दीजिए संस्कार होंगे तो पूंजी स्वत ही आ जाएगी। भक्ति के बिना सत्संग नहीं मिल सकता है जब हमारे अंतर्मन में भगवान का दर्शन होता है तब सत्संग होता है, सत्संग बाहरी नहीं अंतर मन में होता है । जिसके जीवन में भक्ति रूपी धन नहीं होता वह व्यक्ति दरिद्र है। संसार में सबसे बड़ा सुख
है एक संत का मिलना। आयोजन में भजन- शरण में ले लो श्री राम, जय मां जय मां भवानी मां, प्रेम के दौर से बंधे हैं भगवान, कीर्तन की है रात बाबा आज तने आनाे है, थोड़ा सा पुण्य कमा ले, इत्यादि भजनों पर गिटार वादक गुरु भाई पवन जी व तबला वादक गुरु भाई ओमप्रकाश जेठवा ने संगत दी । विभिन्न भजनों पर श्रोतागण तालियायों के साथ झूमते नजर आए अंत में आरती प्रसाद के साथ समारोह को विराम दिया गया।
- Kailash SinghArtuna, Banswara🙏on 22 November
- SUओम प्रकाश जेठवाDungarpur, Rajasthan🙏on 21 November
- झाबुआ SP, थांदला SDOP सर cb live भदोरिया सर दाल पानियें खाते हुए जनसंवाद कार्यक्रम गांव भीमपुरी1
- प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही, आखिर कितनी बार लगेगी आग, कौन लेगा थांदला की सुध1
- थांदला माता जी ने तेजा दशमी को अपना चमत्कार दिखाया गया जय माता जी 🚩🙏🙏1
- आदिवासी लोक नृत्य झाबुआ SP जनसंवाद कार्यक्रम गांव भीमपुरी त थांदला जिला झाबुआ1
- थांदला में बंटी डामोर तो देवझिरी में मांगीलाल भूरिया ' भाजपा के बने मंडल अध्यक्ष ! देखिए वीडियो1
- Witness the art of creating a custom masterpiece – a name display designed for Mazar-e-Hakimi, Burhanpur A perfect blend of skill, tools, and creativity sbcraftydesigns #lasercutting #homedecor #professionalsignage #nameplates #cncmachining #cncdesigns #mazarehakimi #burhanpur custom signage, handcrafted designs, precision craftsmanship, name plates, bespoke signage, 3D design, custom artwork, interior decor, wooden signage, high-quality craftsmanship)1
- Timli♥️1