भाजपा किसी की सगी नहीं है… कल तक भाजपाइयों की अपनी ही ‘परिषद’ बनाम अपनी ही ‘वाहिनी’ हो रहा था, अब अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगी के ख़िलाफ़, उनके आवासों तक पर प्रदर्शन करवा रही है। भाजपाइयों की ‘दरारवादी सोच’ अब अपने गुट में भी दरार डाल चुकी है। भाजपा के सहयोगी बने धन-लोलुप लोगों को अब ये समझ आ गया है कि ‘इस्तेमाली’ पार्टी उनकी ‘माली हालत’ तो सुधार सकती है मतलब उनके ख़ज़ाने में ‘माल’ तो दे सकती है परंतु ‘मान’ कभी नहीं देगी क्योंकि भाजपा की साज़िशन चाल ही यही है कि ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’। बड़े-बड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सामान्य पुलिसकर्मियों को आगे करके भाजपा की अंदरूनी लड़ाई से बचना चाहते हैं। बड़े वर्चस्ववादी पुलिस अधिकारी एसी में बैठकर, बड़े भाजपाइयों के सामने अपना तो ‘यस सर-यस सर’ कर रहे हैं लेकिन सड़कों पर, भाजपा के आनुषंगिक संगी-सहयोगियों के अभद्र व्यवहार के बावजूद, अन्य कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को ‘भाई-भाई’ कहकर हाथ जोड़ने को मजबूर कर रहे हैं। भाजपा ने अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगियों की जो दुर्गति की है, उससे वो अपने-अपने समाज में मुँह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि अब जाएं तो जाएं कहाँ। भाजपा ने सियासी रूप से उनको बर्बाद कर दिया है। उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गये हैं और चेहरे ‘पीले’। रिपोर्ट महाराज सिंह नेशनल मीडिया न्यूज़ शाहजहाँपुर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7275841327
भाजपा किसी की सगी नहीं है… कल तक भाजपाइयों की अपनी ही ‘परिषद’ बनाम अपनी ही ‘वाहिनी’ हो रहा था, अब अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगी के ख़िलाफ़, उनके आवासों तक पर प्रदर्शन करवा रही है। भाजपाइयों की ‘दरारवादी सोच’ अब अपने गुट में भी दरार डाल चुकी है। भाजपा के सहयोगी बने धन-लोलुप लोगों को अब ये समझ आ गया है कि ‘इस्तेमाली’ पार्टी उनकी ‘माली हालत’ तो सुधार सकती है मतलब उनके ख़ज़ाने में ‘माल’ तो दे सकती है परंतु ‘मान’ कभी नहीं देगी क्योंकि भाजपा की साज़िशन चाल ही यही है कि ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’। बड़े-बड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सामान्य पुलिसकर्मियों को आगे करके भाजपा की अंदरूनी लड़ाई से बचना चाहते हैं। बड़े वर्चस्ववादी पुलिस अधिकारी एसी में बैठकर, बड़े भाजपाइयों के सामने अपना तो ‘यस सर-यस सर’ कर रहे हैं लेकिन सड़कों पर, भाजपा के आनुषंगिक संगी-सहयोगियों के अभद्र व्यवहार के बावजूद, अन्य कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को ‘भाई-भाई’ कहकर हाथ जोड़ने को मजबूर कर रहे हैं। भाजपा ने अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगियों की जो दुर्गति की है, उससे वो अपने-अपने समाज में मुँह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि अब जाएं तो जाएं कहाँ। भाजपा ने सियासी रूप से उनको बर्बाद कर दिया है। उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गये हैं और चेहरे ‘पीले’। रिपोर्ट महाराज सिंह नेशनल मीडिया न्यूज़ शाहजहाँपुर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7275841327
- शाहजहांपुर जनपद के तहसील कलान मुख्यालय पर श्रीपाल सिंह की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुटकी एक मीटिंग का आयोजन किया गया.मीटिंग के बाद सभी किसानों ने उप जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय के कर्मचारी नत्थू लाल को एक ज्ञापन दिया .ज्ञापन देकर उन्होंने बताया की मिर्जापुर क्षेत्र में गांव में घूम रही आवारा गायों को संरक्षित करते हुए गौशाला भिजवाया जाए ताकि किसानों की फसल आवारा जानवर ना चर सके1
- थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने 03 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार1
- kharab fefadon ka gharelu upay1
- Reki healing therapy1
- कोहरे में पीछे से ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 23 वर्षीय युवक की मौत फर्रुखाबाद/राजेपुर। कोहरे के चलते रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई। अमृतपुर थाना क्षेत्र के अमैयापुर निवासी नीरज कुमार पुत्र रामशरण ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना लादकर रूपापुर मिल (हरदोई) जा रहे थे। रात करीब 2:30 बजे जैसे ही वह डबरी तिराहा पार कर शाहजहांपुर की ओर मुड़े, पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गन्ने से भरी ट्रॉली पलट गई, जिससे नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें निजी वाहन से लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ट्रक संख्या RJ05GB 6766 के चालक मोहम्मद खान पुत्र नियामद खान निवासी मोहल्ला नया बांस, थाना बैर, जिला भरतपुर (राजस्थान) को हिरासत में ले लिया गया है और ट्रक को थाने पर खड़ा कराया गया है। तहरीर मिलने पर मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सामान्य है। वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है। मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।2
- awpl1
- कोहरे के चलते सराय सांधौ के समीप ई रिक्शा में लगी टक्कर कई लोग घायल1
- साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट की तत्परता से पीड़ित को मिली पूरी राहत ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति को ₹10 हजार की शत-प्रतिशत धनराशि कराई गई वापस1