बेगूं - महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूं की नई कार्यकारिणी का गठन पितलिया अध्यक्ष , सोडाणी बने सचिव। बेगूं ( 12 अक्टूबर ) । महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूं की बैठक नगर के सोडाणी इलेक्ट्रॉनिक परिसर में हुई । जिसमें नवीन कार्यकारिणी को लेकर सर्वसम्मति से चुनाव हुए जिसमें महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूं की नव गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष दिनेश पितलिया, उपाध्यक्ष पुखराज नागौरी, धनराज पहाड़िया, कैलाश धाकड़ , सचिव सुरेश सोडाणी, सह सचिव धीरज बाकलीवाल, राजकुमार कोठारी कोषाध्यक्ष प्रेरक सुराणा मीडिया प्रभारी लोकेश भटेवरा मनोनीत किए गए । संरक्षक प्रवीण लुहाड़िया, अशोक पाटनी, जितेन्द्र सुराणा, राजेश नाहर,संजय शाह, भगवत सिंह कांवड़िया, अभय कुमार लुहाड़िया ,प्रकाश पोखरना, बाबूलाल पोखरना ,शेरूमल कोठारी को बनाया गया। वहीं नवीन सदस्यों को भी महावीर इंटरनेशनल केंद्र कार्यकारिणी में जोड़ा गया जिसमें जगदीश कुमावत,दिनेश कुमावत, कमलेश कुमावत, राजकुमार धाकड़ शामिल हैं । इस अवसर पर समस्त महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूं के सदस्य उपस्थित रहे।
बेगूं - महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूं की नई कार्यकारिणी का गठन पितलिया अध्यक्ष , सोडाणी बने सचिव। बेगूं ( 12 अक्टूबर ) । महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूं की बैठक नगर के सोडाणी इलेक्ट्रॉनिक परिसर में हुई । जिसमें नवीन कार्यकारिणी को लेकर सर्वसम्मति से चुनाव हुए जिसमें महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूं की नव गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष दिनेश पितलिया, उपाध्यक्ष पुखराज नागौरी, धनराज पहाड़िया, कैलाश धाकड़ , सचिव सुरेश सोडाणी, सह सचिव धीरज बाकलीवाल, राजकुमार कोठारी कोषाध्यक्ष प्रेरक सुराणा मीडिया प्रभारी लोकेश भटेवरा मनोनीत किए गए । संरक्षक प्रवीण लुहाड़िया, अशोक पाटनी, जितेन्द्र सुराणा, राजेश नाहर,संजय शाह, भगवत सिंह कांवड़िया, अभय कुमार लुहाड़िया ,प्रकाश पोखरना, बाबूलाल पोखरना ,शेरूमल कोठारी को बनाया गया। वहीं नवीन सदस्यों को भी महावीर इंटरनेशनल केंद्र कार्यकारिणी में जोड़ा गया जिसमें जगदीश कुमावत,दिनेश कुमावत, कमलेश कुमावत, राजकुमार धाकड़ शामिल हैं । इस अवसर पर समस्त महावीर इंटरनेशनल केंद्र बेगूं के सदस्य उपस्थित रहे।
- center of madd ने कैसे बदला high jump game का इतिहास ! physics behind fosbury flop #olympics1
- save aravali1
- रोजाना कोटा भामाशाह मंडी बाजार भाव अच्छी हमारे फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल को लाइक सब्सक्राइब जरूर कीजिए1
- Ek kahani...... MAA.1
- *मुख्यमंत्री ने मालपुरा पंहुच विधायक गौतम के स्व पिता को दीं श्रद्धांजलि* *केकड़ी 20दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज मालपुरा पंहुच विधायक शत्रुघ्न गौतम के दिवंगत पिता नंदकिशोर गौतम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये साथ ही परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की l*1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- iit madras ने बदली btech policy! 3 साल बाद Exit plus bsc degree#iit madras #update1
- अरावली बचाओ अभियान या गंज देश के कोने-कोने में गांव गली में चौराहे पर एक ही चर्चा बनी हुई है की कैसे भी करके पर्यावरण को बचाना है हम जब प्रकृति की गोद है उसे उजाड़ने नहीं देंगे2
- *पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी द्वारा संचालित संस्कार केन्द्र का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम ( मातृ सम्मेलन ) का हुआ आयोजित ।* *केकड़ी 20दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)* *अजमेर रोड़ स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी द्वारा संचालित संस्कार केन्द्र का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम ( मातृ सम्मेलन ) का हुआ आयोजन ।* *कार्यक्रम संयोजिका व बालिका विभाग प्रभारी गीता प्रजापति ने बताया कि विद्या भारती संस्थान की योजनानुसार संस्कार केन्द्र पर सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम (मातृ सम्मेलन) का आयोजन सेवा बस्ती रामद्वारा के रामस्नेही वाटिका में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राधा माहेश्वरी सह संयोजिका विद्या भारती संस्थान अजमेर , मुख्य वक्ता सुमन सैन प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य केकड़ी , अध्यक्षता ममता विजय प्रबंध समिति सदस्या के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का परिचय व प्रस्तावना गीता प्रजापति ने करवाया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता राधा ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्र के विकास में नारी का महत्वपूर्ण योगदान है । पन्नाधाय , जीजाबाई, माता कौशल्या का उदाहरण देकर बताया कि किस तरह अपने बच्चों का लालन पालन किया । बालकों का विकास खान- पान , रहन - सहन वातावरण व संस्कार का प्रभाव बच्चों के गर्भ से ही मिलता है । इन्होंने भगवत गीता के 10वे अध्याय के 34 वे श्लोक में नारी के सात गुण कीर्ति श्री , शक्ति , वाक् चातुर्य , स्मृति , धृति, क्षमा , मेधा के बारे में बताया।* *इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुमन सैन ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के संदर्भ में भारतीय दृष्टि पर अपने विचार रखे और बताया कि नारी की महिमा सर्वोपरि हैं । परिवार की महिमा को बनाए रखने के लिए नारी ही सर्वश्रेष्ठ है। लैंगिक असमानता को मिटाना चाहिए व नारी शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए।* *संस्कार की परी भार्गव, मनीषा भार्गव, खुशी तेजस्वी, नेहा बहिनों ने अहिल्या बाई हॉलकर , जीजा बाई , मीरा बाई , झांसी की रानी , रानी पद्मावती , सीता माता इनकी वेशभूषा पहनकर प्रेरणादायी सन्देश दिया ।* *कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल व विदुषी महिलाओं व भगवत गीता पर प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम हुए तथा विजेता माताओं को पुरस्कृत किया गया ।* *कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा संचालित केकड़ी नगर के चार संस्कार केंद्र ज्योतिबा फुले सरस्वती केंद्र , बाबा रामदेव सरस्वती संस्कार केंद्र, महर्षि वाल्मीकि सरस्वती संस्कार केंद्र , शिव सरस्वती संस्कार केंद्र की 215 मातृ शक्ति उपस्थित थी।* *अध्यक्षीय उद्बोधन में ममता विजय ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त होना चाहिए व देश के विकास में नारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।* *अंत में सभी माताओं को महात्मा ज्योतिबा फुले सरस्वती केंद्र संचालिका आशा सैनी ने संकल्प प्रतिज्ञा दिलाई । कार्यक्रम में आए हुए सभी का अतिथियों,अभिभावक माताओं का आभार प्रकट कार्यक्रम सह संयोजिका ललिता चौधरी ने किया।* *कार्यक्रम में बाबा रामदेव संस्कार केंद्र संचालिका सोनू रेगर, महर्षि वाल्मीकि सरस्वती संस्कार केंद्र संचालिका करिश्मा तेजस्वी व शिव सरस्वती संस्कार केंद्र संचालिका पुष्पा जैन उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन आचार्या ललिता चौधरी ने किया।*8