Shuru
Apke Nagar Ki App…
Raja Hindustani
Shahid Alam
Raja Hindustani
More news from Purnia and nearby areas
- कस्बा पुलिस एवं पब्लिक टीमके बीच क्रिकेट का मुकाबला खेला गया इस रोमांचक मुकाबले में कस्बा पुलिस ने पब्लिक टीम को 2 रनों से हरा दिया स्थानीय एम एल आर्य कांलेज के मैदान में खेले मुकाबला में कस्बा पुलिस ने टांस जीतकर 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाएं जिसमें चंदन ने 74 संतोष ने 42 रन बनाया वहीं पब्लिक टीम ने निर्धारित 16 रन में 213 रन ही बना सकी पब्लिक टीम की ओर से बल्लेबाज गौरव यादव ने 10 छक्के की मदद से 92 रन बनाएं आशीष ने 42 रौशन ने 28 रन बनाएं। यह मैच पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के निर्देश पर पुलिस सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी दिया गया।1
- Post by Kundan Kumar1
- BRICS1
- Post by बिहार खबर 24x71
- Suryoday small finance Bank Account opening 🏧 FREE1
- “माँ ने जब इश्क़ चुना, तो ममता बेघर हो गई… अंधे प्यार की इस कहानी में, हर आंख नम हो गई… यह सिर्फ़ खबर नहीं… यह अजब प्रेम की गजब कहानी है, जो रिश्तों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर गई।1
- जी राम जी कानून के विरुद्ध कांग्रेस का धरना प्रदर्शन साहिबगंज जी राम जी कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा साहिबगंज जिला मुख्यालय के गाँधी चौक पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम जिलाध्यक्ष बरकातुल्ला खान के नेतृत्व में किया गया । गाँधी प्रतिमा के आगे सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने केंद्र सरकार के जनविरोधी कानून के खिलाफ धरना दिया.इस उपवास कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष अनुकूल मिश्रा, बास्की यादव, मो कलीमुद्दीन, सहित दर्ज़नो कार्यकर्त्ता इस कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने केन्द्र सरकार और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2005 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने गरीबो मजदूरों के लिए मनरेगा कानून लाया. जिसमे गरीबो को 100 दिनों कि रोजगार कि गारंटी दी गई थी. लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने ना केवल मनरेगा कानून से महात्मा गाँधी का नाम मिटाने का साजिश किया बल्कि कानून में भी कई बदलाव किये जिससे गरीब अपने अधिकार से वंचित हो जायेंगे. इस लिए कांग्रेस इस कानून के विरोध में 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करेंगी।2
- गीदड़मारी डिहिया क्रिकेट क्लब सीजन 5 क्रिकेट टूर्नामेंट में भरेली 11 रही चैंपियन। आज 4 बजे तक खेले गए फाइनल मुकाबले में भरैली 11 ने कस्बा के बनैली 11को 5 विकेट से हराया डिहिया खेल मैदान में आज पहले बल्लेबाजी करते हुए बनैली की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए जिसमें जीतू ने 70 रन का योगदान दिया जबाब में भरैली ने 15.4 ओवर में ने इस रन को पार कर लिया जिसमें मनीष ने 17 गेंद पर तबातोड़ 64 रूपेश ने 24 गेंद पर 46 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भरैली के सद्दाम, भुपेश, जाबिर और हरसीत ने दो दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच का खिताब रूपेश तथा मैं आंफ द सीरीज मनीष को दिया गया।अम्पयार की भूमिका मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद मंजर एवं स्कोरर की भूमिका मुकलेश और निशेद उद्घोषक की भूमिका मोहम्मद दुलाल वहीं मुख्य अतिथि सुमन कुमार झा, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद हबीबुल्लाह द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मोहम्मद मोजाहिद,सुजीत कुमार, मुर्तजा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।1
- Right to Disconnect1