*नियमों को ताक में रखकर संचालन कर रहे दो पटाखा संचालकों पर कार्यवाही* उमरिया। जिला प्रशासन उमरिया एसडीएम के द्वारा पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक फायर सेफ्टी उपकरण नहीं होने पर दो दुकानों पर कार्यवाही करते हुए तुरंत बन्द करने का निर्देश दिए और तत्काल उपकरण लाने को कहा और फायर उपकरण की उपलब्धता के बाद ही दुकान खोलने की दी अनुमति *देर रात की इस कार्यवाही में पटाखा दुकान संचालको को फायर सेफ्टी उपकरण चलाने की भी दी गई ट्रेनिक* इस कार्यवाही में दुकान संचालकों द्वारा लाए गए फायर सेफ्टी उपकरण को चलाने की भी ट्रनिक दी गई और बताया गया आग लगने की विशेष परिस्थिति में स्वयं के साथ साथ किस प्रकार से दूसरों की जान सुरक्षित की जा सकती है *पटाखा दुकानों की लगातार की जा रही मॉनिटरिंग* उमरिया एसडीएम पुलिस और नगरीय प्रशासन द्वारा लगातार समय समय पर पटाखा दुकानों की जा रही मॉनिटरिंग और दिए जा रहे जरुरी दिशा निर्देश *किसी भी प्रकार की लापरवाही और नियमों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त* उमरिया एसडीएम द्वारा सुबह के विजिट में समझाइश देने के बाद देर रात के निरीक्षण में सख्त रुख अख्तियार करते हुए दुकानदारों को लगाई फटकार और लायसेंस कैंसिल कराए जाने की दी चेतावनी
*नियमों को ताक में रखकर संचालन कर रहे दो पटाखा संचालकों पर कार्यवाही* उमरिया। जिला प्रशासन उमरिया एसडीएम के द्वारा पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक फायर सेफ्टी उपकरण नहीं होने पर दो दुकानों पर कार्यवाही करते हुए तुरंत बन्द करने का निर्देश दिए और तत्काल उपकरण लाने को कहा और फायर उपकरण की उपलब्धता के बाद ही दुकान खोलने की दी अनुमति *देर रात की इस कार्यवाही में पटाखा दुकान संचालको को फायर सेफ्टी उपकरण चलाने की भी दी गई ट्रेनिक* इस कार्यवाही में दुकान संचालकों द्वारा लाए गए फायर सेफ्टी उपकरण को चलाने की भी ट्रनिक दी गई
और बताया गया आग लगने की विशेष परिस्थिति में स्वयं के साथ साथ किस प्रकार से दूसरों की जान सुरक्षित की जा सकती है *पटाखा दुकानों की लगातार की जा रही मॉनिटरिंग* उमरिया एसडीएम पुलिस और नगरीय प्रशासन द्वारा लगातार समय समय पर पटाखा दुकानों की जा रही मॉनिटरिंग और दिए जा रहे जरुरी दिशा निर्देश *किसी भी प्रकार की लापरवाही और नियमों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त* उमरिया एसडीएम द्वारा सुबह के विजिट में समझाइश देने के बाद देर रात के निरीक्षण में सख्त रुख अख्तियार करते हुए दुकानदारों को लगाई फटकार और लायसेंस कैंसिल कराए जाने की दी चेतावनी
- Post by Bablu Namdev1
- 🔴 जबलपुर के चर्च में हंगामा, धर्मांतरण के आरोप को लेकर दो पक्ष आमने-सामने; पुलिस ने 2 युवकों को लिया हिरासत में 》 📍जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक चर्च में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था, जबकि चर्च से जुड़े लोगों ने इन आरोपों को निराधार बताया। 》 मामला शिव शक्ति नगर के पास स्थित चर्च का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में धक्का-मुक्की और हंगामे में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और चर्च परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 》 हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने प्रार्थना सभा में जुटी भीड़ और बाहर से आए लोगों को लेकर सवाल किए, तो चर्च में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि लोहे की रॉड और हॉकी से मारपीट की गई और पथराव भी हुआ। 》 वहीं, चर्च से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ युवक चर्च में घुस आए और नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि जयकारे लगाए गए और प्रार्थना के दौरान कुर्सियां उछाली गईं, जिससे महिलाएं और बच्चे घबरा गए। 》 स्थिति बिगड़ती देख माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। 》 पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। --- 📌 NOTE यह रिपोर्ट मौके से मिली जानकारी और दोनों पक्षों के आरोपों पर आधारित है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। ___ 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- 🏆 Ward 1 बनी चैंपियन | Final जीत 🔥 शानदार जीत, ट्रॉफी और जश्न 🎉 पूरा फाइनल मोमेंट 👇 #Ward1 #FinalWin #Birsinghpur #CricketFinal1
- नागौद टीम खजुराहो में जो होटल में जहर देकर कुशवाहाओं की हत्या की गई पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्ति की और अधिकारियों से बात की गई आज 48 घंटे का समय दिया गया है खजुराहो t i,sp को अगर 48 घंटे के अंदर होटल मालिक के ऊपर 302 का प्रकरण दर्ज नहीं होता है तो खजुराहो कलेक्टर ध्यान दें 13 तारीख को हम इतना बड़ा प्रदर्शन करेंगे की मध्य प्रदेश का इतिहास बन जाएगा क्योंकि समाज में हो रही घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं आज खजुराहो जाकर पीड़ित परिवार से मिला गया और अखिलेश यादव जी से कहकर कुछ मदद पार्टी की तरफ हो यह मांग की गई नागौद टीम मोहनलाल कुशवाहा बिंदल यादव जी रजा सिद्धकी जी पन्ना से साथी दशरथ जी अमित सिंह कुशवाहा जी आनंद सिंह जी टीम के साथ गए 13 तारीख को मध्य प्रदेश के इतिहास का ऐतिहासिक आंदोलन होगा अगर न्याय नहीं मिलता है तो। हमारी मांग परिवार को एक करोड रुपए प्रति मृतक के परिवार को बच्चों को नौकरी और आरोपी के ऊपर 302 का मुकदमा अब अन्याय कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न्याय के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी मोहनलाल कुशवाहा। आप सभी लोगों से निवेदन है सभी लोग संघर्ष में साथ दें1
- संस्कारधानी जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव शक्ति नगर स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां हंगामे की स्थिति बन गई और मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। . . . . . . . . . . #Jabalpur #SanskarDhani #Madhotal #MadhyaPradesh #BreakingNews1
- पन्ना गुनौर विधानसभा में विकास को मिलेगी नई रफ्तार विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनी जनसमस्याएं1
- राम नाम से तकलीफ किसे है? गरीब का हक़ बढ़ा, पर राम नाम चुभ गया! ये बहस क्यों? #RamG #HinduSamaj #DeshKiBaat #Sachai #PublicVoice1
- नगर परिषद के लोगों को नर्मदा जी सद्बुद्धि दे :-ओमकार सिंह मरकाम,विधायक डिंडोरी।नगर परिषद डिंडोरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत "गृह प्रवेश कार्यक्रम" आयोजित कर चयनित हितग्राहियों को मकान की दी गई चाबी। #instagood #fb #dindori #वायरल1
- अंधविश्वास की 'रोटी' और जहर का तड़का: पन्ना में एक ही परिवार के 5 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार! अंधविश्वास की जड़ें समाज में कितनी गहरी हैं, इसकी एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है मध्य प्रदेश के पन्ना से। यहाँ एक ही परिवार के पांच लोग मौत के मुँह में जाते-जाते बचे। मामला धरमपुर जमुनिया गांव का है, जहाँ रात के खाने में 'कुदवा की रोटी' और 'चने की भाजी' खाना एक परिवार को भारी पड़ गया। खाना खाते ही राजकुमार, हरिराम, रिंकी, अनामिका और छोटे आदिवासी को तेज उल्टियाँ और चक्कर आने लगे। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि चीख-पुकार मचने के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय पूरी रात घर पर झाड़फूंक करवाते रहे। जब हालत नाजुक हो गई और झाड़फूंक काम नहीं आई, तब ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर ले जाया गया। डॉक्टरों ने इसे गंभीर फूड पॉइजनिंग बताया है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आज दिन रविवार दिनांक 21 दिसम्बर को करीब 3 बजे जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया गया है। फिलहाल डॉक्टर उनकी जान बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। यह घटना सबक है कि बीमारी में दुआ और झाड़फूंक नहीं, बल्कि सही समय पर डॉक्टरी इलाज ही जान बचा सकता है।4