ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपित शिक्षक अविनाश राय, घटना के वक्त नशे की हालत में था। छात्रा के विरोध करने पर उसने मारपीट भी की। घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया, जबकि आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया। छात्रा रोज की तरह स्कूल गई थी। इसी दौरान अविनाश राय ने कक्षा में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। छात्रा ने जब विरोध किया तो शिक्षक ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। स्कूल की अन्य छात्राओं ने भी विरोध किया, लेकिन शिक्षक ने बदसलूकी जारी रखी। पीड़िता के छोटे भाई, जो तीसरी कक्षा में पढ़़ता है, ने पूरी घटना देखी और घर जाकर परिजनों को बताया। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पूरे इलाके में फैल गई। छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए और आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) और स्थानीय मुखिया भी स्कूल पहुंचे। BEO ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दी है, जिसे आगे जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। छात्रा कै परिजनों ने थाने मेंभी आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है। स्कूल में हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया गया...
ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपित शिक्षक अविनाश राय, घटना के वक्त नशे की हालत में था। छात्रा के विरोध करने पर उसने मारपीट भी की। घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया, जबकि आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया। छात्रा रोज की तरह स्कूल गई थी। इसी दौरान अविनाश राय ने कक्षा में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। छात्रा ने जब विरोध किया तो शिक्षक ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। स्कूल की अन्य छात्राओं ने भी विरोध किया, लेकिन शिक्षक ने बदसलूकी जारी रखी। पीड़िता के छोटे भाई, जो तीसरी कक्षा में पढ़़ता है, ने पूरी घटना देखी और घर जाकर परिजनों को बताया। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पूरे इलाके में फैल गई। छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए और आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) और स्थानीय मुखिया भी स्कूल पहुंचे। BEO ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दी है, जिसे आगे जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। छात्रा कै परिजनों ने थाने मेंभी आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है। स्कूल में हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया गया...
- बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया के माननीय मनन मिश्रा जी नितिन नवीन जी को संबोधित, और बधाई 🌹1
- ब्रेकिंग न्यूज : लोकसभा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाओं पर गोपालगंज सांसद ने किया चर्चाा सांसद सह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल में प्रश्न संख्या 223 के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा से वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न किये। सांसद डॉ. सुमन ने प्रश्न के माध्यम से बताया कि वर्ष 2036 तक देश में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या लगभग 20 करोड़ होने जा रही है। उन्होंने मंत्री महोदय से सवाल किए कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए देश में, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में,कौन-कौन सी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा भविष्य में उन्हें और बेहतर बनाने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे। इस पर माननीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने सदन को आश्वस्त किया कि "अटल वयो अभ्युदय योजना" के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होेंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाओं में अधिकतम वृद्धि सुनिश्चित करने हेतु सामाजिक संस्थाओं एवं अन्य संबंधित संगठनों के साथ समन्वय कर व्यापक स्तर पर कार्य किया जाएगा, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके...1
- #थावे_आरना सड़क की जर्जर हालत 🤔 उड़ती हुई धूल में #दम_घूंटते छात्र 🥹 धूल से परेशान #छात्र_सड़क_करेंगे जाम 😮💨 टूटी फूटी सड़क गड्ढे पार करने में मजबूर 😭 #thawe_aarna #thawe #thawe_petrolpump #thawe_piprahi #thaiweather #thawegopalganj #thawebhawanidarshan #thawemandir #thawe_aarna_sadak #thawe_sathi_sadak #thawe_pakhopali #thawe_luhsi #thawe_sankhev #thawe_bararijagdish #thawe_busstand #thawebazar #thawe_overbridge #thawerailway #thawejunction #thawe_station #brijkishore_petrolpump #samrat_petrolium #thawe_market #thawe_block #bararijagdish #pakhopali #sathi #aarna #piprahi #prasauni #indrwa #indrwan #thawe_market #semra #सेमरा #थावे #बरारीजगदीश #पाखोपली #इंदरवा #साथी #लुहसी #सांखे #परसौनी #jamsad1
- buldojar action ke khilaf kort pahuncha yuwak1
- Post by Shambhu Rajbhar1
- क्लास 10th और 12th का नया फाउंडेशन बैच सुबह 7:00 से प्रारंभ हो चुका है जो भी विद्यार्थी संस्था से जुड़ना चाहते हैं शीघ्र प्रस्थान करें - विज्ञान शिक्षण संस्थान मिडिल स्कूल के पास मिश्रबतरहाँ By - Rahul sir 9110991281 क्लास 5th to 12th All Subjects ( Arts & Science )1
- क्लास 10th और 12th का नया फाउंडेशन बैच सुबह 7:00 से प्रारंभ हो चुका है जो भी विद्यार्थी संस्था से जुड़ना चाहते हैं शीघ्र प्रस्थान करें - विज्ञान शिक्षण संस्थान मिडिल स्कूल के पास मिश्रबतरहाँ By - Rahul sir 9110991281 क्लास 5th to 12th All Subjects ( Arts & Science )1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में निजी स्कूल के गार्ड पर बाइक सवार बदमाशों का चाकू से हमला, गोरखपुर रेफरर विदित हो कि बाइक सवार बदमाशों ने निजी स्कूल के गार्ड को चाकू गोद कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसे तत्काल इलाज के लिए मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुईं है। घटना मांझागढ थाना क्षेत्र के डोमाहाता गांव के पास की है। जख्मी की पहचान मांझागढ थाना क्षेत्र के धामापाकड गांव निवासी मोहम्मद आशिम के 38 वर्षीय पुत्र साबिर अली के रूप में हुई। दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि साबिर अली अपने घर से स्कूल जा रहा था। इसी बीच रास्ते में दो बाडक सवार बदमाशों ने उसे घेर कर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उसके शरीर पर चार जगह चाकू के जख्म हो गए। वहीं इस घटना के बाद आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। मांझागढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी...1